जेडीएस का उत्तरांखड में भी भाजपा को समर्थन, मातृशक्ति के असल संरक्षक मोदी: दीप्ति

*देहरादून 30 मार्च। भाजपा ने प्रधानमंत्री  मोदी को जन जन का अभिभावक और मातृ शक्ति का असली संरक्षक बताया है । महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत ने कहा है कि, मोदी जी ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 30 प्रतिशत अधिकार दिया, साथ ही अपनी अधिकांश योजनाओं के केंद्र में उन्हे रखा है । कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़े विपक्ष कांग्रेस को राज्य की एक भी महिला लोकसभा चुनाव लायक नही लगी । साथ ही आरोप लगाया कि अब तो सरकार एवं समाज में ही नही अपनी पार्टी में भी कांग्रेसियों के घोटाले सामने आ रहे हैं।*

लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संचालित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमती रावत ने मोदी और धामी सरकार ने मातृ शक्ति के सशक्तिकरण एवं कल्याण कार्यों की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

*प्रधानमंत्री  मोदी जनता के अभिभावक एवं मातृ शक्ति के स्वाभाविक संरक्षक हैं ……….*

उन्होंने कहा कि, यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूचे देश के अभिभावक हैं लेकिन मातृशक्ति के सबसे बड़े संरक्षक के तौर कर उन्होंने अनगिनत ऐतिहासिक कार्य किए हैं । उन्होंने दशकों से लंबित, नारी शक्ति वंदन कानून बनाकर महिलाओं को सांसद एवं विधानसभाओं में 30%  अधिकार दिया, तीन तलाक का कानून पास करके हमारी अल्पसंख्यक बहनों के साथ सदियों से हो रहा अन्याय समाप्त किया । इसी तरह उनकी अधिकांश जनकल्याणकारी योजनाएं एवं निर्णय कहीं ना कहीं माता- बहनों को केंद्र में रखकर संचालित की जा रही है चाहे वह उज्ज्वला योजना में दिए जा रहे फ्री सिलेंडर हो, चाहे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन  हो, चाहे मुद्रा लोन या जनधन खाता खोलकर मातृशक्ति को सशक्त बनाना हो ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी भी लगातार मातृशक्ति के सशक्तिकरण को कदम उठा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना से राज्य के करीब पौने दो लाख गरीब परिवारों के साल में तीन सिलेंडर मुफ्त रिफिल किये जा रहे है। महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता को एक विशेष कोष गठित किया जाएगा, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दी जा रही है, महिलाओं को प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30 प्रतिशत या एक लाख रुपए का अनुदान , महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपए तक बिना ब्याज ऋण,लखपति दीदी योजना से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिकी में सुधार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1.25 लाख महिलाओं को आजीविका मिशन में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्रमुख हैं ।

*कांग्रेस महिला विरोधी, अपमान भी करती है और उम्मीदवारी लायक भी नहीं मानती है……*

इस दौरान श्रीमती दीप्ति ने महिलाओं को लेकर सोच एवं नीतियों पर जबरदस्त हमला करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह महिला विरोधी बताया। एक भी महिला को राज्य की पांच लोकसभा सीटों में टिकट नहीं देने पर उन्होंने कटाक्ष किया कि महिलाओं के नाम पर राज्य में भ्रम फैलाने की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने एक भी मातृशक्ति को टिकट देने लायक नहीं समझा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना राणावत को लेकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट को बेहद अपमानजनक, शर्मनाक बताया । उन्होंने कहा, कि कांग्रेस नेतृत्व का देवभूमि की एक भी महिला को उम्मीदवार के योग्य नहीं मानना और मातृ शक्ति पर अपमानजनक पोस्ट करने वाली अपनी महिला नेत्री पर कार्यवाही नही करना, कांग्रेस की महिलाओं के प्रति असली सोच को उजागर करता है । उन्होंने कहा, कि होना तो ये चाहिए थे कि तमाम साफ सफाई या पोस्ट से किनारा करने के बजाय, तत्काल उन्हे पार्टी से बर्खास्त किया जाता । उन्होंने हैरानी जताई कि मातृ शक्ति के मोल भाव की सोच रखने वालों पर श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक शब्द नही बोले । इतना ही नही,   लड़की हूं लड़ सकती हूं  का नारा देने वाली बहिन प्रियंका वाड्रा भी आलोचना करने की हिम्मत नही कर पाई हैं।

*सरकार, समाज ही नही, अपनी पार्टी में भ्रष्टाचार करते हैं कांग्रेसी……..*

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया में कांग्रेस नेत्रियों (प्रतिमा सिंह आदि) के लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि जिस कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी संचालन में ही घोटाला करने से बाज नहीं आते हों वे ईमानदारी का ढोल पीट रहे हैं। यह लोग भ्रष्टाचार में इस कदर डूब गए हैं कि सरकार और समाज ही नहीं , अपनी पार्टी को भी चूना लगाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट बताया है कि किस तरह कांग्रेस नेताओं ने अपने प्रदेश कार्यालय में साफ सफाई, रंगाई पुताई एवं अन्य आयोजनों में जमकर भ्रष्टाचार किया है।

*देवगौड़ा के निर्देश पर जनता दल सेक्यूलर ने दिया समर्थन…..*

इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में जनता दल सेक्यूलर उत्तराखंड ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की गई। जदसे प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री  एचडी देवगौड़ा ने निर्देशित किया है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए हम सबको भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में सहयोग करना है। इसी क्रम में हाई कमान के निर्देशानुसार उत्तराखंड इकाई चुनाव में भाजपा को अपना सहयोग व समर्थन देने की घोषणा करती है। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दास,विजय कुमार, राजेंद्र ईष्टवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश जोशी,सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक और श्रीमती सुनीता विद्यार्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *