लव जिहाद: दुबई के सपने दिखा रज्जू हसन ने दो छात्राओं का किया धर्म परिवर्तन,लाखों की ठगी भी

उप्र: प्रेमजाल में फंसाकर रेप करता था युवक, धर्म पर‍िवर्तन और पैसा ऐंठने का भी आरोप
सौरभ पांडे
पीलीभीत ,29 जून 2021, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लव जेहाद, रेप और धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं जिसमें हिंदू लड़कियों को प्रेम-जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और उनके साथ रेप करके युवक पैसे और जेवरात मांगता था. इस काम में उसका पूरा परिवार साथ देता था. पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपित और आरोपित के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराये गए हैं।

बड़े-बड़े सपने दिखाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता… फिर कराता था धर्म परिवर्तन

पीलीभीत एक छात्रा को शादी कर दुबई ले जाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस कार्रवाई के दौरान छात्रा से ठगे गए जेवरात अवैध रूप से खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार किया गया है।

हाइलाइट्स:
आरोपित पहले लड़कियों के बारे में पूरा पता कर लेता था, फिर प्रेमजाल में फंसाता था
एक अन्य छात्रा ने भी आरोपित के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है
पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है
पीलीभीत में दुबई ले जाकर लग्जरी जिंदगी का ख्वाब दिखाकर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने ठगी के पैसों से खरीदी गई कार भी की कब्जे में ले ली है।

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है, उसे पूरनपुर के ही रहने वाले रज्जू हुसैन नाम के मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी कर दुबई ले जाने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया। दुबई में मकान बनवाने के नाम पर घर में रखे जेवरात और नकदी भी हड़प ली। जब पूरे मामले पर महिला को जानकारी लगी तो बेटी से पूछताछ करने पर छात्रा ने बताया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब आरोपित से शादी कर छात्रा दुबई जाएगी।

मामले पर जानकारी होने के बाद पीड़ित महिला ने बेटी के धर्म परिवर्तन के पूरे मामले में शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा था। पुलिस अधीक्षक से मिले दिशा-निर्देश के आधार पर पूरनपुर थाना पुलिस ने आरोपित समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित रज्जू हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पीड़ित महिला की बेटी से लिए गए लाखों के जेवरात को अभियुक्त से खरीदने वाला सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि युवती का माइंडवॉश करके धर्मांतरण (Hindu Girl Conversion) करा दिया गया। युवती की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धारा 420 व विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निकाह करके दुबई में मौज की जिंदगी बिताने का दिखाया सपना

पूरा मामला कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र का है। यहा की रहने वाले महिला का आरोप है कि साल 2016-17 में उसकी पुत्री सेंट जोसफ स्कूल पूरनपुर में पढ़ती थी। पढ़ाई के दौरान उनकी बेटी की जान-पहचान मोहल्ला साहूकारा के रज्जु हसन से हो गई। रज्जु हसन रोज उसका पीछा करते-करते स्कूल जाता था। इस दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ गई। रज्जु हसन ने उनकी बेटे से कहा कि तुमसे निकाह करके तुम्हें दुबाई लेकर चलूंगा और वहां मौज की जिंदगी जिएंगे।

महिला का आरोप- लव जिहाद का गिरोह चलाता है रज्जु हसन

पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी रज्जु हसन के के दिए गए प्रलोभन में आ गई और पूरी तरह से गुमराह हो गई। धीर-धीरे रज्जू हसन ने उनकी बेटी का माइंडवॉश करके घर से पैसे व जेवर लाने को कहा। उनकी बेटी ने घर वालों को बिना बताए घर पर रखे जेवर लगभग 40 तोला सोना व ढाई किलो चांदी लगभग 2,00,000 रूपये कई बार में रज्जु को दे दिया। जेवर व रुपया रज्जू हसन ने अपने दोस्त शाहिद उर्फ छोटा, अपने सगे भाई साकिर, शाहिद, नाजिम व सगी बहन को कई बार में उसकी गैर मौजूदगी में घर भेजकर मंगाये थे। 15 दिन पूर्व जब जेवर गायब देखा तो बेटी से जानकारी की तो बेटी ने बताया कि जेवर एवं दो लाख रुपये मैने रज्जू हसन को दे दिये है, वो दुबई में रहने की तैयारी कर रहा है।

महिला का आरोप है कि जानकारी होने पर आरोपितों से जेवर और पैसे वापस करने को कहा तो आरोपित जान से मारकर पुत्री को जबरदस्ती उठाकर ले जाने धमकी देने लगे। महिला ने अपनी बेटी को भी समझाना चाहा तो उसने कहा कि रज्जू हसन ने मेरा धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बना दिया है। अब मैं उसी के साथ दुबई में जाकर रहूंगी। महिला का आरोप है कि उनकी बेटी रज्जू हसन के गिरोह के झांसे में आ चुकी है। रज्जू हसन का लव जिहाद का एक सक्रीय गिरोह है, जिसका समाज में भय व्याप्त है। महिला ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपित उसके परिवार वालों को जान से मारकर कभी भी उनकी बेटी को उठाकर ले जा सकते हैं।

ठगी के पैसों से खरीदी गई स्कॉर्पियो बरामद

पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से स्कॉर्पियो भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने लग्जरी लाइफ जीने के लिए छात्रा से घर में रखी ज्वेलरी और नकदी ली थी जिसके जरिए आरोपित मुस्लिम युवक रज्जू हुसैन ने स्कॉर्पियो कार खरीदी थी।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूला गुनाह

आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूल में पढ़ रही लड़कियों को निशाना बनाता था। मोटरसाइकिल से घूम फिर कर पहले यह देखा जाता था कि कौन सी लड़की के घर की रहने वाली है, परिवार की आर्थिक स्थिति और बैकग्राउंड का पता लगाया जाता था जिसके बाद छात्राओं को बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में ले लेते थे और होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण का वीडियो बनाया जाता था जिसके बाद मजबूरी के कारण आरोपित जैसा कहते थे वैसे लड़कियां करती थीं। आरोपित का कहना है कि शारीरिक शोषण के बाद वह लड़कियों को निकाह कर दुबई ले जाने के सपने दिखाता और घर में रखे जेवर पैसा समेत सब चीजें शानो शौकत के लिए आर्थिक मजबूती बताकर हड़प लेता था।

आरोपित पर दर्ज कराया गया है रेप का मुकदमा

धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद पूरनपुर की ही रहने वाली एक और छात्रा ने आरोपित रज्जू के विरुद्ध रेप करने और गाली-गलौज समेत जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला दर्ज कराया है।

अन्य अभियुक्त जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया कि पुलिस घटनाक्रम के खुलासे में लगी हुई है, मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है, अन्य अभियुक्त भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे

ताज्जुब की बात यह है क‍ि जैसे ही इस युवक पर मुकदमा लिखा गया, चर्चा शहर में फैली गई और एक पीड़िता और थाने आ गई, इस पीड़िता ने भी इसी युवक पर रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.

पीड़िता लड़की और दूसरी पीड़िता लड़की की मां की मानें तो युवक लड़कियों को दुबई से सपने दिखाकर प्रेमजाल में फांसता था. धर्म परिवर्तन और लव जेहाद व रेप से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस लगातार आरोपित और उसके परिवार की तलाश में जुट गई.
कार्यवाही करते हुए पुलिस लड़के के घर से गाड़ी उठा लाई है. ये गाड़ी इन्हीं लड़कियों के पैसे की है. फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश द‍िन-रात कर रही है.
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने बताया क‍ि एक लकड़ी के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है एफआईआर दोनों मामलों की है. पुलिस रात-दिन दबिश दे रही है. वहीं ये भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं कोई गैंग तो नहीं है जो ये काम बड़े स्तर पर कर रहा हो. पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सक्रीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *