दिल्ली शराब नीति केस में केसीआर की बेटी के कविता गिरफ्तार की ईडी ने

दिल्ली शराब नीति केस में BRS नेता कविता गिरफ्तार: ED ने हैदराबाद में 8 घंटे की रेड के बाद कार्रवाई की, दिल्ली रवाना
के.कविता को फ्लाइट के जरिए हैदराबाद एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया।
हैदराबाद 15 मार्च 2024। दिल्ली शराब घोटाले मामले में​​ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता (46 वर्ष) को शुक्रवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है।

इससे पहले ED ने शुक्रवार सुबह 11 बजे BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें पहले हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया।

पहले से बुक कर लिया था कविता का दिल्ली का टिकट
BRS नेता पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद कविता को ED दिल्ली लेकर जा रही है। टीम ने हमें बताया था कि कविता को 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाएंगे। कविता की गिरफ्तारी का फैसला पहले ही कर लिया गया था। टिकट बुक भी कर दी गई थी।

पिता केसीआर को कविता के घर में जाने से रोका

कविता के घर ED की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पिता केसीआर, भाई केटी रामा राव, भाई टी हरीश राव उनके घर पर पहुंचे, लेकिन अफसरों और CRPF ने उन्हें घर में जाने नहीं दिया। KCR ने जांच अधिकारी से सवाल पूछा कि कविता को बिना ट्रांजिट वारंट के कैसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि ​​​​​​अधिकारियों ने SC में कविता को गिरफ्तार नहीं करने की बात कही थी और अब गिरफ्तार कर रही है। आपके अधिकारियों को कोर्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। केसीआर का दावा है कि अधिकारी जानबूझकर शुक्रवार को आए।

दिल्ली शराब घोटाले में कविता का नाम कब आया?
दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में TRS नेता के. कविता के नाम का लिया था।

जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।

फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ईडी ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया।

पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसमें 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी।

साउथ ग्रुप क्या है?
साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी, वाईएसर कांग्रेस के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं।

साल 2023 में कविता को भेजे गए थे तीन समन, इस साल 2 भेजे
ED ने शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए कविता को साल 2023 में 3 समन भेजे थे। इस साल 2 समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने SC की कार्रवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *