हल्द्वानी:हमले में SDM,SP समेत 100 घायल,कर्फ्यू,देखते ही गोली मारने के आदेश

हल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर दंगा,थाने पर पथराव व आगजनी,एसडीएम,एसपी,मीडियापर्सन्स समेत 100 घायल,CM धामी की आपात बैठक; कर्फ्यू,दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने गई टीम पर हमला हो गया। देखते ही देखते फायरिंग आगजनी और पथराव होने लगा। घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी की जा रही है।

हल्द्वानी 08 फरवरी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल तोड़ने गई नगर निगम टीम पर हमला हो गया। देखते ही देखते फायरिंग,आगजनी और पथराव होने लगा। इस घटना में परगनाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई। स्थिति को काबू में करने के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने बुलाई आपात बैठक
मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ स्थिति की समीक्षा की। शासन ने लोगों से किसी के बहकावे में आकर हिंसा में शामिल होने से सावधान करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। अराजक तत्वों से कठोरता से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा शासन के निर्देश पर दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।
हल्द्वानी में लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद, सीएम धामी ने बताया कैसे भड़की हिंसा
हल्द्वानी आगजनी के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इसी बीच,जिले में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश दिए हैं.इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा…
हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुला मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. इसी बीच,  डीएम ने हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अधिकारियों के मदरसा ध्वस्त किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. अधिकारियों के मुताबिक, नगर निगम अधिकारियों द्वारा मदरसा ध्वस्त किए जाने के बाद हल्द्वानी में हिंसा भड़की .

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि‘मदरसे में तोड़फोड़ को लेकर हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाया गया. प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी,तभी अराजक तत्वों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया.अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

घटना पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा, ‘आज शाम 4 बजे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कोर्ट के आदेशानुसार, बनभूलपुरा में सरकारी जमीन  से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में टीम पर पथराव कर आगजनी की. आनन-फानन डीआईजी घटनास्थल पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. केंद्र से भी अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है. मुख्यमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.’

नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल भूमि में बने अवैध मदरसा व नमाजस्थल तोड़ने पहुंची तो साथ में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी था लेकिन जैसे बुलडोजर सक्रिय होते ही चौतरफा पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। जहां-तहां पुलिस से लेकर मीडियाकर्मियों तक के वाहन जलाए गए। फिर अलग-अलग जगहों पर पथराव होने लगा।
Stone Pelting On The Police Team That Went To Break Encroachment In Banbhulpura Haldwani बनभूलपुरा बवाल की तस्वीरें, चारों तरफ बिखरे पड़े ईंट-पत्थर, लहूलुहान पुलिसकर्मी

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। इस दौरान उग्र भीड़ ने टीम पर जमकर पथराव भी किया,जिस पर टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।
भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
कार्रवाई के समय थाना बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस थी। नगरायुक्त पंकज उपाध्याय के अनुसार मलिक का बगीचा सरकारी जमीन में अवैध मदरसा एवं नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है। तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, अवैध मदरसा एवं नमाज स्थल सील था और आज ध्वस्त कर दिया गया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने को पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हिंसा में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हैं। घायल उपचार को अस्पताल ले जाये गये हैं।

पुलिस के साथ-साथ पत्रकारों पर भी पथराव
हल्द्वानी में कार्रवाई में स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ पत्रकारों पर भी पथराव किया। तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा भी हैं। पथराव में 50 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। कार्रवाई के दौरान हालात संभालने को पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
पथराव की सूचना पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे। अंधेरा होने से पहले ही हल्द्वानी का बाजार लगभग बंद हो गया था।  प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी। इससे 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और फोर्स बुलाई  गई। बनभूलपुरा में  शाम 4 बजे पुलिस फोर्स के पहुंचने से पहले ही बनभूलपुरा की दुकानें बंद हो गई थी। बवाल की सूचना पर शाम साढ़े 4 बजे ताज चौराहे से लगे मीरा मार्ग,रेलवे बाजार,नया बाजार लाइन की दुकानें बंद होने लगी।
यह देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानों में मौजूद ग्राहकों को दुकानदार वापस भेज सामान अंदर समेटने लगे। शाम साढ़े 5 बजे तक पटेल चौक,सदर बाजार, लोहार लाइन,सब्जी मंडी,बर्तन बाजार सहित अन्य बाजारों की दुकानें भी बंद हो गई। दूसरी ओर मंगल पड़ाव क्षेत्र में भी बवाल की सूचना पर अधिकतर दुकानें बंद हो गई थी। उग्र भीड़ की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से झड़प में लोगों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पथराव किया। जेसीबी मशीन पर भी पथराव हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए।

बता दें कि, कई दिनों से प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम टीम सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवन और धार्मिक स्थल ध्वस्त कर रही है। आज भी प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में पहुंची। यहां अवैध बनी मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चला। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।

हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद और मदरसा संचालकों को नोटिस भेजा था,नोटिस पर भी उन्होंने मस्जिद और मदरसे से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए,तब ध्वस्तीकरण हुआ ।

100 से अधिक लोग हुए घायल

गांधी नगर क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी उग्र भीड़ में फंस गई। तब स्थानीय एक युवक ने उसे अपने घर में सुरक्षा दी। भीड़ बनभूलपुरा थाने की तरफ पहुंच गई। थाने के बाहर खडे वाहन फूंक वहां भी पथराव शुरू कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इस घटना में प्रशासनिक,पुलिस अधिकारी मीडिया समेत 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार को बेस अस्पताल व डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *