मेयर गामा ने भरे स्मार्ट सिटी और दून पब्लिक लाइब्रेरी निर्माण सामग्री के सैम्पल

*मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने किया परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी एवं दून लाइब्रेरी निर्माण का अचानक निरीक्षण*

*निर्माणाधीन कामों की गुणवत्ता में शंका पर मौके पर ही भरा सैंपल*

*परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन कार्यों के प्रति जवाबदेह ठेकेदार जल्द होगा ब्लैक लिस्टेड*

देहरादून 27 अक्टूबर। आज सुबह मेयर सुनील उनियाल गामा ने परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित ठेकेदार के कर्मचारियों से निर्माण संबंधी कुछ प्रश्न पूछे जिस पर शंका उत्पन्न होने पर मौके पर ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने निर्माण सामग्री का सैंपल अपने पास लेकर उसकी टेस्टिंग करवाने के लिए भेजा।‌ शुरू से ही ठेकेदारों ने स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर हीला हवाली बरती है, जिसके नतीजे में सरकार ने एक कंपनी को भी ब्लैक लिस्ट किया है, उसके बावजूद भी ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं और निम्न क्वालिटी की सामग्री से निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने गंभीर रुख अपनाते हुए कड़ी आपत्ति जताई और बताया कि आगामी 3 नवंबर को स्मार्ट सिटी की बैठक में परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन कार्यों के प्रति जवाबदेह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।‌ मौके पर ही मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए केवल उच्च कोटि के निर्माण संबंधी सामग्रियों को ही प्रयोग में लाए जाने हेतु कहा और उन्होंने कहा कि ऐसा ठेकेदार के द्वारा ना करने पर अधिकारियों पर भी इसकी गाज गिरनी तय है।

इसके पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लेकर लगभग तैयार हो चुकी दून लाइब्रेरी पहुंचे और वहां पर विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नवंबर माह में दून स्मार्ट लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट लाइब्रेरी बनने से नगर के विभिन्न छात्र छात्राओं को प्रतियोगिताएं परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ टेक्नोलॉजी के इस युग में छात्र छात्राओं को टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से भी सारी जानकारियां प्रदान की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *