मोदी पहुंचे केदारनगरी, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह केदारनाथ पहुंचें।

देहरादून /रूद्रप्रयाग05 नवंबर।

केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बाबा केदार का लेंगे आशीर्वाद; कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा केदार के दर पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेगें।

 

देहरादून 05 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंच गए हैं। वे केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री करीब साढ़े तीन घंटे यहां केदारनाथ में रहेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य महानुभावों ने स्वागत किया। केदारनाथ में भी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

केदारनाथ धाम में साढ़े तीन घंटे बिताएंगे प्रधानमंत्री मोदी, योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में अब तक हुए कार्य और भविष्य में होने वाले द्वितीय चरण के तहत कार्यों की डाक्यूमेंट्री से रूपरेखा भी देखी। हेलीपैड से प्रधानमंत्री मंदिर तक पैदल ही पहुंचे, हेलीपैड पर ऑल टेरिन वाइकल भी रखा गया था, लेकिन वह पैदल ही निकल पड़े। केदारनाथ में अभी तापमान 3 डिग्री सेंटीग्रेड। मौसम साफ आसपास पहाड़ियों में धूप। केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्री पहुंचे स्वागत को

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। एयरपोर्ट के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा कई विधायक और मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ में करेंगे बाबा केदार के दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई विधायक भी पहुंचे एयरपोर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, विधायक राजपुर खजानदास, विधायक हरबंस कपूर, विधायक उमेश शर्मा, विधायक विनोद चमोली, अनिल गोयल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम

सुबह 8 बजे बाबा केदार धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्रार्थना सुबह 8:35 बजे मोदी आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का करेंगे उद्घाटन, पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण। 9:40 बजे केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित। मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माण कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास।

कल मुख्य सचिव डॉक्टर एस एस संधू सहित अन्य अधिकारियों ने धाम में तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री दौरे के लिए केदारपुरी तैयार हो चुकी है। शासन, प्रशासन व विभागीय अधिकारी धाम पहुंच चुके हैं। आज 4 नवंबर को मुख्य सचिव व गढ़वाल आयुक्त द्वारा धाम का निरीक्षण किया गया। यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधक किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर है।

रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ मंदिर और ध्यान गुफा समेत गरुड़चट्टी तक पुलिस, पीएससी समेत अन्य सुरक्षा फोर्स के जवानों को मुस्तैद किया गया है। साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच भी पड़ावों व अन्य चिह्नित स्थानों पर जवान तैनात किए गए हैं। केदारनाथ में मंदिर मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 7.45 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच है।

इस दौरान यात्री, बाबा केदार के दर्शन नहीं कर सकेंगे। केदारघाटी से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का संचालन भी बंद रहेगा।

प्रधानमंत्री आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

प्रदेश के 35 शिवालयों के परिसरों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण होगा। पार्टी के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई हैै।
दिवाली पर भगवान केदारनाथ के मंदिर को 15 कुंतल गेंदे और अन्य फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। इसके लिए ऋषिकेश से 15 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुंचेंगे। शीतकाल के लिए धाम के कपाट बंद होने से ठीक एक दिन पहले केदारनाथ में प्रधानमंत्री लगभग 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग साढ़े तीन घंटे केदारनाथ में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी अगवानी करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

प्रोटोकाल मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत के अनुसार राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ केदारनाथ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है। केदार धाम पहुंचकर सबसे पहले प्रधानमंत्री बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आदि शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचेंगे।

यहां वह समाधि स्थल का लोकार्पण करने के साथ ही आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद वह यहां 250 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 70 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ने वाले 16 स्थानों में से किसी एक स्थान में मौजूद व्यक्तियों से सीधा संवाद भी कर सकते हैं। साथ ही देश के विभिन्न शिवालयों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्‍ता जलाभिषेक करेंगे। उत्तराखंड में भाजपा 35 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम से सभी ज्योतिर्लिंग, प्रदेश के शेष तीन धाम और शंकराचार्य के जन्मस्थान को भी जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री सुबह 11.15 बजे केदारनाथ से रवाना हो जाएंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार दोपहर से ही केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *