संघ प्रांत प्रचारक के नौकरी पाये रिश्तेदारों की फर्जी सूची चला रहे हरीश रावत, पुलिस शिकायत

RSS के रिश्तेदारों की विभागों में नियुक्तियों पर फेक सूची वायरल! पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पलटवार

सोशल मीडिया पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक के रिश्तेदारों की विभिन्न विभागों में नियुक्तियों को लेकर वायरल हो रही फेक सूची पर संघ ने कड़ा एतराज जताया है। संघ पदाधिकारियों ने जांच की मांग की है।

देहरादून 17 सितंबर। सोशल मीडिया पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक के रिश्तेदारों की विभिन्न विभागों में नियुक्तियों को लेकर वायरल हो रही फेक सूची पर संघ ने कड़ा एतराज जताया है। संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरएसएस नेताओं के रिश्तेदारों की विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों की वायरल सूची पर चुटकी लेने के साथ ही हैरानी भी जताई।

पिछले एक दिन से संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर के रिश्तेदारों की विभिन्न महकमों में नियुक्तियों को लेकर सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है। संघ ने इसे पूरी तरह से फेक करार दिया है। शनिवार अपराह्न संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कैंप आफिस में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जानबूझकर बदनाम करने के लिए फेक सूची सोशल मीडिया में वायरल कराई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को फोन कर इस मामले के जांच कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। इसके बाद संघ पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भी मुलाकात की और फेक वायरल सूची के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र मित्तल, सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल, सह प्रचारक संजय, जिला संघ चालक राजेंद्र रमोला के साथ ही सुरेंद्र चौहान, आनंद रावत, बलदेव आदि शामिल रहे।

पूर्व हरीश रावत ने ली वायरल सूची पर चुटकी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरएसएस नेताओं के रिश्तेदारों की विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों की वायरल सूची पर चुटकी लेने के साथ ही हैरानी भी जताई। कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने पांच छह साल में हुई नियुक्तियों की लिस्ट भेजी है। इससे तो ऐसा लगता है कि उत्तराखंड के लोगों का हक मारकर के प्रभावशाली लोगों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने निकटस्थ व परिवार के लोगों की नियुक्तियां की हैं।

उसी तरीके से किस प्रकार से ठेके दिलवाए गए हैं, जिसमें पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, यूपीसीएल और यदि विभागों के अंदर साज-सज्जा सामान खरीद आदि के ठेके हैं। यदि वे सारी सारी सूची सामने आ जाएं तो उत्तराखंड में पिछले छह साल में हुई लूट की तस्वीर सामने आ जाएगी।

दुष्प्रचार मे झलक रही है कांग्रेस की निराशा: चौहान

भाजपा ने कांग्रेस को निराश और हताश बताते हुए कहा कि अब वह दुष्प्रचार का सहारा लेकर राष्ट्रवादी संगठन के स्वयंसेवकों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता सोशल मीडिया के जरिए संघ के स्वयंसेवकों के खिलाफ आधारहीन और बिना तथ्यों के अनर्गल आरोप पोस्ट कर रहे हैं। कांग्रेस का यह चरित्र लंबे समय से देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि नफरत के खिलाफ देश जोड़ों यात्रा का आडंबर रचने वाली कांग्रेस की कलई भी सबके सामने आ गई है। एक गैर राजनैतिक राष्ट्रवादी संगठन पर जिस तरह से साजिशन एक के बाद एक हमले सामने आ रहे हैं उससे कांग्रेस की हक़ीक़त सामने आ गई है। चौहान ने कहा कि इस तरह दुष्प्रचार करने वाले लोगों की पड़ताल कर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *