कड़ी टक्कर में 2405 मतों से जीती बागेश्वर से भाजपा की पार्वती दास

बागेश्वर उपचुनाव में जीत पर बोलीं पार्वती दास- जन आशाओं पर उतरूंगी खरा,करूंगी चहुंमुखी विकास

बागेश्वर उपचुनाव में जीत दर्ज कर पार्वती दास विधायक बन गईं हैं.उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विधायक पद का प्रमाण पत्र भी दे दिया.वहीं,बागेश्वर उपचुनाव में जीत के बाद पार्वती दास ने कहा कि वो जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगी और चहुंमुखी विकास करेंगी।

बागेश्वर 08 सितंबर । उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को पटखनी दे दी है.पार्वती दास ने बसंत कुमार को 2405 मतों से हराकर जीत प्राप्त की.जीत के बाद पार्वती दास ने जनता का आभार जताया है.साथ ही बागेश्वर का चहुंमुखी विकास करने की बात कही है. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने पार्वती दास को विधायक पद का प्रमाण पत्र दिया.
पार्वती दास बनीं बागेश्वर की विधायक

याद रहे,बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हो गई थी.ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव हुए.जिसमें भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा तो कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार पर दांव खेला,लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा.
बागेश्वर उपचुनाव में 5 सितंबर को 55.88 प्रतिशत मतदान में 65,570 मतदाताओं ने अपने मत डाले थे.आज यानी 8 सितंबर को मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 वोट से हरा दिया.पार्वती दास को 33,247 और बसंत कुमार को 30,842 वोट मिले.जबकि,1257 वोट नोटा के खाते गये .इस उपचुनाव में दोनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.

पार्वती दास का बयान,जीत के बाद क्या बोलीं पार्वती दास?

वहीं, पार्वती दास ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास की ओर से बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों से जनता प्रभावित हुई. जनता ने विकास कार्यों को देख उन्हें जिताया है.वे भी बागेश्वर का चहुंमुखी विकास करेंगी. जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे वे पूरा करेंगी.’
भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि पार्वती दास की जीत ने प्रमाणित कर दिया है कि बागेश्वर की जनता भाजपा पर पूरी तरह से विश्वास करती है.यह जीत लोकसभा चुनाव को लेकर भी खास है.उधर,इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर वोट नोटा को गये.
उत्तराखंड क्रांति दल का बुरा हालः उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को लोगों ने नोटा से भी पीछे धकेल दिया.उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन देव को मात्र 857 वोट ही पड़े.वहीं,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 637 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भागवत कोहली को भी 268 वोट ही मिले.

वहीं, बागेश्वर से देहरादून और दिल्ली तक भाजपा कार्यालयों में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और जमकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा कायम है.बागेश्वर उपचुनाव में जीत यह दिखाती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी.
मुख्यमंत्री धामी बोले- ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि
बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन किया।

14 वें राउंड की मतगणना से भाजपा का हर्ष शुरू
14 वें राउंड की मतगणना अभी जारी थी कि भाजपाइयों ने उत्सव मनाना शुरू कर दिया। पार्वती दास के घर पर कार्यकर्ताओं को जमावड़ा लग गया ।

पोस्टल बैलेट में भाजपा को मिले 781 मत
पोस्टल बैलेट में भाजपा को 781 मत मिले। जबकि कांग्रेस को 697 मिले। इसके अलावा 19 मत उक्रांद को, 5 मत उपपा को, 11 मत सपा को और 25 मत नोटा को मिले।

13वां राउंड
13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े। कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 वोट मिले। जबकि उक्रांद के अर्जुन देव को 821, सपा के भगवती प्रसाद को 608, यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत मिले। जबकि 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।

12वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 29108
कांग्रेस बसंत कुमार 26751
उक्रांद अर्जुन देव 716
सपा भगवत प्रसाद 580
यूपीपी भागवत कोहली 248
नोटा 1125

11वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 27123
कांग्रेस बसंत कुमार 24864
उक्रांद अर्जुन देव 677
सपा भगवत प्रसाद 531
यूपीपी भागवत कोहली 236
नोटा 1060

भाजपा प्रत्याशी 2259 मत से आगे निकली

10वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 25094
कांग्रेस बसंत कुमार 630
उक्रांद अर्जुन देव 490
सपा भगवत प्रसाद 209
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 968

भाजपा प्रत्याशी 2041 मत से आगे

9वा राउंड
भाजपा पार्वती दास 23420
कांग्रेस बसंत कुमार 21159
उक्रांद अर्जुन देव 587
सपा भगवत प्रसाद 447
यूपीपी भागवत कोहली 191
नोटा 903

भाजपा 2261 मत से आगे निकली।

8वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
उक्रांद अर्जुन देव 520
सपा भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 805

भाजपा प्रत्याशी 2177 मत से आगे निकली।

7वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 18299
कांग्रेस बसंत कुमार 16757
उक्रांद अर्जुन देव 457
सपा भगवत प्रसाद 354
यूपीपी भागवत कोहली 148
नोटा 713

भाजपा प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 1542 मत से आगे निकली।

6वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
उक्र्जुरांद अर्जुन देव 358
सपा भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585

भाजपा 1700 मतों से आगे

5वां राउंड
भाजपा पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
उक्रांद अर्जुन देव 238
सपा भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490

भाजपा 1091 मतों से आगे

चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे
भाजपा पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
उक्रांद अर्जुन देव 256
सपा भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400

तीसरा राउंड: भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।

भाजपा पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
उक्रांद अर्जुन देव 172
सपा भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *