उत्तराखंड कोरोना 04 जून : 892 नये केस,दर 6.78%,43मौतें,

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 892 नए संक्रमित मिले, 43 की मौत, 4006 मरीज हुए स्वस्थ
देेेहरादू04जून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन मौत के मामले कम नहीं हो रहे है। प्रदेश की रिकवरी दर 90.44 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 892 नए संक्रमित मिले और 43 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 4006 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 332959 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 19283 पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 25940 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पिथौरागढ़ में 51, टिहरी में 46 , चमोली में 54, अल्मोड़ा में 96, पौड़ी में 44 , रुद्रप्रयाग में 33, ऊधमसिंह नगर में 76, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 15, चंपावत जिले में 23 संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 6631 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 301128 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं।

संक्रमण दर में पहले नंबर पर अल्मोड़ा

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ गई है, लेकिन संक्रमण दर में मैदानी जिलों की तुलना में पर्वतीय जिले आगे हैं। संक्रमण दर में अल्मोड़ा जिला फिर से पहले नंबर पर आया गया है। बीते सात दिन में 10141 संक्रमित मामले मिले हैं।

प्रदेश में 27 मई से दो जून तक 13 जिलों में 235517 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 10141 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा जिला में 8304 सैंपलों की जांच में 734 संक्रमित मिले। जांच के आधार पर अल्मोड़ा की संक्रमण दर 8.84 प्रतिशत है। जो अन्य 12 जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। पिथौरागढ़ जिले की संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत, चमोली की 8.23 प्रतिशत, पौड़ी की 7.95 प्रतिशत दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग जिले की 6.38 प्रतिशत, उत्तरकाशी की 4.62 प्रतिशत, टिहरी की 4.16 प्रतिशत संक्रमण दर है। जबकि देहरादून जिले की 3.96 प्रतिशत, हरिद्वार की 2.35 प्रतिशत, ऊधमसिंह नगर जिले की 2.28 प्रतिशत है।

सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि मैदानी जिलों की तुलना में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली जिले की संक्रमण दर आठ प्रतिशत से ज्यादा है। पहाड़ों में सैंपल जांच कम होने के साथ ही संक्रमित मामले ज्यादा मिल रहे हैं। जिससे संक्रमण दर अधिक है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग को पहाड़ों में कोविड जांच बढ़ाने की आवश्यकता है।

अल्मोड़ा में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के 10 दिन में होगा शत फीसदी टीकाकरण

अल्मोडा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वर्चुअल बैठक लेकर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान वर्तमान में अच्छा चल रहा है जो कि अब तक 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूरा कर लें। अगले 10 दिनों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उ

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पॉजिटिविटी रेट को कम करने के लिए अधिक टेस्टिंग करनी होगी। उन्होंने ग्राम स्तर तक जाकर टेस्टिंग करने, आइवरमेक्टिन दवा वितरण में तेजी लाने, होम आइसोलेट संक्रमितों को किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सल्ट और भैसियाछाना ब्लाक में विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

डीएम ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की सूची उपजिलाधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से तत्काल प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों की टीकाकरण अभियान कार्यक्रम को लेकर सराहना की। बैठक में सीडीओ नवनीत पांडे, सीएमओ डॉ. सविता हयांकी, डिप्टी कलेक्ट्रर गौरव पांडे, एसीएमओ डॉ. अनिल ढींगरा, डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *