दून स्कूल ने जमा कराया छह साल का 2.88 करोड़ भवन कर, लक्ष्य फिर भी हासिल नहीं

दून स्कूल ने जमा कराया 2.88 करोड़ भवन कर
शहर के निजी स्कूलों से भवन कर वसूली को लेकर चल रही कार्रवाई में प्रतिष्ठित द दून स्कूल ने आखिरकार छह साल का बकाया 2.88 करोड़ रुपये नगर निगम में जमा करा दिया।

दून स्कूल ने जमा कराया 2.88 करोड़ भवन   कर

देहरादून 31 मार्च: शहर के निजी स्कूलों से भवन कर वसूली को लेकर चल रही कार्रवाई में प्रतिष्ठित द दून स्कूल ने आखिरकार छह साल का बकाया 2.88 करोड़ रुपये नगर निगम में जमा करा दिया। यह भवन कर वर्ष 2016 से मार्च-22 तक का है। निगम पिछले तीन साल से लगातार द दून स्कूल प्रबंधन को नोटिस दे रहा था। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला के कार्यालय में गुरुवार को द दून स्कूल प्रबंधन व उनके कानूनी सलाहकार भवन कर की सुनवाई में पहुंचे। जहां निगम के कर अनुभाग ने भवन कर का आंकलन कर धनराशि बताई। जिस पर स्कूल प्रबंधन ने 2.88 करोड़ रुपये का चेक जमा कर दिया। हालांकि, इस मामले में सुनवाई जारी रहेगी। सुनवाई की अगली तिथि छह मई तय की गई है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन गुरुवार को नगर निगम में भवन कर जमा कराने वालों की भीड़ लगी रही। निगम की ओर से कर अनुभाग में 11 काउंटर बनाए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर 14 करना पड़ा। इस दौरान वृद्धजनों व महिलाओं के लिए पहले दो काउंटर थे, लेकिन भीड़ को देखकर दो काउंटर और आरक्षित करने पड़े। शाम छह बजे तक भवन कर जमा किया गया। वहीं, गुरुवार को नगर निगम को बड़ी राहत दून स्कूल से मिली। निगम की ओर से पिछले तीन वर्ष में द दून स्कूल को एक दर्जन से अधिक नोटिस दिए गए थे। जिस पर स्कूल प्रबंधन वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सुनवाई के लिए नगर आयुक्त कार्यालय में पहुंचा। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने निगम के कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली को स्कूल का भवन कर वर्ष 2016 से अब तक आरोपित करने का निर्देश दिया। स्कूल की तरफ से बताई गई संपत्ति की जानकारी के अनुसार स्व: कर प्रणाली में स्कूल पर 2.88 करोड़ रुपये टैक्स बकाया पाया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के कानूनी सलाहकार ने भवन कर की दर कम करने की अपील की। नगर आयुक्त ने कहा कि पहले अभी तक का भवन कर जमा किया जाए, उसके बाद सुनवाई होगी। स्कूल प्रबंधन राजी हो गया और 2.88 करोड़ का चेक जमा करा दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि अब नए वित्तीय वर्ष में शहर के सभी निजी स्कूलों से भवन कर वसूली की कार्रवाई होगी।

——————–

नहीं हुआ निगम का लक्ष्य पार

नगर निगम ने इस बार भवन कर वसूली का लक्ष्य 40 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन यह पार नहीं हुआ। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को द दून स्कूल के भवन कर समेत अन्य माध्यमों से प्राप्त हुए भवन कर का अनुमान लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये लगाया जा रहा। ऐसे में निगम इस बार 35 से 37 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि अभी नकद, चेक, ड्राफ्ट और आनलाइन मिले भवन कर का पूरा आंकलन किया जा रहा। इस संबंध में शुक्रवार को सटीक धनराशि सामने होगी कि निगम को इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल कितना राजस्व मिला।

बकायेदारों पर आज से 12 प्रतिशत जुर्माना

जिन शहरवासियों ने 2021-22 का भवन कर जमा नहीं किया है, अब उन पर निगम 12 प्रतिशत जुर्माना लगाएगा। समय से कर जमा कराने वालों को नए वित्तीय वर्ष में भी एक अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 20 प्रतिशत छूट का लाभ देने के आदेश नगर आयुक्त ने दिए हैं। बड़े बकायेदारों की सूची बना उन्हें नोटिस भेजने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा था कि इस वर्ष निगम भवन कर में वृद्धि करना चाहता था, लेकिन महापौर की ओर से इसकी मंजूरी नहीं दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *