सद्भावना सम्मेलन: अरशद मदनी की हठधर्म हेकड़ी को शीशा दिखाया लोकेश मुनि ने

मौलाना अरशद मदनी बनाम आचार्य लोकेश मुनि: सद्भावना सम्मेलन में एजेंडे को दिखाया आईना

अल्लाह और ओम एक हैं. जब कोई नहीं था, न श्री राम थे, न ब्रह्मा थे और न शिव थे तो मनु ओम को पूजते थे. ओम कौन है? ओम ही अल्लाह है, जिन्हें आप ईश्वर कहते हैं. इस्लाम बाहर से आया हुआ मजहब है, यह कहना गलता है.

धार्मिक रीति-रिवाजों और मान्यताओं का टकराव सोशल मीडिया पर आम है. हर तरह के विचारों वाले लोगों को अपना-अपना एजेंडा चलाते देखा जाता है. लेकिन, जब ऐसा ही कुछ ‘सद्भावना सम्मेलन’ में हो, तब थोड़ा आश्चर्य होता है. खासतौर पर तब जबकि एक ओर बुजुर्ग मौलाना हों, और उनका प्रतिकार करने के लिए एक विख्यात जैन संत को खड़ा होना पड़े. दिल्ली के रामलीला मैदान में उस समय माहौल गरमा गया, जब सहारनपुर से मौलाना अरशद मदनी ने सद्भावना सम्मेलन के मंच का उपयोग मेलमिलाप के लिए करने के बजाय अपने धार्मिक मकसद के लिए करना शुरू कर दिया. वे कहते गए कि इस्लाम से ही बाकी के सभी धर्म हैं. जो कुछ हैं वो अल्लाह है, आदम है. उन्होंने अपने विचारों में अन्य विचारों की आलोचना तक कर डाली. इस एकतरफा बयानबाजी से क्षुब्ध जैन संत आचार्य लोकेश मुनि को जब मौका मिला, तो उन्होंने मौलाना मदनी को धो डाला. और फिर एक चैलेंज देने के बाद सभा छोड़कर चले गए.

जमीयत-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बयान

अल्लाह और ओम एक हैं. जब कोई नहीं था, न श्री राम थे, न ब्रह्मा थे और न शिव थे तो मनु ओम को पूजते थे. ओम कौन है? ओम ही अल्लाह है, जिन्हें आप ईश्वर कहते हैं. इस्लाम बाहर से आया हुआ मजहब है, यह कहना गलता है. दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई, भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है.

हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए, यह मुसलमानों का पहला वतन है…इसलिए घर वापसी और सारे मुसलमान भी हिंदू हैं, यह बयान जाहिल जैसा है. भारत जितना मोदी या भागवत का उतना ही मेरा है. ये धरती खुदा के सबसे पहले पैगंबर अब्दुल बशर सैदाला आलम की जमीन है, इसलिए इस्लाम को बाहरी कहना गलत है. उन्होंने कहा कि इस्लाम सबसे पुराना मजहब है.

झूठ का सर पैर भले ही न होता हो, लेकिन “झूठ का मौलाना मदनी” ज़रूर होता हैं। मैं इस पर खुले मंच से बहस की चुनौती देता हूँ। हिंदुओं जागो, नहीं तो यह कल कहेंगे सब कुछ हमारा था #Jago pic.twitter.com/yukscqxsIq

— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) February 12, 2023
Manu, Adam, Allah, Muslim, Jain sage, Manch, Shastrarth, Bayan, Bhake, Arsad Madani,
जमीयत-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान के बाद मचा बवाल

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि का जवाब

मैं अपनी आंखों के सामने अपने धर्म, संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. मदनी साहब के वक्तव्य से हम सहमत नहीं हैं. अगर जोड़ने की बात करनी तो करें, लेकिन जितनी भी कहानी उन्होंने सुनाई अल्लाह, मनु ये वो…उससे 4 गुना ज्यादा कहानी मैं सुना सकता हूं. मैं मदनी साहब को शास्त्रार्थ की चुनौती देता हूं.

आप दिल्ली आइए या फिर आप मुझे सहारनपुर बुलाएंगे तो मैं वहां भी शास्त्रार्थ के लिए मैं आऊंगा मदनी साहब ने जो बात कही है, मैं उससे कतई सहमत नहीं हूं. सारे धर्म के कोई भी संत इससे सहमत नहीं है. हम सिर्फ इस बात पर सहमत हैं कि सभी लोग आपस में मिलजुकर रहें, मोहब्बत से रहें. लेकिन जो भी कहानी सुनाई गई. ये सब फालतू बातें हैं. इस बात ने सद्भावना के सम्मेलन में पलीता लगा दिया.

मुझे अपनी शहादत मंजूर थी-जैन आचार्य लोकेशमैं अपनी आँखों के सामने अपने धर्म, संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता,इसलिए विरोध किया, शास्त्रार्थ की चुनौती दी। pic.twitter.com/hlIDx7l4vl

— Acharya Lokesh Muni (@Munilokesh) February 13, 2023
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अड़ाई टांग

सांसद शफीकुर्रहमान का कहना है कि ओम और अल्लाह दोनों अलग-अलग हैं, मदनी के इस तरह के बयान से आपस में विवाद पैदा होगा. मदनी का बयान ठीक नहीं है, मेरे मुताबिक मुस्लिम अल्लाह को मानते हैं और हिंदू ओम को.

#आचार्य लोकेश मुनि, #मौलाना अरशद मदनी, #मुस्लिम, Acharya Lokesh Muni, Maulana Arshad Madani, Man

 

लोकेन्द्र सिंह राजपूत @5745259062180641

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *