हर की पैड़ी से उड़ा ले गया 3 साल की बच्ची, CCTV से तलाश

तीन वर्षीय अबोध को हर की पौड़ी से उठा ले गया अनजान,माता-पिता बेहाल,CCTV फुटेज से तलाश जारी
हरिद्वार मुंडन कराने आए परिवार पर तब पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी बच्ची नाई घाट हर‍ की पौड़ी से लापता हो गई. परिजन बदहवास होकर बच्ची तलाशते रहे. पुलिस छानबीन में पता चला है कि बच्ची को गोद में लेकर अनजान बाहर चला गया है.

हरिद्वार ,04 अप्रैल 2024,हरिद्वार स्थ‍ित हर की पौड़ी से तीन साल की बच्ची संद‍िग्ध परिस्थ‍ितियों में लापता हो गई.पुलिस के अनुसार यह बच्ची 30 मार्च की सुबह साढ़े नौ बजे से लापता है. बच्ची का परिवार अपने बेटे का मुंडन कराने मुरादाबाद से हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचा था. फिलहाल पुलिस को आसपास से जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, उसमें एक संद‍िग्ध व्यक्त‍ि बच्ची को कंधे में बैठाकर ले जा रहा है. पुलिस संद‍िग्ध की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक परिवार 29 मार्च को मुरादाबाद से हरिद्वार पहुंचा था. यहां 30 मार्च की सुबह बच्ची का प‍िता महेंद्र अपने पांच बच्चों को लेकर नाईघाट पहुंचा था.यहां मुंडन के दौरान अचानक दूसरे नंबर की तीन साल की बच्ची ज्योति लापता हो गई. माता-पिता उसे काफी देर तक खोजते रहे,लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चल सका.बच्ची के लापता होने से परेशान माता-पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में संपर्क किया.सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्ची खोजना शुरू किया ।

Three year old girl from Sambhal missing from Har Ki Pauri CCTV footage surfaced

हरकी पैड़ी क्षेत्र में परिजनों के साथ आई एक तीन साल की मासूम बच्ची गायब हो गई। सीसीटीवी में मासूम का अपहरण कर ले जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हो गया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश में एलआईयू और पुलिस की टीमें जुट गई हैं।
पुलिस के अनुसार, मंडी थाना संभल, जिला संभल निवासी महेंद्र (पुत्र यादराम) अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे। उनके साथ में तीन वर्षीय पुत्री ज्योति उर्फ किरन भी थी। बुधवार को नाई घाट के पास स्नान करते समय ज्योति अचानक गायब हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पिता महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

एलआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपित की तलाश में जुटी हैं। एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी डेरा डाले है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि टीमें जांच में जुटी हैं। जल्द बच्ची ढूंढ आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि बच्ची नाई घाट से पहले अकेले करीब 500 मीटर जाती है.वहां संद‍िग्ध व्यक्त‍ि ने उसे उठाया और लेकर चला गया.उसकी फुटेज पुलिस को पास के मुजफ्फर नगर जिले के बस स्टेशन से भी मिली है. बच्ची के पिता मजदूर और मां गृहणी है.परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का मुंडन कराने को ही हरिद्वार पहुंचा था.यहां से बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार बुरी तरह परेशान है.

वहीं बच्ची को फुटेज में अनजान की गोद में देख माता-पिता का और भी बुरा हाल है. वो जगह-जगह फुटेज दिखा बच्ची तलाश रहे हैं.  पुलिस ने संद‍िग्ध व्यक्त‍ि की ढूंढ को देश भर में अपना नेटवर्क सक्र‍िय किया है.

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा संद‍िग्ध
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को कभी गोद में तो कभी कंधे पर बैठाकर ले जा रहा संद‍िग्ध व्यक्त‍ि का चेहरा साफ दिख रहा है.संद‍िग्ध ने पहले बच्ची अपनी गोद में उठाई और फिर थोड़ी देर बाद उसे कंधे में बैठाकर ले गया.

पुलिस ने घोष‍ित किया इनाम
हरिद्वार पुलिस कोतवाली नगर थाने में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने बच्ची या उक्त व्यक्त‍ि के बारे में सूचित करने वाले को उच‍ित इनाम की घोषणा भी की है.बच्ची की उम्र तीन साल और रंग गेहुआ है.  कद करीब दो फुट और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है. बच्ची ने नीले गुलाबी रंग की टी-शर्ट और गुलाबी रंग का पैजामा पहना हुआ है.

इन नंबरों पर दें सूचना
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ह‍रिद्वार- 9411112827
संजीव चौहान, उप निरीक्षक- 7037349457
कंट्रोल रूम- 9411112973

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *