यूरोपियन मेडिकवर फर्टिलिटी अब बिजनौर में भी

यूरोप की अग्रणी फर्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब बिजनौर में देगी अपनी सुविधाएँ

निःसंतान दंपतियों को मिलेगा संतान-सुख पाने का अवसर
बिजनौर, 3, अप्रैल, 2022:यूरोप की अग्रणी फ़र्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब बिजनौर में भी निःसंतान दंपतियों के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रही है। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत सहित 13 देशों में उपस्थित है। बिजनौर में, मेडिकवर फर्टिलिटी, गायत्री नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्य करेगा जिस से न केवल बिजनौर बल्कि आसपास के स्थानों में भी निःसंतान दंपतियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ होगा।
मेडिकवर फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन श्री मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक- मेडिकवर फर्टिलिटी), डॉक्टर लवी संधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), डॉक्टर निखिल सिंह (प्रबंध निदेशक- गायत्री नर्सिंग होम) और डॉक्टर सोनल सिंह (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ- गायत्री नर्सिंग होम) की उपस्थिति में, गायत्री नर्सिंग होम`, सिविल लाइन्स, बिजनौर में 2, अप्रैल 2022, को किया गया।
गायत्री नर्सिंग होम बिजनौर का प्रमुख अस्पताल है। क्लिनिक बिजनौर में ही पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी परामर्श और परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। बिजनौर में संतान के इच्छुक माता-पिताओं की दिल्ली में भी मेडिकवर की विश्व स्तरीय तकनीक, उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और आईवीएफ प्रयोगशालाओं तक पहुंच होगी। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत में पहले से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में उपस्थित हैं।
श्री मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी) ने कहा कि भारत में 6 में से एक दम्पति अपनी प्रजनन आयु में प्रजनन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और यदि वे समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं, तो उनके लिए गर्भधारण करना बहुत आसान है। मेडिकवर इस क्षेत्र में प्रजनन क्षमता के बारे में पूरे भारत में जागरूकता लाने पर काम कर रहा है जिस से कि विश्वस्तरीय इलाज एवं सुविधाएँ केवल बड़े शहरों तक ही सीमित न रहें। जागरूकता लाने के लिए मेडिकवर विभिन्न इलाक़ों में समय समय पर निशुल्क परामर्श और जाँच के कैम्प भी आयोजित करेगा।
डॉक्टर लवी सिंधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), ने भी निसंतान दंपतियों को अनुकूलित उन्नत प्रजनन उपचार का विकल्प देने के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया। इसके अलावा, मरीजों को ब्याज मुक्त किश्तों में इलाज के खर्च का भुगतान करने का विकल्प भी मिल सकता है। 26 वर्षों से मेडिकवर फर्टिलिटी दंपतियों को संतान-सुख प्रदान करने में सक्षम रही है।
मेडिकवर फर्टिलिटी अपनी उच्च सफलता दर एवं पारदर्शिता के लिए जाना जाता है और इसी कारण से दुनिया भर में हर 3 घंटे में एक मेडिकवर शिशु का जन्म होता है।
मेडिकवर फर्टिलिटी के अत्यधिक कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ फर्टिलिटी परामर्श के लिए :
वेबसाइट: https://www.medicoverfertility.in पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *