उत्तराखंड सरकार ने भी पैट्रोल पर की दो रूपए की कमी

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बड़ी घोषणा की है. उत्तराखंड सरकार ने भी आगे आते हुए पेट्रोल पर ₹2 प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है.

देहरादून 04 नवंबर: दीपावली पर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और ₹10 कम कर दी है. तो वहीं, धामी सरकार ने पेट्रोल के दाम में ₹2 की अतिरिक्त छूट दी है, जिसके बाद उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 सस्ता होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.उत्तराखंड में 2 रुपए और सस्ता होगा पेट्रोल.राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो एक दिन पहले जिस तरह से उपचुनाव के नतीजे सामने आए हैं, उसने मोदी सरकार को एक संकेत जरूर दे दिया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री ने तो आधिकारिक बयान में यह माना कि महंगाई की वजह से लोगों ने उनकी सरकार को वोट नहीं दिया. अब उत्तराखंड में अगले साल चुनाव हैं, ऐसे में धामी सरकार की भी चिंता बढ़ गई हैं. ऐसे में धामी सरकार ने भी अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए पेट्रोल में ₹2 घटाकर जनता को लुभाने की कोशिश की है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

एक्साइज ड्यूटी घटाने की खबर आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में ‘वोट की चोट’ से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया. याद करें-मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था. आज कच्चा तेल $82 बैरल है. 2014 के बराबर कीमत कब होगी ?

सुरजेवाला ने कहा है कि जब हमारी सरकार थी, तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹9.48/लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹3.56/लीटर था. अब जबकि मोदी सरकार है, तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी-₹32.90-5.00= ₹27.90/लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी- ₹31.80-₹10.00= ₹21.80/लीटर है. मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढ़ाया, वो सारा घटाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *