सीएम दावेदार:हरीश ने बढ़ाये प्रीतम और इंदिरा के नाम

उत्तराखंड: हरीश रावत ने किया CM पद के लिए अपने नाम पर असमंजस खत्म, इन दो नेताओं को रखा आगे

उत्तराखंड: हरीश रावत ने एक बार फिर मचाई कांग्रेस में हलचल।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के एक और बयान से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। दरअसल हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने प्रीतम सिंह को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग की है।
देहरादून 12 जनवरी. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के एक और बयान से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा प्रीतम सिंह सेनापति हैं और ये कथन बिल्कुल सही है। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में इंदिरा हृदयेश का भी स्वागत करूंगा।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री इंटरनेट मीडिया पर हमेशा ही सक्रिय रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनके पोस्ट से कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है। दरअसल, जहां पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग की थी। वहीं, अब उन्होंने इसको लेकर एक नाम भी आगे कर दिया है और वो नाम है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि प्रीतम सिंह सही मायनों में सेनापति हैं। हरीश रावत ने लिखा ‘मैंने अपने नाम को लेकर जो असमंजस था उसे खत्म कर दिया है।

एक नजर पूर्व मुख्यमंत्री की पोस्ट पर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लिखते हैं ‘प्रीतम सिंह सेनापति हैं, यह बहुत स्तुत्य कथन है, उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये जाने का अनुरोध है, मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में इंदिरा हृदयेश जी का भी स्वागत करूंगा। मैंने अपने नाम को लेकर जो असमंजस है उसको समाप्त किया है। देवेंद्र जी ने जो आदर दिया है, मैं उसके लिये उनको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन मुझे सामूहिक नेतृत्व की पंक्ति से हटा देने की कृपा करें, कुछ समय व्यक्ति को उन्मुक्त भी रहना चाहिये। मैं उसी दिशा में बढ़ते हुये राजनीति के बल पर धन कमाकर अब प्रदेश की राजनीति पर कब्जा जमाने की प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागृति जगाने का काम करना चाहता हूं।’

वे आगे लिखते हैं ‘मेरे लिये निरंतर यह देखना भी कष्टकारक है कि कांग्रेस संगठन एक होटल की चार दिवारी में कैद होकर न रह जाय। मुझे कार्यकर्ताओं और स्वराज आश्रम की गरिमा को भी पुनः स्थापित करना है, फिर कभी-कभी कुछ नाम बोझ हो जाते हैं, 2017 में कुछ ऐसी स्याही से मेरा नाम लिखा गया जो #कांग्रेस के ऊपर बोझ बन गया। मैं, कांग्रेस को पापार्जित धन की स्याही से लिखे गये नाम के बोझ से भी मुक्त कर देना चाहता हूँ, संयुक्त नेतृत्व में भी ऐसे नाम का बोझ पार्टी पर बना रहेगा’.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने खारिज किया हरीश रावत का सुझाव

कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के अगले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के सुझाव ने पार्टी के भीतर खींचतान बढ़ा दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत के इस सुझाव को खारिज कर उन्हें पार्टी की परंपरा याद दिला दी।
प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के अगले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के सुझाव ने पार्टी के भीतर खींचतान बढ़ा दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत के इस सुझाव को खारिज कर उन्हें पार्टी की परंपरा याद दिला दी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं। इस पर देर शाम हरीश रावत ने भी प्रतिक्रिया दी कि पार्टी में चुनाव से पहले नेता तय करने की परंपरा बदली गई है। उसके अधिकतर अच्छे नतीजे भी रहे। उत्तराखंड में इस समय भाजपा के विरोध में हमें अपना चेहरा घोषित करना चाहिए।
प्रदेश में कांग्रेस के भीतर चुनाव से पहले चेहरा घोषित करने के मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्य में पार्टी विधानमंडल दल की नेता इंदिरा हृदयेश ने रावत के बयान पर पलटवार में देर नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में बहुमत आने के बाद ही चेहरा तय करती रही है। मुख्यमंत्री का नाम पहले तय नहीं किया जाता। पार्टी ने दूसरे राज्यों में बहुमत आने के बाद चेहरा तय किया है। हरीश रावत पार्टी की इस परंपरा को खुद अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त पार्टी के कप्तान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव चुनाव में सामूहिक नेतृत्व की नीति जाहिर कर चुके हैं। वर्ष 2002 से 2012 तक हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी इसी नीति पर आगे बढ़ी है। 2022 में यही परंपरा रहेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो प्रदेश संगठन भी हाईकमान तक अपना संदेश पहुंचा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं, उन्हें अपनी राय रखने का हक है।
इंदिरा हृदयेश की टिप्पणी पर हरीश रावत चुप नहीं बैठे। इंदिरा का नाम लिए बगैर उन्होंने अपने रुख को और साफ करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कोई असमंजस नहीं होना चाहिए। एक नाम आगे कर हम सब उसके साथ चलें। पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, केरल व दिल्ली और कई राज्यों में पार्टी ने स्पष्ट चेहरा घोषित किया और चुनाव लड़े। परंपरा हमारी बनाई हुई हैं। स्थितियों को देखकर इसमें बदलाव ला सकते हैं और लाना चाहिए। भाजपा ने चुनाव को राजनैतिक घटना के स्थान पर महायुद्ध में बदल दिया है। इसलिए कमांड लाइन बिल्कुल स्पष्ट होनी आवश्यक है। इससे मतदाता अपना मन बना सकेंगे।

प्रदेश संगठन को निशाने पर लिया

मीडिया के सवाल के जवाब में हरीश रावत ने प्रदेश संगठन को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकत्र्ताओं की निष्ठाएं केवल कांग्रेस के साथ रहीं, उन्हें किसी तरह अलग किया गया या निष्कासित कर दिया गया। दरअसल नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी आगामी चुनाव में सामूहिक नेतृत्व और चुनाव से पहले किसी चेहरा विशेष को सामने लाने के पक्ष में नहीं रहे हैं। गाहे-बगाहे खुलकर उन्होंने अपना रवैया साफ किया है।

‘सिसोदिया ने दिल्ली में अच्छा काम किया’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दशा को निशाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली वालों ने उनका कांसेप्ट लिया है। उनकी सरकार ने 600 मॉडल स्कूल और अभिनव स्कूल बनाए थे। सिसोदिया ने दिल्ली में अच्छा काम किया है। वहां के स्कूल अच्छे हैं। भविष्य में उनकी सरकार बनी तो शिक्षा मंत्री को दिल्ली की तुलना में बेहतर तरीके से काम करने को कहेंगे।

‘करो या मरो’ सरीखा है अगला चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पार्टी हाईकमान को दिए गए इस सुझाव के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। अगले चुनाव कांग्रेस के साथ हरीश रावत के लिए भी करो या मरो सरीखे माने जा रहे हैं। उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तीन-चौथाई से ज्यादा बहुमत प्राप्त कर चुकी भाजपा इसवक्त कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए पार्टी किसी गुट विशेष को तरजीह देने के बजाय सभी को साथ लेकर मजबूती के साथ भाजपा को टक्कर देने की रणनीति पर काम कर रही है। उत्तराखंड का हिमालयी क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तपस्थली रहा है। इस क्षेत्र से खास लगाव वह जाहिर करते रहे हैं। पार्टी यहां से जीत दर्ज कर पूरे देश में एक संदेश देना चाहती है। फिलहाल पार्टी की इस रणनीति को पहले मोर्चे पर उसके ही कद्दावर नेता से चुनौती मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *