लव जिहाद: आठ साल की उम्र से बहका रखा था,शादी भी तुड़वाई शादाब सिद्दीकी ने

भिंड में हिंदू संगठनों का हंगामा:फूप थाना पहुंचे युवक-युवती, TI की समझाइश के बाद दोनों परिजनों के साथ लौटे, पांच घंटे तक चला आंदोलन

फूप थाने पर मौजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता।

भिंड 23 अक्तूबर। भिंड के फूप थाना क्षेत्र में अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के प्रेम प्रसंग का मामला आया। यह मामला पुलिस के लिए पैंचीदा उस समय हो गया। जब हिंदू सेना, बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया। लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया। इस मामले में महिला डीएसपी पूनम थापा ने रात दो बजे तक लड़की की काउंसिलिंग की। तब लड़की ने बताया कि- मैडम, मुझे पता है कि शादी के बाद मुझे धर्म परिवर्तन करना होगा। मैंने, यूट्यूब पर धर्म परिवर्तन के वीडियो देखे हैं। मैं बहुत प्यार करती हूं। पुलिस की समझाइश के बाद युवती अपने माता-पिता के साथ चली गई।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कस्बे में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को पड़ोसी युवक शादाब सिद्दिकी के साथ प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। युवती अगस्त महीने में 18 साल की हुई है। युवती, बालिग होते ही परिजनों ने समाज में योग्य लड़का देख उसकी शादी पक्की कर दी। जब प्रेमी युवक शादाब सिद्दिकी को पता चला तो उसने सगाई तुड़वा दी। इस बात की जानकारी लगते ही युवती के परिजनों ने उसे मामा के घर फूप भेज दिया। शुक्रवार की शाम को युवती ने युवक को फोन करके बुलाया और उसके साथ भागने की प्लानिंग कर ली।

इससे पहले युवती ने मामा-मामी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को घर के अंदर बंद किया और प्रेमी युवक के साथ भाग खड़ी हुई। घर के अंदर कैद मामा के परिजनों ने मोहल्लावासियों को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मोहल्लावासियों ने युवक और युवती को घेर लिया। स्वयं को असुरक्षित महसूस कर दोनों सीधे थाने जा पहुंचे। यहां उन्होंने बालिग होने की बात बताते हुए शादी करने की बात कही। दोनों के पीछे बजरंग दल, हिंदू सेना और करणी सेना के कार्यकर्ता भी पहुंच गए।

5 घंटे चला हंगामा

बजरंग दल,करणी सेना और हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने हिंदू लड़की व मुस्लिम लड़का को लेकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद लव जिहाद का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि 18 साल की लड़की से मुसलमान लड़के के 12 साल से संबंध हैं तो यह तो पोक्सो का भी मामला बनता है। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए करीब 5 घंटे तक हंगामा किया। हंगामा को देख पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर आ गए। डीएसपी पूनम थापा भी मौके पर पहुंच गई। लड़की के परिजनों को मोहम्मदाबाद से बुलाए गए। इसके बाद लड़की की काउंसिलिंग डीएसपी थापा ने की।

लड़की बोली- मैंने अपना मुसलमानी नाम सोच रखा है

डीएसपी थापा का कहना है कि जब लड़की की काउंसिलिंग की गई तो लड़की कहना था कि मेडम, मुझे पता है कि शादी के बाद क्या कैसे होता है? मैंने यूट्यूब पर मुसलमान से शादी के बाद धर्म परिवर्तन के वीडियो भी देखे है। मैंने अपने लिए एक नाम भी सोच रखा है। मैं शादाब से बहुत प्यार करती हूं। मुझे उसकी साथ छोड़ दो। इसके साथ ही लड़के की काउंसिलिंग की गई तो लड़का तैयार हो गया। इसके बाद लड़की भी अपने परिवार के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *