आप अनिल को दिल्ली भेजो,गढ़वाल की चिंता मैं करूंगा,अमित शाह ने दी पलायन रोकने की गारंटी

शाह ने बताया इस बार क्यों चाहिए 400 सीटें, बोले- गढ़वाल की चिंता मैं करूंगा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 16 अप्रैल को कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए  सैनिकों और प्रदेश की जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी प्रदर्शित किया.

कोटद्वार (उत्तराखंड)16 अप्रैल 2024: देवभूमि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान है. अब दो दिन ही बचे हैं.  राजनीतिक स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.

राम मंदिर का उल्लेख: अमित शाह ने एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह के संबोधन की शुरुआत राममंदिर से हुई. अमित शाह ने कहा कि 500 साल बाद रामलला अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनायेंगें. सभी के लिए ये हर्ष और आनंद है कि हमने अपने जीवन काल में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी.

अमित शाह ने कहा कि, 70 साल से कांग्रेस ने राम मंदिर लटका रखा था, उस पर मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में फैसला भी आ गया, भूमि पूजन भी हुआ और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई.

उत्तराखंड की तरह देश में आएगा यूसीसी: अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ भी की. शाह ने कहा कि भारत में सबसे पहले यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाये. भारतीय जनसंघ के समय से पार्टी धर्म के आधार पर कानूनों की जगह समान नागरिक संहिता की मांग कर रहे थे जिसे धामी ने लागू कर दिया। इसी तरह  प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में यूसीसी लाने की गारंटी संकल्प पत्र में दी है.

सैनिकों को भी साधने की कोशिश : सैन्य बाहुल्य क्षेत्र उत्तराखंड में अमित शाह ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को भी साधने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड की जनसंख्या बहुत कम है, लेकिन सेना में हर चौथा व्यक्ति मां भारती की सेवा को उत्तराखंड से ही जाता है.  इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते जवानों से वादा किया था कि सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देंगी, लेकिन 40 सालों तक कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा। 2014 में भाजपा के सत्ता में प्रधानमंत्री   मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया.

विपिन रावत पर इमोशनल कार्ड : देश के प्रथम सीडीएस दिवंगत विपिन रावत को लेकर भी अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि विपिन रावत जैसे उत्तराखंड के लाल को भी कांग्रेस बुरा-भला कहने से नहीं हिचकी. कांग्रेस ने विपिन रावत जैसे योद्धा को अपमानित किया और उन्हें गली का गुंडा तक कहा.

धारा 370 और सीएए का भी उल्लेख: अमित शाह ने धारा 370 और सीएए का भी जिक्र किया और इन दोनों विषयों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने तो 70 साल से धारा 370 संभाल कर रखी थी, लेकिन मोदी ने धारा 370 समाप्त कर कश्मीर को हमेशा को भारत का हिस्सा बना दिया.

धामी की तारीफ: अमित शाह ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में विकास कार्य गिनाते हुए जनता से वोट मांगा. मुख्यमंत्री  धामी की  प्रशंसा  करते हुए अमित शाह ने कहा कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तो पेट ही नहीं भरता, जब भी मुख्यमंत्री  धामी दिल्ली आते हैं तो मुझे विकास कार्यों की एक पूरी लिस्ट देकर चले जाते हैं और कह जाते हैं कि उत्तराखंड को ये चाहिए. लेकिन हैलीकॉप्टर से देख कर लगता है कि उत्तराखंड में विकास तेजी से हो रहा है।

राज्य आंदोलन और रामपुर तिराहा गोलीकांड पर विपक्ष को लपेटा :  अमित शाह ने भावनात्मक तौर पर भी उत्तराखंड की जनता से जुड़ने का प्रयास किया और राज्य आंदोलन में रामपुर तिराहा गोलीकांड की याद दिलाई. अमित शाह ने जनता से पूछा कि अलग उत्तराखंड राज्य के गठन का विरोध कौन करता था? रामपुर तिराहा पर किसने गोलीबारी की थी? उत्तराखंड अटल ने बनाया था और अब प्रधानमंत्री  मोदी इसे संवार रहे हैं.

400 सीटें क्यों चाहिए: अमित शाह ने कहा कि इस बार कांग्रेस कह रही है कि यदि भाजपा  की 400 पार सीटें आ गई तो वो आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा. भाजपा  आरक्षण की पक्षधर है. प्रधानमंत्री  मोदी खुद आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक है. भाजपा  ने यूसीसी लागू कर दिया, इस लिए वह 400 सीटों की अधिकारी है. तीन तलाक खत्म कर दिया इसके लिए 400 सीटें चाहिए. कांग्रेस पार्टी विकृति से आगे बढ़ रही है.

कांग्रेस पर कसा व्यंग्य: इतना ही नहीं, अमित शाह ने कांग्रेस पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि उत्तराखंड में 14 हजार कांग्रेसी भाजपा   में शामिल हो गए. कांग्रेस के बडे़ नेताओं की पता ही नहीं है और उनके यहां से पार्टी छोड़ने की दौड़ लगी है. यदि भाजपा  ने सभी कांग्रेसियों को लेना शुरू कर दिया तो कांग्रेस में दफ्तर के अलावा कुछ नहीं बचेगा.

अनिल को जिता भेजें, गढ़वाल की चिंता मेरी  :  शाह ने गढ़वाल क्षेत्र की जनता से भाजपा  प्रत्याशी अनिल बलूनी को विजयी बनाने की अपील की कि, ‘अनिल को चुनकर भेज दो, गढ़वाल की चिंता मैं करूंगा, आपको डरने की जरूरत नहीं.’ शाह ने कहा कि उन्होंने अनिल बलूनी के साथ बहुत काम किया है. जब वो अध्यक्ष थे तो बलूनी भाजपा मीडिया इंचार्ज थे, फिर राज्यसभा में भी रहे. शाह ने कहा कि अनिल ने इस क्षेत्र में काफी काम किए हैं. पौड़ी मुख्यालय में तारामंडल खोला, डॉप्लर रडॉर स्थापित करवाया, उत्तराखंड का इगास पर्व बलूनी ही दिल्ली लेकर आए हैं. शाह ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री  मोदी को यहां से ऐसा साथी चाहिए जो वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम उत्तराखंड के हर गांव तक पहुंचाए.
‘मैं बनिया हूं, कांग्रेस का हिसाब लेकर आया हूं’, उत्तराखंड में अमित शाह ने संबोधन से पल भर में जोड़ा अपार जनसमूह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने  कोटद्वार विधानसभा के दुर्गापुरी  रामलीला मैदान में जनसभा संबोधित करते हुए देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही चारों धाम, हेमकुंड साहिब व देवभूमि के अनगिनत तीर्थ मंदिरों को प्रणाम कर पल भर में ही अपार जनसमूह अपने साथ जोड़ लिया।

अगले ही पल अपने संबोधन में राम मंदिर को जोड़ते हुए जैसे ही उन्होंने जय श्री राम का नारा लगवाया, भीड़ का जोश कई गुना बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पांच सौ साल बाद यह मौका आया है, जब भगवान राम अपना बर्थ-डे टैंट के बजाए भव्य मंदिर में मनाएंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तर साल से कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाए रखा। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ राम मंदिर का भूमि पूजन किया, बल्कि प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ विकसित भारत की रचना व भारत को दुनिया का तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उन्हें मोटे अनाज (मिलेट्स) का स्वाद चखाया। मुझे इससे स्वादिष्ट व्यंजन कोई ओर नहीं लगता। अगले पांच वर्षों में भाजपा मिलेट्स पूरी दुनिया में भेजेगी ।

मैं बनिया हूं, कांग्रेस का हिसाब लेकर आया हूं
अपने संबोधन में अमित शाह ने जनता से पूछा कि कांग्रेसी हिसाब नहीं देते? तो मैं कांग्रेस का हिसाब लेकर आया हूं। कांग्रेस शासनकाल ने 2004 से 2014 तक उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ रूपए दिए। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक उत्तराखंड को एक लाख 66 हजार करोड़ रूपए दिए हैं।इसके अलावा 82 हजार करोड़ रुपए से ढांचागत विकास, 31 हजार करोड़ से सड़क, 50 हजार करोड़ से रेलवे और सौ करोड़ से एयरपोर्ट दिया ।

पलायन रोकना है तो पर्यटन को बढ़ाना होगा
अमित शाह ने अपने संबोधन  कहा कि पलायन रोकने को पर्यटन बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन विकास को न सिर्फ आलवेदर सड़कों का निर्माण करवाया, बल्कि कई राजमार्गों का उद्घाटन भी किया  है। रेल लाइनों को भी बजट स्वीकृत किया। सबसे बड़ी रेल सुरंग उत्तराखंड में ही है। पिछले पांच सालों में प्रदेश में रेल सेवाओं, हेलीकाप्टर सेवाओं का विस्तार हुआ। साथ ही प्रदेश में एयरपोर्ट विकास का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि बाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम पलायन रोकने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। अगले पांच वर्षों में चीन की सीमा से सटे तमाम गांव 1980 से अधिक आबादी के होंगे, यह मोदी की गारंटी है। इस प्रोग्राम को प्रधानमंत्री को ऐसा साथी चाहिए जो इसे उत्तराखंड के हर गांव तक पहुंचाए। आप अनिल बलूनी को जिता कर भेजिए, हम वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम  सफल बनाएंगे।

कश्मीर के लिए शहीद हुए गढ़वाल के जवान
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं? कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए था या नहीं? कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि कश्मीर का उत्तराखंड और राजस्थान से क्या वास्ता? कश्मीर बचाने को सबसे ज्यादा लहू गढ़वाल के जवानों ने बहाया है। लेकिन, यह कांग्रेस का ही संस्कार है कि उसके नेता उत्तराखंड के वीर योद्धा बिपिन रावत को गली का गुंडा कहते नहीं झिझके।

कांग्रेस के कार्यकाल में सीमा पार से आतंकी आते और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधि कर वापस लौट जाते। लेकिन, भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *