लव जिहाद कानून मुस्लिम विरोधी नहीं: योगी आदित्यनाथ

लव जिहाद कानून मुस्लिम विरोधी नहीं, ये हर धर्म पर लागू है: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जिहाद पर बना कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है. यह कानून हिंदुओं पर भी लागू होता है. जो गलत करेगा उसे दंडित किया जाएगा.
स्टोरी हाइलाइट्स
सीधी बात में मुख्यमंत्री योगी का बयान-लव जिहाद कानून मुस्लिम विरोधी नहींयोगी आदित्यनाथ ने कहा- ये हर धर्म पर लागू है
आजतक के कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद कानून पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है. ये कानून हर धर्म पर लागू है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी.

‘लव जिहाद कानून मुस्लिम विरोधी नहीं’

नई दिल्ली 27 फरवरी।’सीधी बात’ में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने मुख्यमंत्री योगी से लव जिहाद पर बने कानून के बारे में सवाल किया. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जिहाद पर बना कानून मुस्लिम विरोधी नहीं है. यह कानून हिंदुओं पर भी लागू होता है. कानून हर धर्म के लोगों पर लागू होता है. मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि जो गलत करेगा उसे दंडित किया जाएगा.

‘लोगों पर कार्रवाई हुई’

‘सीधी बात’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर ऐसी (लव जिहाद की) कई घटनाएं हुई हैं. इसलिए इस कानून की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा कि अब कानून बन चुका है. कानून लागू भी हो चुका है. साथ ही 50-55 के आसपास लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है.

मुलायम-अखिलेश का हाल-चाल लेता रहता हूं.

सदन में दिए अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी विपक्ष के नेताओं से बात होती रहती है. वे हमारे दुश्मन नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल लेता रहता हूं. अखिलेश यादव से भी बात होती है. ‘सीधी बात’ में अगले साल उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बारे में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2022 के चुनाव में हम बहुमत के साथ जीतेंगे. उत्तर प्रदेश की जनता पहले से ही तय कर चुकी है. हम प्रदेश की जनता के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं.

कानून से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता

‘सीधी बात’ कार्यक्रम में ‘ठोक दो’ वाले अपने बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. हर किसी को प्रदेश में रहने का अधिकार है, लेकिन कानून के दायरे में रहना होगा.

जय श्री राम के नारे को लेकर चल रही राजनीति पर सीएम योगी ने कहा कि ये नारा हमारे सामान्य शिष्टाचार का उद्बोधन है. हम जब आपस में मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं. ये हमारा सनातन संबोधन है. ममता बनर्जी के जय सिया राम और जय श्री राम में कोई अंतर नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी बोले- असलम अमित बन गया, बच्ची भी हो गई…इसलिए लाना पड़ा लव जिहाद कानून
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya nath) ने लव जेहाद (Love jihad in UP) पर कहा कि यह कानून सबके लिए बराबर है। इसे हिन्दू और मुसलमान पर बांटना सही नहीं है।

हाइलाइट्स:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर कहा कि यह कानून सबके लिए बराबर है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिन्दुत्व भारत की राष्ट्रीयता का प्रतीक है, हिन्दू कभी अपनी बात थोपता नहीं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि योगी के रूप में मेरा एक ही धर्म है और वह राष्ट्रधर्म है, हिन्दू हमारी पहचान है

लखनऊ 27 फरवरी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हिन्दुत्व भारत की राष्ट्रीयता का प्रतीक है। हिन्दू कभी अपनी बात किसी पर थोपता नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि योगी के रूप में मेरा एक ही धर्म है और वह राष्ट्रधर्म है। हिन्दू हमारी पहचान है। मुख्यमंत्री योगी ने लव जिहाद पर कहा कि यह कानून सबके लिए बराबर है। इसे हिन्दू और मुसलमान पर बांटना सही नहीं है।

एक निजी चैनल से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लव जिहाद कानून में अगर कोई हिन्दू अपराध करेगा तो उस पर भी वही कानून लागू होगा, जो किसी मुसलमान के करने पर लागू होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केरल हाईकोर्ट ने लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर कहा था, लेकिन वहां ऐसा नहीं हुआ। लेकिन हमने कानून बनाया।

मुख्यमंत्री ने किया मेरठ की घटना का जिक्र

मेरठ में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि असलम नामक एक व्यक्ति ने अमित बनकर हिन्दू बालिका से शादी की। कई सालों तक दोनों साथ रहे। इस दौरान दोनों से एक बच्ची पैदा हुई। इसके बाद उसने बालिका को इस्लाम धर्म स्वीकार करने को कहा। साथ ही उसने बताया कि वह मूल रूप से मुसलमान है। यह बात लड़की ने अपनी सहेली को बताई।

योगी आदित्यनाथ ने की केरल की सरकारों की आलोचना, कहा-लव जिहाद को नहीं रोक पाये

मुख्यमंत्री को लड़की की सहेली ने लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि सहेली ने देखा कि काफी दिनों से उसकी दोस्त दिख नहीं रही है। वहीं कुछ दिनों के बाद असलम घर का दरवाजा बंद करके कहीं चला गया। इस पर उसकी सहेली ने पुलिस को बताया। पुलिस ने घर खुलवाकर देखा तो वहां कुछ नहीं मिला, इसके बाद उसकी सहेली ने मुझे(मुख्यमंत्री योगी) पत्र भेजा तो मैंने कार्रवाई करने को कहा।

लव जेहाद कानून से रूकेगा अपराध

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने उस घर में दोबारा पड़ताल की तो वहां चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस ने घर के फर्श की खुदाई की तो पाया कि वहां पर बालिका और उसकी बेटी की लाश दफनाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित असलम को पकड़ा तो उसने गुनाह भी कबूल किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के चलते लव जिहाद कानून लाया गया, इससे आगे मेरठ जैसी घटना को होने से रोका जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के बजट पर कही ये बात

यूपी के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोक कल्याण में होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साफ नीति से काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बजट पर पहले लोग हंसते थे और कहते थे कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य है, लेकिन अब देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *