गौशाला की जमीन पर बनाई धर्म सिंह सैनी की मार्केट पर चलेगा बुल्डोजर

पूर्व मंत्री ने गोशाला की जमीन पर बनवा दी मार्केट: डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की अवैध संपत्ति की जांच शुरू, चुनाव से पहले भाजपा छोड़ी थी

सहारनपुर 21 अप्रैल। पहली योगी सरकार में आयुष मंत्री रहे डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने के बाद मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई। सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव हारने के बाद डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है।

आरोप है कि सुल्तानपुर की नकुड़ विधानसभा में पशु चिकित्सालय की इमारत तोड़कर गोशाला बनाने का प्रस्ताव 2019 में भेजा था। हालांकि, यहां 2020 में ही अवैध मार्केट तैयार हो गई। कागजों पर ये गड़बड़ी पकड़ने के बाद अब नगर पंचायत उसे तोड़ने की तैयारी कर रहा है। आयुष मंत्री रहते हुए डॉक्टर धर्म सिंह की संपत्तियों की जांच शुरू हो चुकी है।

मंत्री रहते हुए बनवाई थी मार्केट

यहीं वो मार्केट है, जिसको तोड़ने के लिए नोटिस जारी हुआ है।

नकुड़ विधानसभा के चिलकाना के सुल्तानपुर में सरकारी भूमि पर पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर गोशाला बनाने का प्रस्ताव रखा था। कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना में ये प्रयास किया जा रहा था। गोशाला बनाने को 1.65 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया था। जिलाधिकारी ने 29 जुलाई 2020 को इसकी सिफारिश की थी।

हालांकि, डॉक्टर सैनी ने तत्कालीन नगर पंचायत के EO से सेटिंग कर मार्केट बनाने की अनुमति ले ली। इसके बाद यहां गोशाला कैसे बनती । इस सरकारी जमीन पर डॉक्टर सैनी का मार्केट तैयार हुआ। सरकारी भूमियों के सत्यापन में ये गड़बड़ी पकड़ में आई। इसकी रिपोर्ट प्रशासन स्तर पर तैयार होने के बाद नगर पंचायत को भेजी गई है।

मंत्री से लेकर अधिकारी जांच के घेरे में

पूर्व मंत्री की सिफारिश।

चिलकाना के प्रमोद कुमार ने 7 अप्रैल 2022 को मंडलायुक्त लोकेश एम. को पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, तत्कालीन SDM सदर अनिल कुमार सिंह, ADM श्याम बहादुर सिंह, EO नगर पंचायत जितेंद्र राणा को पार्टी बनाते हुए शिकायत की थी। इसमें अधिकारियों सहित भू-माफिया का नाम शामिल था। प्रमोद की शिकायत योगी के यहां पहुंच गई है। इस पर एक्शन होने की उम्मीद है। मार्केट को लेकर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का नोटिस भी दे दिया है।

ईओ ने दी थी मार्केट बनाने की अनुमति

प्रमोद का आरोप है कि गोशाला की जमीन पर अवैध रूप से मार्केट बनाई गई है।उनका कहना है कि तत्कालीन नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता जितेंद्र राणा ने मार्केट बनाने की अनुमति दी थी। वह गोशाला की भूमि पर मार्केट बनाने में अधिकारियों की भूमिका बताते है। वहीं पूर्व मंत्री का दबाव भी था। पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से हमने इस बारे में बात करनी चाही। उनकी पीए ने फोन उठाया। मामला बताने पर मंत्री ने बात करने से मना कर दिया।

उन कागजात को भी पढ़िए, जिनके जरिए जमीन से लेकर बजट स्वीकृत हुआ..

क्या कहते हैं मंडलायुक्त

इस पूरे मामले में मंडलायुक्त लोकेश एम. का कहना है कि इसकी जांच जिला अधिकारी को सौंपी गई थी। उन्होंने एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी से जांच कराई है। उनकी जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए हैं। जल्द ही इसे ढाहने की कार्रवाई होगी।

पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की सफाई

हमने चार साल पहले जमीन का बैनामा कराया था। नगर पंचायत में नक्शा पास करा कर दुकानें बनाई थीं, जिसमें हमारा कार्यालय है। प्रशासन से जो नोटिस की बात की जा रही है, वह अभी हमें नहीं मिला है। जमीन यदि पशु चिकित्सालय की है, तो बैनामा कराने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नगर पंचायत के अधिकारियों ने नक्शा क्यों पास किया, इसकी भी जांच होनी चाहिए। यदि जांच में जमीन गौशाला की निकलती है, तो स्वयं ही दुकानों को तुड़वा देंगे।

पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को मिला प्रशासन से नोटिस

परगनाधिकारी केेंद्रीय ने बताया कि यह चिलकाना में पूर्व में सड़क नंबर था, उसकी पैमाइश की गई. सड़क के नंबर में जिन लोगों का इंवॉल्वमेंट पाया गया, उन लोगों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के क्रम में यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपना पक्ष रखा जाता है तो…

सहारनपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देश पर सुल्तानपुर चिलकाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी समेत 12 दुकानदारों को एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था. कस्बा चिलकाना में बस स्टैंड के पास पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बनाने को लेकर नोटिस दिए गए थे.

लगा था यह आरोप

इन दुकानों में दो दुकानें पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी के नाम पर भी हैं. चिलकाना निवासी प्रमोद कुमार ने 7 अप्रैल को मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि चिलकाना कस्बे में बस स्टैंड के पास खसरा नंबर 293 में पशु चिकित्सालय बना हुआ था. इसे तोड़कर कुछ लोगों ने वहां पर दुकानें बना ली हैं, जबकि मार्केट बनाने वालों के पास खसरा नंबर 295 का बैनामा है.

पक्ष सुनने के बाद होगी कार्रवाई

परगनाधिकारी केेंद्रीय ने बताया कि यह चिलकाना में पूर्व में सड़क नंबर था, उसकी पैमाइश की गई. सड़क के नंबर में जिन लोगों का इंवॉल्वमेंट पाया गया, उन लोगों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के क्रम में यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपना पक्ष रखा जाता है, उसकी सुनवाई के दौरान आपत्ति दी जाती है तो उसके निस्तारण के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. 24 दुकानों को नोटिस जारी किया गया है, जो 12 लोगों के स्वामित्व में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *