धौलास डबल मर्डर में पुलिस 60 घंटे बाद भी खाली हाथ, मृतका के बेटा-बेटी इंग्लैंड से लौटे

Dehradun Double Murder: डबल मर्डर में 40 घंटे बाद भी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस
बीते बुधवार को देहरादून के धौलास क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस को अहम सुराग तो मिले है लेकिन पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंची कि किसने और किस मकसद से हत्‍या की है।

धौलास में हुए डबर मर्डर के बाद घर में जांच पड़ताल करती पुलिस व एसओजी टीम।
देहरादून। धौलास क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में 60 घंटे बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सूत्र मिले हैं। अभी यह तो नहीं पता चला कि हत्या किसने व किस मकसद से की, लेकिन यह जरूर साफ हो गया कि मालकिन उन्नति शर्मा और नौकर राजकुमार को बुधवार की सुबह ही मौत के घाट उतारा गया।

पहले पुलिस मान रही थी कि नौकर को मंगलवार देर रात व मालकिन को बुधवार सुबह मारा गया, मगर पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से दोनों की हत्या बुधवार सुबह किए जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, दोनों की मौत के समय में एक से दो घंटे का अंतराल बताया जा रहा है। पिछले 40 घंटे में पुलिस ने निगरानी मृतका के पति सुभाष शर्मा से कई दौर की पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बताने को राजी नहीं। वह हृदय रोग से पीड़ि‍त हैं, तो पुलिस उनसे सख्ती भी नहीं कर पा रही है। पुलिस ने सात-आठ संदिग्ध भी हिरासत में लिए हैं और उनसे पूछताछ चल रही है।

उन्नति की डायरी खोलेगी राज

विला की गुरुवार को दोबारा तलाशी में पुलिस को मृतका उन्नति शर्मा की डायरी हाथ लगी है, जिसमें वह रोज सुबह उठने के बाद सबसे पहले एक पेज नोट लिखती थीं। वह सुबह छह-साढ़े छह बजे के बीच उठ डायरी में नोट लिखकर घर के बाकी काम में जुटती थीं। बुधवार सुबह भी उनका लिखा एक नोट डायरी में मिलने से यह साफ हो गया कि उनकी हत्या सुबह सात बजे के बाद ही की गई। डायरी में वह अपने बच्चों की कुशलता की प्रार्थना भगवान से करती थीं। उन्होंने लिखा है कि भगवान जल्द बेटे का अपना फ्लैट हो जाए और बेटी का करियर सेट हो जाए। रोजाना शाम को जैसे हम दोनों (उन्नति व सुभाष) साथ बैठकर चाय पीते हैं, वैसे ही आज की शाम भी हम साथ रहें।

विला के पीछे गदेरे में मिला चाकू

पुलिस को विला के पीछे बह रहे गदेरे में एक चाकू मिला है। यह चाकू शर्मा दंपती के घर की रसोई का बताया जा रहा। माना जा रहा कि चाकू हत्या में प्रयुक्त नहीं हुआ, लेकिन संभवत: बचाव में जरूर प्रयुक्त हुआ है। रसोई के बाहर दीवार पर खून लगे हाथ के निशान के आधार पर पुलिस मान रही है कि राजकुमार को मृत देखकर उन्नति ने ही यह चाकू अपने बचाव में उठाया होगा, पर इसी बीच हमलावर ने किसी अन्य धारदार हथियार से उन्नति के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस व एसओजी की पांच टीमों ने विला में शाम चार बजे तक तलाशी ली व उसके बाद छापेमारी में निकल गई। यह भी माना जा रहा कि नौकर की हत्या बाहर की गई हो और बाद में शव विला के पीछे छुपा दिया गया।

दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ताज

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर के खुलासे के लिए चार थानाध्यक्षों को लगाया गया है. साथ ही डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है. जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के लिए हत्याकांड की गुत्थी चुनौती बनती जा रही है. 60 घंटे बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के धौलास गांव में एक आलीशान बंगले में 29 सितंबर को हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का रहस्य पुलिस के लिए लगातार पहेली बनता जा रहा है. घटना के खुलासे के लिए पिछले 48 घंटों से इन्वेस्टिगेशन में जुटी SOG और पुलिस की कई अलग-अलग टीमें इस डबल मिस्ट्री को सुलझाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. लेकिन फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सके.
वहीं, घटना के 2 दिन बाद शुक्रवार (1 अक्टूबर) को मृतका उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी लंदन से घर पहुंचे. घर पहुंचे दोनों ही बच्चे हत्याकांड से खौफजदा हैं. उधर इस वारदात को लेकर पहले दिन से शक के दायरे में आए मृतका उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा से पुलिस अब तक पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है, जिससे इस केस को वर्कआउट करने में मदद मिले. पुलिस के मुताबिक सुभाष शर्मा दिल के मरीज हैं. उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होने की वजह से उनसे किसी भी तरह की गहनता से पूछताछ नहीं हो पा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ सुभाष शर्मा अभी तक सामान्य पूछताछ में ऐसा कुछ भी नहीं बता सके हैं, जिससे इस केस की कड़ियों को जोड़ा जा सके. ऐसे में पुलिस के लिए यह डबल मर्डर की मिस्ट्री बड़ी चुनौती के साथ थी एक पहेली बनती जा रही है.

मां और नौकर की हत्या से बच्चे भयभीत

थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाके चौकी धौलास गांव में लगभग 8 बीघा में बने आलीशान बंगले में हुए दोहरे हत्याकांड के बारे में हमने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को लेकर अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन को जाना है. हालांकि, इस दौरान लंदन से घर पहुंचे मृतक उन्नति शर्मा के बेटा और बेटी से बात करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे आने से साफ मना करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी मां और नौकर की हत्या की गई है, उससे बहुत खौफजदा हैं. इसलिए वह किसी के सामने नहीं आना चाहते और उन्हें भी हत्यारे से डर लग रहा है.

डबल मर्डर केस पुलिस के लिए बनी चुनौती

स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं था सुभाष शर्मा का परिवारः धौलास गांव के आलीशान बंगले में हुए डबल मर्डर को वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीमें आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं. हालांकि, इस विषय में भी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि उन्नति शर्मा और सुभाष शर्मा के इस आलीशान बंगले के आसपास जंगल और सुनसान इलाका है. हालांकि कुछ दूरी पर गांव वाले जरूर हैं, लेकिन ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि सुभाष शर्मा का परिवार शुरू से ही स्थानीय लोगों से दूरी बनाकर रहता था. यही कारण है कि गांव के लोग भी उन्हें नहीं पहचानते हैं.
कैमरे से दूरी बनाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि सुभाष शर्मा के परिवार को लोगों ने दूर से आते-जाते जरूर देखा है. लेकिन उनके चार दिवारी में बने आलीशान बंगले के आसपास किसी को जाने नहीं दिया जाता था. इसीलिए इस घटना के संबंध में स्थानीय लोग पूरी तरह से अनजान हैं.

बंगले में CCTV कैमरा नहीं होने से हैरानी

सबसे हैरानी का विषय यह है कि लगभग 8 बीघा के दायरे में फार्म हाउस जैसे बने आलीशान बंगले के अंदर-बाहर और न ही आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. जबकि इस आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होती रहती है. सीसीटीवी कैमरा न होना अपने आप में हैरान करने वाला विषय है. ऐसे में पुलिस अभी बंगले की ओर आने वाले मुख्य सड़कों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पिछले कुछ दिनों में आने जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रही है.

प्रॉपर्टी और पारिवारिक संबंधों को लेकर भी वारदात का अंदेशाः बहरहाल इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस भले ही अलग-अलग एंगल से केस वर्कआउट में जुटी है. लेकिन फिलहाल पुलिस के पास सबसे बड़ी चुनौती का विषय यह है कि कोई भी ठोस सबूत और महत्वपूर्ण सूत्र हाथ नहीं आ रहा है. ऐसे में इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि या तो यह बेशकीमती आलीशान प्रॉपर्टी हड़पने को कोई षड्यंत्र हो सकता है या फिर परिवार के संबंधों को लेकर यह वारदात हो सकती है.हालांकि यह सारे कयास फिलहाल एक अनसुलझी पहेली ही है.ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कब तक इस हाई प्रोफाइल दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर पाती है।

डाक्टरों के पैनल ने किया पीएम

उन्नति शर्मा व राजकुमार के शवों का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अभी पैनल ने अपनी फाइनल रिपोर्ट पुलिस को नहीं सौंपी है। हां, मौखिक रूप से कुछ अहम जानकारी जरूर बताई, जिसमें हत्या के समय जैसी जरूरी बात शामिल है।

दून की ही मूल निवासी थी उन्नति शर्मा

उन्नति शर्मा मूल रूप से देहरादून की ही रहने वाली थीं। उनका मायका वसंत विहार में है, जहां उनके भाई दीपक सकलानी परिवार समेत रहते हैं। पुलिस के अनुसार बहन की हत्या की जानकारी दीपक को गुरुवार सुबह मिली तो वह प्रेमनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उनकी अपने जीजा सुभाष शर्मा से कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों परिवारों के आपसी संबंध भी मौजूदा वक्त में नजदीकी नहीं थे।

1999 में दून लौटी थीं उन्नति

डेढ़ दिन की जांच बाद पुलिस को पता चला कि उन्नति शर्मा वर्ष 1999 में इंग्लैंड से दून लौटी थीं। फिर उनके पति सुभाष भी एक वर्ष बाद 2000 में दून लौट आए। दून के वसंत विहार में उन्नति ने आलीशान कोठी किराये पर ली थी। उन्होंने नौकर राजकुमार को वर्ष 2006 में रखा था। 15 वर्ष तक दंपती इसी कोठी में रहे और वर्ष 2014 में धौलास के अपने विला में शिफ्ट हुए। यह विला उन्नति व सुभाष की संयुक्त संपत्ति है।

सीसी कैमरे में दो संदिग्ध कैब

विला से करीब एक किमी दूर मुख्य मार्ग पर एक सीसी कैमरा पुलिस को लगा मिला है। उसकी फुटेज में दो संदिग्ध कैब दिखाई दी हैं। हालांकि, उनका नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। फोरेंसिक टीम उसकी जांच में लगी हैं।

आज दून पहुंचे बेटा और बेटी

मृतका के बेटा और बेटी आज दून पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने गुरुवार को उससे फोन पर बात की थी । पुलिस मान रही कि बेटे से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। उन्नति व सुभाष के बीच संबंध कैसे थे, इस बारे में भी बेटे से पूछा जाएगा।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि दोहरे हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण सूत्र मिले हैं। पुलिस टीमें हत्यारे के बेहद करीब हैं और जल्द वह गिरफ्त में होगा। हत्या में एक से ज्यादा व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं। हिरासत में लिये गए कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही। मृतका के पति के हृदय रोगी होने से पुलिस बचाव करते हुए पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *