अमेजन की ‘मिर्जापुर’ वैब सीरिज पर यूपी व मुंबई पुलिस में भिडंत

Mirzapur Row: फरहान अख्तर के घर के बाहर मुंबई पुलिस और यूपी पुलिस में भिड़ंत, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
नियमों का उल्लंघन कर मिर्जापुर पुलिस खार इलाके में पहुंची और सीरिज मिर्जापुर को लेकर फरहान अख्तर से पूछताछ करने पहुंच गई. इसी को लेकर मुंबई पुलिस के साथ खूब नोकझोक हुई.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज पर दर्ज मामले की जांच करने पहुंची मिर्जापुर पुलिस की मुंबई पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई. यह पूरा मामला तब हुआ जब मिर्जापुर पुलिस अभिनेता फरहान अख्तर के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी.

दरअसल, नियमों के मुताबिक किसी दूसरे राज्य से आए हुए पुलिस को मुंबई में किसी भी केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस के नोडल ऑफिसर (क्राइम ब्रांच DCP) की इजाजत हासिल करनी होती है. मिर्जापुर पुलिस पिछले 2 दिनों से क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के दफ्तर के चक्कर लगा रही है लेकिन डीसीपी अकबर पठान के उपलब्ध नहीं होने से मिर्जापुर पुलिस को जांच की इजाजत नहीं मिल रही है।

गुरुवार सुबह भी मिर्जापुर पुलिस अंधेरी में स्थित क्राइम ब्रांच डीसीपी के दफ्तर पहुंची थी लेकिन मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला. इसके बाद मिर्जापुर पुलिस अंधेरी से निकलकर खार इलाके में पहुंची और फरहान अख्तर से पूछताछ करने पहुंच गई.

मुंबई पुलिस को तत्काल इसकी भनक लग गई और इसकी सूचना स्थानीय खार पुलिस स्टेशन को दी गई. खार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी फरहान अख्तर के घर पहुंचे और फरहान अख्तर के घर के दरवाजे पर यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मुंबई पुलिस के पुलिस कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए उचित इजाजत लेकर आएं और फिर पूछताछ करें. इस हंगामे और नोक झोंक के बाद मिर्जापुर पुलिस फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली.

बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद और यूपी में दर्ज हुए केस को लेकर मिर्जापुर, यूपी की पुलिस मुम्बई पहुची है. मिर्जापुर में एक अरविंद चतुर्वेदी नाम के शिकायतकर्ता ने FIR कराया है. यह मामला कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन में दर्ज है. 17 जनवरी को मामला दर्ज हुआ. मिर्जापुर की छवि, एक विशेष जाती को भावना भड़काने, ठेस पहुचाने का मामला दर्ज हुआ है.
गुरुवार सुबह एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मिर्जापुर पुलिस टीम के SHO बी.ए. चौरसिया ने बताया की ‘मिर्जापुर वेब सीरीज’ को लेकर के कोतवाली थाना में FIR दर्ज है. मुम्बई पुलिस से इजाजत लेने के लिए नोडल अधिकारी (DCP क्राइम ब्रांच) आए है। इजाजत मिलने के बाद जांच शुरू होगी. वेब सीरीज के रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर , भौमिक और अमेजन प्राइम के खिलाफ मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *