देहरादून के चिन्हित 13 भूमाफियाओं की 10 करोड़ की संपत्ति छीनेगी सरकार

 

UTTARAKHAND/ DEHRADUN/POLICE WILL CONFISCATE PROPERTY OF LAND MAFIA IN DEHRADUN UNDER GANGSTER ACT
Action on Land Mafia: देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की छिनेगी संपत्ति

Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar
उत्तराखंड में कितना भी बड़ा प्रभावशाली भू-माफिया हो, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. यह चेतावनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  दलीप सिंह कुंवर ने दी है. फिलहाल, पहले चरण में पुलिस देहरादून में 13 भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त कर रही है.

जानकारी देते देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर.

देहरादून छह फरवरी। उत्तराखंड में भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उनकी संपत्ति भी छीन ली जाएगी. इसके लिए पहले चरण में देहरादून के 13 बड़े भू माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही उनकी 10 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति छीनने  की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून  को सौंपी जा चुकी है. ऐसे में एक हफ्ते के भीतर जिलाधिकारी की संस्तुति मिलते ही चिन्हित किए गए 13 माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा.

पुलिस जांच में मिले प्रपत्र

बता दें कि देहरादून जिले में नशा तस्करों और भू-माफिया जैसे संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में घेरा कसा जा रहा है. बीते 6 महीने में 150 से ज्यादा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है. अभी गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों की संख्या और बढ़ सकती है. इसके  पहले चरण में 13 बड़े भू-माफियाओं की प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी. पुलिस की मानें तो इसके अलावा 150 से ज्यादा गैंगस्टर रडार पर हैं. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इन 13 भू-माफियाओं की छिनेगी प्रॉपर्टी

कोतवाली नगर से आशा नागर (पुत्री हरि कृष्ण नागर), हरिनगर उर्फ हरिकांत (पुत्र शिवशरण नागर ) और अतीक अहमद (पुत्र मोबीन अहमद गैंगस्टर), थाना बसंत विहार से विनोद उनियाल (पुत्र जेएस उनियाल) गैंगस्टर, कोतवाली डालनवाला से दीपक मित्तल ( पुत्र अश्विनी कुमार), अमित बेदी (पुत्र दयाल कुमार बेदी), पूजा बेदी (पत्नी अमित बेदी) और राजपाल वालिया गैंगस्टर, थाना सहसपुर से नसीम पुत्र शब्बार, मुकर्रम (पुत्र अनवर), इम्तियाज(पुत्र मुमताज) और शावेज (पुत्र मुमताज) गैंगस्टर, थाना पटेल नगर से मोहम्मद साजिद (पुत्र मोहम्मद हारून) गैंगस्टर पर कार्रवाई की जाएगी.

कितना भी बड़ा प्रभावशाली भू माफिया हो, होगी गैंगस्टर में कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पहले चरण में बड़े से भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में शिकंजा कसते हुए उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर रहे हैं. उसके बाद अन्य माफियाओं पर थाने स्तर से सूची तैयार कर गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा प्रभावशाली भू माफिया हो वह गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा. काफी संख्या में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी प्रॉपर्टी भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में जब्त करने की कार्रवाई निकट भविष्य में की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *