मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में किये 7.78अरब रु. की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

*मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल जिलें को दिया अरबों की योजनाओं का उपहार।*

*हल्द्वानी में किया 778 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।*

*काठगोदाम बस टर्मिनल से पूरे कुमाऊं के लोगों को  लाभः मुख्यमंत्री*

*हल्द्वानी जैसी हिंसा दुबारा न हो इसको सरकार ने उठाए कड़े कदम।*

*देवभूमि का स्वरूप किसी भी हालत में बदलने नही दिया जायेगा।*

*देहरादून व हल्द्वानी में स्थापित होगा मोटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट।*

*प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के विकास को संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री*

हल्द्वानी 08 मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में 778.14 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें काठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय व अन्य योजनायें शामिल हैं। महाशिवरात्रि व महिला दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुये मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप किसी भी कीमत पर बिगड़ने नही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा हिंसा के  दोषियों, एक-एक दंगाई को जब तक सलाखों के पीछे नहीं डाल दिया जाता, तब तक हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी। जिन लोगों ने कानून के काम को रोका है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ जांच होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाया है ,वसूली भी उन्ही दंगाइयों से होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी में रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय, ड्राइविंग सेंटर सहित यह निर्माण कार्य कई साल पहले तैयार हो जाने चाहिए थे, लेकिन सरकार तमाम ऐसे कार्य कर रही हैं, जो पूर्व की सरकारों में इच्छाशक्ति की कमी के कारण नहीं हो पाये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चेक प्रदान किये। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में लखपति दीदी योजना में 10 स्वयं सेवी संस्थाओं को 4 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपए के चेक प्रदान दिये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना में जनपद की 40 बालिकाओं 10-10 हजार के चेक दिये गये। समाज कल्याण विभाग ने 7 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर दी। कृषि विभाग ने 25 कृषकों को सम्मानित किया। बनभूलपुरा घटना में पत्रकारों के दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से 10 लाख का चेक दिया। इस अवसर पर ईजा बैंणी महोत्सव पर आधारित वीडियो भी मुख्यमंत्री ने लांच की ।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि जैसे पवित्र भूमि पर लंबे समय से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का खतरनाक षड़यंत्र रचा जा रहा है। सिंचाई विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों की सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से कथित धार्मिक स्थल बनाकर उन्हें कब्जाया जा रहा था। सरकार ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर लगभग 3500 एकड से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अतिक्रमण अभियान भविष्य में भी चलता रहेगा। सरकार जनता का दुख दर्द समझती है। सरकार ने व्यापारियों हेतु वैडिंग जोन बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य हित में नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण को लेकर कानून बनाये गये हैं, इससे युवाओं, महिलाओं के हित सुरक्षित होने के साथ देवभूमि के स्वरूप को बनाये रखने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज सरकार केवल फैसले ही नहीं ले रही है, बल्कि सभी योजनाओं को धरातल पर भी उतार रही है। सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करा रही है समयावधि के भीतर उन योजनाओं को पूर्ण कर लोकार्पण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया है , मां शीतला देवी के आर्शीवाद से लोकार्पण भी वही करेंगें । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा हमेशा से ये लक्ष्य रहा है कि उत्तराखण्ड का सर्वांगीण विकास हो और उत्तराखंड प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को दिन-रात प्रयासरत हैं। सरकार का लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसी के लिए सरकार दिन-रात प्रयत्नशील हैं। विकसित उत्तराखंड निर्माण का जो स्वप्न हमने देखा है, उसके लिए हम ’’स्पष्ट विजन’’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी नीति और नीयत दोनों स्पष्ट हैं, जिससे हम राज्य की विकास यात्रा निरंतर आग बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में इन्फ्रास्क्टचर, पर्यावरण सुरक्षा एवं आधुनिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास के लिए भी विशेष अभियानों का संचालन किया जा रहा है। राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने , राज्य में पलायन को रोकने , पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की आधारभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को सरकार ने नीतिगत योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय, ड्राइविंग स्कूल का निर्माण होने से जहां रोजगार के अवसर बढेंगें, वहीं इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब सामान्य जन को वाहनों से सम्बन्धित कार्यों के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का जो ’’विकल्प रहित संकल्प’’ हमने लिया है, उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के विश्वास और सहयोग से हम निश्चित रूप से सफल होंगें।

अपने सम्बोधन में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में विकास की लहर चल रही है और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर का परिदृश्य भीपरिवर्तित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए अनेक कार्यों का जो संकल्प लिया है ,वे जल्द ही धरातल पर उतरेंगें ।

कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, डाक्टर मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डाक्टर अनिल कपूर डब्बू, सुरेश भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, पूर्व मेयर डाक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *