बॉबी पंवार की जमानत पर सुनवाई टली,50 बेरोजगारों पर मुकदमा

DEHRADUN POLICE FILED CASE OF VIOLATION OF SECTION 144 AGAINST FIFTY PEOPLE PROTESTING AT SHAHEED SMARAK DEHRADUN

Unemployed Youths Protest: पुलिस ने 50 युवाओं पर दर्ज किया मुकदमा, बॉबी पंवार की जमानत पर सुनवाई टली

देहरादून 13 फरवरी। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ युवाओं ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद युवा धरना खत्म करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोपी में चार नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले भर्ती परीक्षा में बॉबी पंवार की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर देहरादून में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे करीब 50 युवक-युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से चार लोगों के नामजद हैं और बाकी अज्ञात है. सभी पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है.
देहरादून में बीती 9 फरवरी को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं की जो आग भड़की थी, वो शांत होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के लाठीचार्ज और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत अन्य साथियों की रिहाई को लेकर बड़ी संख्या में युवा 9 फरवरी की रात से ही देहरादून में शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.

युवाओं का धरना खत्म करने को प्रशासन ने तहसील परिसर और शहीद स्मारक पर धारा 144 लागू कर रखी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी धरने पर युवाओं को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं. उपजिलाधिकारी सदर रविवार रात को शहीद स्मारक पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवाओं से बात की और उन्हें समझाते हुए वहां से हटने के लिए भी कहा था. लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ऐसे में जब पुलिस-प्रशासन के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में करीब 50 युवक-युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से चार नामजद है.बता दें कि बीती 9 फरवरी को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली की सीबीआई जांच और आगे की भर्ती परीक्षा को अभी रोकने संबंधित देहरादून के घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान वहां हालात इतने बिगड़ गए थे, कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभालने को लाठीचार्ज किया था.

पथराव और सड़कों पर बबाल कटाने के आरोप में पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 6 लोग शनिवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन बॉबी पवार और उसके सात साथियों को अभी तक जमानत नहीं मिली है. आज बॉबी पंवार और उसके सात साथियों की जमानत पर देहरादून की एसीजेएम प्रथम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. लेकिन पुलिस अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई. पुलिस ने रिपोर्ट के लिए दिन का समय मांगा है और कोर्ट ने एक दिन का समय दिया है. पुलिस अब कल 14 फरवरी को रिपोर्ट पेश करेगी.

कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया की जिला प्रशासन ने शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई है, लेकिन शहीद स्थल पर 50 से 60 युवा बैठकर जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके तहत पुलिस ने जसपाल, अंकित नेगी, अनिल सिंह और सुरेश सिंह सहित 50 से 60 युवाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *