उप्र में शनिवार को भी दंगे की कोशिश, शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा, गिरफ्तारियां हुई 229

उत्तर प्रदेश में आज फिर हिंसा भड़काने की कोशिश LIVE:प्रयागराज के कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा; भीड़ इकट्‌ठा होना शुरू

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की। प्रयागराज में भी भीड़ ने पत्थर बरसाए और आगजनी की। देर शाम हिंसा शांत हुई, लेकिन आज फिर प्रयागराज में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। कुछ शरारती लोगों ने यहां शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अंडा रख दिया। यह सूचना मिलते ही वहां भीड़ जुटना शुरू हो गई। शिवभक्तों में नाराजगी है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच रही है।

कानपुर में हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के करीबी बिल्डर इश्तियाक अहमद की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को प्रशासन ने ध्वस्त किया। यह कार्रवाई बेनाझाबर रोड पर बनी पर हुई।
अब तक सहारनपुर में 48, प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8, अंबेडकर नगर में 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आइए अब एक-एक कर जानते हैं कि किन 8 शहरों में हुआ बवाल…

1. प्रयागराज : जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ गलियों और छतों पर पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। RAF के साथ पूरे जिले की फोर्स बुला ली गई है। घटना करीब दो बजे नमाज के बाद हुई।

अटाला में मजीदिया इस्लामिया कॉलेज गेट के पास से पुलिस पर पथराव शुरू किया गया। पुलिस और RAF ने खदेड़ा तो भीड़ गलियों में घुस गई। फोर्स गली में गई तो छतों पर से महिलाओं और बच्चों भी पथराव शुरू कर दिया। इसमें RAF का एक जवान जख्मी हो गया। उपद्रवियों ने नूरुल्लाह रोड, अटाला सहित कई जगह आगजनी भी की।

प्रयागराज में मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पास जमकर पत्थरबाजी करने के साथ ही दंगाइयों ने PAC की वैन में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही इस पर काबू पा लिया।

2. सहारनपुर : अल्लाह-हू-अकबर के नारे के बाद पथराव

सहारनपुर की जामा मस्जिद में नमाज के बाद निकले नमाजियों ने अचानक से अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाना शुरू कर दिया। मस्जिद से नमाजी भीड़ के साथ घंटाघर पहुंचे। वहां कमिश्नर और DIG डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह मौजूद थे। नमाजियों ने एकदम पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने सहारनपुर से 20 और देवबंद से 16 लोगों को हिरासत में लिया है।

सहारनपुर में मस्जिद के बाहर निकलते ही नमाजियों ने जब नारेबाजी शुरू की, तो आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। इसके बाद यहां भी जमकर पथराव हुआ।
सहारनपुर में मस्जिद के बाहर निकलते ही नमाजियों ने जब नारेबाजी शुरू की, तो आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। इसके बाद यहां भी जमकर पथराव हुआ।

3. मुरादाबाद: लहराए नूपुर का सिर कलम करने के पोस्टर

मुरादाबाद में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई। जामा मस्जिद चौराहे पर उग्र भीड़ ने नूपुर शर्मा को फांसी दो के नारे लगाए। इस दौरान कुछ युवकों के हाथों में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने के पोस्टर भी नजर आए। इन पोस्टरों में नूपूर की तुलना आतंकवादी से की गई थी। भीड़ ने यहां उग्र प्रदर्शन करते हुए जमकर धार्मिक नारेबाजी भी की।​​​​​​ मुगलपुरा थाने में 10 लोगों को नामजद करते हुए अन्य 80 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने रात में इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरादाबाद में बवाल होने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग बच्चे गिरते-पड़ते वहां से भाग रहे हैं।
मुरादाबाद में बवाल होने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग बच्चे गिरते-पड़ते वहां से भाग रहे हैं।

4. अंबेडकरनगर : सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग

अंबेडकरनगर के टांडा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नारेबाजी लगातार जारी रही। बताया जा रहा, जुमे की नमाज के करीब 40 मिनट बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे।

ये फोटो अंबेडकरनगर के टांडा की है, यहां पर नमाज के बाद अचानक कुछ लोग उग्र प्रदर्शन करने लगे।

5. हाथरस : नारे लगाते हुए भीड़ उग्र होने लगी

हाथरस में जुमे की नवाज के बाद माहौल बिगाड़ने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम जमा हो गए। पुरदिल नगर में जमकर अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने बवाल कर रहे युवकों पर लाठी बरसाई। मौके पर DM और SP के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। धारा 144 लागू की गई।

ये फोटो हाथरस की है, यहां पर जुमे की नमाज के बाद अचानक से भीड़ सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगी।

6. जालौन : नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने को लेकर नारेबाजी हुई

जालौन में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और मुकदमा कराने को लेकर हंगामा किया गया। नमाज के बाद नमाजी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। फिर सड़क पर एक साथ निकलने लगे। प्रदर्शन देखते हुए ADG कानपुर जोन DM, SP के साथ मौके पर पहुंचे। उनको शांत कराया।

ये फोटो जालौन की है, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि नूपुर का सिर तन से अलग किया जाए, तब हम मानेंगे।

7. फिरोजाबाद : जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालने का प्रयास

फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालने का प्रयास किया। यह देखते ही वहां तैनात पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। मौके पर जिले भर के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने इस जुलूस को रोक लिया। नालबंद में 2:30 बजे जुमे की नमाज अदा की गई थी। उसके एक घंटे बाद जुलूस निकालने का प्रयास किया गया। लोगों ने जुलूस निकालने के दौरान झंडे भी लहराए।

ये फोटो फिरोजाबाद की है, जुलूस निकालने के दौरान मुसलमानों ने झंडे दिखाए।

8. अलीगढ़ :अकराबाद के एक गांव में नमाज के बाद नाबालिगों ने की नारेबाजी

अलीगढ़ में जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक गांव अकराबाद में नमाज के बाद जमकर नारेबाजी हुई। नमाज के बाद युवक और नाबालिग बच्चे हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बाहर आए और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए वह सड़क पर उतर आए। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही और तत्काल भीड़ को वहां से हटाया। नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सभी को वहां से खदेड़ दिया।

ये फोटो अकराबाद के गांव की है, जहां पर पोस्टर कुछ लोग सड़क पर निकले, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर सब भाग निकले।

Prayagraj Violence: बच्‍चों को आगे कर पुलिस पर बरसाए पत्‍थर, कौन है प्रयागराज हिंसा का मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप?

प्रयागराज में शुक्रवार को हुए पथराव में डीएम समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। एसएसपी अजय कुमार ने जावेद अहमद उर्फ पंप को इस हिंसा का मास्‍टरमाइंड करार दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्‍चों को आगे रखकर अधिकारियों पर पत्‍थर चलाए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्‍टर एक्‍ट समेत 29 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।
पैगम्बर मोहम्‍मद पर विवादित टिप्‍पणी (Prophet Row) के विरोध में शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में जमकर बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरी भीड़ ने अचानक पत्‍थर बरसाने शुरू कर दिए। पत्‍थर की चपेट में आकर जिलाााधिका और आईजी सहित कई अधिकारी घायल हो गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि एडीजी और कमिश्‍नर को भीड़ में घुसकर मोर्चा संभालना पड़ा। आरोपितो ने बच्‍चे आगे कर ‍पत्थरबाजी की । इस पूरे बवाल का मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप बताया जा रहा है। कथित सोशल एक्टिविस्ट जावेद के मोबाइल फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। हिंसा मामले में जावेद अहमद समेत 68 लोगों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दो थानों में 70 लोगों पर नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ गैंगस्‍टर और एनएसए समेत 29 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया है कि जावेद अहमद के अलावा और भी कई लोग हिंसा के मास्‍टरमाइंड हो सकते हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्‍थर फेंकने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्‍तेमाल किया। सभी आरोपितों पर गैंगस्‍टर और एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि शहर में सुनियोजित साजिश के तहत जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़काया गया। इससे पहले, प्रयागराज के अटाला इलाके में जहां हिंसा हुई थी, वहां बुलडोजर पहुंचे चुके हैं। प्रशासन की तरफ से घरों से दस्‍तावेज मांगे जा रहे हैं।

जावेद की बेटी भी हिंसा में शामिल

एसएसपी के मुताबिक, जावेद अहमद की बेटी का भी हिंसा मामले में हाथ है। वह दिल्‍ली में पढ़ती है। जरूरत पड़ी तो हम दिल्‍ली पुलिस से संपर्क करेंगे और एक पुलिस टीम दिल्‍ली भेजेंगे। बता दें कि मुुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए।

वामपंथी संगठन और पीएफआई हिंसा के पीछे: एडीजी

इससे पहले एडीजी प्रेमप्रकाश ने बताया था कि हिंसा और बवाल के पीछे वामपंथी संगठनों, पीएफआई, आइसा और सीएए व एनआरसी आंदोलन को सपोर्ट कर रहे लोगों का हाथ है। उनके मुताबिक गलियों से निकलकर पुलिस के जवानों पर गोरिल्ला वार किया जा रहा था। बच्चों को आगे करके पत्थरबाजी कराई जा रही थी, जिसके चलते पुलिस ने बड़े ही संयम से काम लिया और सिर्फ बड़े लोगों को ही डंडा फटकार कर भगाने का काम किया गया। शुक्रवार को हुई हिंसा के बीच एडीजी खुद लाठी लेकर भीड़ के बीच घुस गए थे। प्रयागराज में शनिवार को सुबह भी हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर रखी है। बाजार बंद दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *