कांग्रेस की 39 की सूची में राहुल वायनाड, थरुर,बघेल भी, उप्र से कोई नहीं

वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल… कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है. लेकिन उससे पहले राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. भाजपा 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं. इस बीच आज शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

राहुल गांधी फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगें
नई दिल्ली,08 मार्च 2024,अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है.लेकिन उससे पहले राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है.सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं.भाजपा 195 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी.इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी सूची जारी कर दी हैं.इस बीच आज कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है.

केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड, भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही इनमें 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है.
उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश , बिहार और उत्तरांखड की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम नहीं है. प्रदेश में पार्टी INDI गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और समाजवादी पार्टी ने 17 सीटें कांग्रेस को दी हैं. ये सीटे हैं अमेठी,रायबरेली, प्रयागराज,वाराणसी, महाराज गंज, देवरिया,बांसगांव,सीतापुर, अमरोहा,बुलंदशहर, कानपुर गाजियाबाद,झांसी,बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा.हालांकि इनमें से किसी पर भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये है.

राजनांदगांव से भूपेश बघेल लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस लिस्ट में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारो के नाम है। इसमें जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहिया, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वायनाड से राहुल गांधी, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश दावेदारी करेंगे।
कांग्रेस CEC बैठक के अगले दिन पहली लिस्ट
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से एक दिन पहले ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। गुरुवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, सचिन पायलट समेत तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे। राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं इसलिए वो कांग्रेस CEC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इस बैठक के बाद ही ये लग रहा था कि कांग्रेस नेतृत्व कभी भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

देखिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
राज्य        लोकसभा क्षेत्र     उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा (एससी) डॉ. शिवकुमार दाहरिया –
छत्तीसगढ़ कोरबा सुश्री ज्योत्सना महंत –
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव भूपेश बघेल –
छत्तीसगढ़ दुर्ग राजेंद्र साहू –
छत्तीसगढ़ रायपुर विकास उपाध्याय –
छत्तीसगढ़ महासमुंद ताम्रध्वज साहू –
कर्नाटक बीजापुर (एससी) एच.आर. अल्गुर (राजू) –
कर्नाटक हावेरी आनंदस्वामी गड्डदेवरा मठ –
कर्नाटक शिमोगा सुश्री गीता शिवराजकुमार –
कर्नाटक हसन एम. श्रेयस पटेल –
कर्नाटक तुम्कुर एस.पी. मुद्दहनुमेगौड़ा –
कर्नाटक मांड्या वेंकटरामगौड़ा (स्टार चंद्रू) –
कर्नाटक बंगलौर ग्रामीण डीके सुरेश –
केरल कासरगोड राजमोहन उन्नीथन –
केरल कन्नूर के. सुधाकरन –
केरल वडकरा शफी परांबिल –
केरल वायनाड राहुल गांधी –
केरल कोझिकोड एम.के. राघवन –
केरल पलक्कड़ वी.के. श्रीकंदन –
केरल अलथूर (एससी) सुश्री राम्या हरिदास –
केरल त्रिशूर के. मुरलीधरन –
केरल चालाकुडी बेनी बेहनन –
केरल एर्नाकुलम हिबी एडन –
केरल इडुक्की डीन कुरियाकोसे –
केरल अलाप्पुझा केसी वेणुगोपाल –
केरल मावेलीकरा (एससी) कोडिकुन्निल सुरेश –
केरल पतनमथिट्टा एंटो एंटनी –
केरल अटिंगल अडूर प्रकाश –
केरल तिरुवनंतपुरम डॉ. शशि थरूर –
लक्षद्वीप लक्षद्वीप (एसटी) मोहम्मद हमदुल्लाह सईद –
मेघालय शिलांग (एसटी) विंसेंट एच. पाला –
मेघालय तुरा (एसटी) सालेंग ए. संगमा –
नागालैंड नागालैंड स. सुपोंगमेरेन जमीर –
सिक्किम सिक्किम गोपाल छेत्री –
तेलंगाना नलगोंडा रघुवीर कुंडुरु –
तेलंगाना महबूबनगर चालिया वामसी चंद रेड्डी –
तेलंगाना महबूबाबाद (एसटी) बलराम नाइक पोरिका –
त्रिपुरा त्रिपुरा पश्चिम आशीष कुमार साहा –

कांग्रेस ने गिनाए 2024 के लिए वादे

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हाल ही में किए गए पार्टी के वादों को याद दिलाया.उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने के बाद केंद्र में 30 लाख नौकरियां देंगे.इसके अलावा अप्रेंटिसशिप की गारंटी पर एक्ट बनाया जाएगा.कांग्रेस पेपर लीक को लेकर सजग है और इसके रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाएंगे.

सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों पर हुई थी चर्चा

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई थी.इसमें दिल्ली, कर्नाटक,केरल,छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम,त्रिपुरा,नागालैंड, मणिपुर,मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें शामिल थीं. इनमें से अब 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गई है.फिलहाल बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है और माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट भी कुछ दिनों में जारी करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *