उत्तराखंड में कोरोना: चार जिलों में डिग्री कॉलेज 30 तक बंद

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धनसिंह रावत
उत्तराखंड: चार जिलों में उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए निर्देश
चार जिलों के साथ ही कोटद्वार भाबर क्षेत्र में भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। वहीं, अन्य जिलों में उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। साथ ही 18 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा भी स्थगित हो गई है।
देहरादून 16 अप्रैल। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में 30 अप्रैल तक उच्च शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। इसके साथ ही कोटद्वार भाबर क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद ही रहेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। खासकर अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखा गया है। जिसे देखते हुए राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय एवं निजी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इन शिक्षण संस्थानों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को कहा गया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में आने की बाध्यता नहीं होगी। इन शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई जारी रहेगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सभी महाविद्यालयों को 4 जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है। जबकि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों को कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई जारी रखनी होगी। ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर तरीके से कराए जाने के लिए शासन स्तर से मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

18 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा स्थगित
चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 अप्रैल को होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव डा मुकेश पांडेय की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

संयुक्त सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा देहरादून एवं हल्द्वानी के 27 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होनी थी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों पर परिषद प्रतिनिधि नियुक्त किए गए थे,लेकिन परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *