ईसाई बनने को दिया लालच,पांच बंदी

धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने पर पांच लोग गिरफ्तार
शाहजहांपुर। प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे पांच लोगों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनमें से दो आरोपी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है। यहां पर पिछले कुछ दिनों से लोग सभा कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर के रहने वाले रामलखन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दस दिन पहले एक व्यक्ति उनके पास आया था। उसने आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में आयोजित सभा में आने के लिए कहा। रविवार को पहुंचे तो पहले से 15-20 लोग मौजूद थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। यहां पर तमिलनाडु के रहने वाले डेविड और जगन गरीब लोगों को नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दे रहे थे। रामलखन वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने मना किया तो वे लोग तरह तरह का प्रभोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना लगे।

इस पर रामलखन ने अपने परिचित और विहिप नेता राजेश अवस्थी तथा अन्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो वे लोग झगड़े पर आमादा हो गए। इसके बाद धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देने वाले और उनका सहयोग कर रहे लोगों को पकड़कर चौक कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल प्रवेश सिंह ने बताया कि डेविड निवासी सेरन्दमरम जिला तेनकाशी, तमिलनाडु, जगन निवासी जिला कन्याकुमारी, तमिलनाडु, रजत निवासी मोहल्ला मदराखेल, सदर बाजार थाना क्षेत्र, अजय निवासी नौगाई, तिलहर और शिरीष गुप्ता उर्फ श्याम जी निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना चौक कोतवाली के खिलाफ उप्र विधि विरुद्घ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *