बंद नहीं हो रही कांग्रेस में भगदड़: दो और पूर्व विधायकों के साथ पूर्व राज्यमंत्री ने दिया त्यागपत्र

Congress Former MLA Vijay Pal Sajwan Resigns From Party Membership
Uttarakhand: कांग्रेस को फिर झटका, दो पूर्व विधायकों के साथ एक पूर्व राज्यमंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि वह व्यक्तिगत कारणों से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
विजय पाल सजवाण और मालचंद
देहरादून 15 मार्च 2024। गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उत्तरकाशी जिले में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले दिनों ही उत्तरकाशी नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भी पार्टी छोड़ दी थी। उधर कुमाऊं में पूर्व राज्यमंत्री गोपाल रावत ने भी कांग्रेस छोड़ दी है।
कांग्रेस में पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गढ़वाल संसदीय सीट के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस छोड़ कर पार्टी को झटका दिया था। अब टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। दोनों पूर्व विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

एआईसीसी के सदस्य रहे सजवाण ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को अपना इस्तीफा भेजा दिया है। जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की व्यक्तिगत वजह बताई है। राजनीतिक गलियारों और उत्तरकाशी जिलों में दो दिन पूर्व से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि सजवाण जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पुरोला विस के पूर्व विधायक मालचंद ने भी अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। मालचंद पूर्व में भाजपा में रहे हैं।
उधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि जिस पार्टी ने सजवाण को 20 सालों तक शीर्ष नेतृत्व में रखा, दो बार विधायक बनाया। उसे छोड़कर जाना कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं को निराश करता है। उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश डंगवाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और मोदी और धामी के नेतृत्व और नीतियों से प्रभावित होकर जो भी पार्टी में आना चाहता है। उनका स्वागत है। अगर विजयपाल सजवाण भाजपा में शामिल होते हैं तो इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका लाभ होगा क्योंकि भाजपा को मोदी को मजबूत करना है।

ऋषिकेश में कांग्रेस को झटका! 200 कांग्रेसी कर रहे भाजपा ज्वाइन, प्रेमचंद ने शेयर की तस्वीर

आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस को ऋषिकेश से बड़ा झटका लगने को है. सालों से कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मान नहीं मिलने से नाराज हैं. उन्होंने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है. कई वर्षों से कांग्रेस को अपनी सेवा देने वाले सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है. बहुत जल्द मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष भाजपा सदस्यता ग्रहण करेंगे. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मिठाई खिलाते हुए कुछ फोटो भी शेयर की हैं.

जिस तरह से कांग्रेस से टूटकर कार्यकर्ता भाजपा के पाले में जा रहे हैं उससे यह लगने लगा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार का नारा सफल होने को है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे कांग्रेस नेता एकांत गोयल और जितेंद्र पाल पाठी ने कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय करके भाजपा का दामन थामने का निर्णय ले लिया है.

कांग्रेसी नेता एकांत गोयल ने कहा कि कांग्रेस के जितने भी कार्यक्रम होते हैं इसकी ना तो उनको सूचना दी जाती है और ना ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में जो नए कार्यकर्ता है वह वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मान देना भूल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां इतनी ज्यादा प्रबल हैं कि उनको झूठलाना मुश्किल है. उनके कार्य प्रणाली से खुश होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है.

जितेंद्र पाल ने कहा किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान का भूखा होता है. उसे सम्मान न मिले तो हताश होना स्वाभाविक है. इसलिए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा हिंदुत्व को लेकर भाजपा के उठाए जा रहे कदम से हम काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऋषिकेश के विकास को लेकर काफी अच्छे कार्य किए हैं. यही कारण है कि हम उनके नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की फोटो अपने पेज पर शेयर की तबसे ही लगातार कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के फोन घनघनाने शुरू हो गए. सभी वरिष्ठ कांग्रेसी अपने कार्यकताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. अब देखना यह होगा क्या कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाती है या नहीं.

मुझे अभी दो पूर्व विधायकों का इस्तीफा नहीं मिला है। इस समय कांग्रेस पार्टी सांप्रदायिक ताकत और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में समय में पार्टी छोड़ कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व विधायकों के इस कदम से पार्टी आहत है। पार्टी ने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया। यदि किसी तरह की नाराजगी थी तो उन्हें पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए।

-करन माहरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *