प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए बनाया भाजपा को हराने का रोडमैप

सोनिया के घर इमरजेंसी मीटिंग:PK ने कांग्रेस की सत्ता में वापसी का रोडमैप बताया; पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, फैसला एक हफ्ते के बाद

नई दिल्ली 16 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास 10 जनपथ पर पार्टी नेताओं के साथ एक आपात बैठक की। 4 घंटे तक चली इस मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) भी शामिल हुए। PK ने इस दौरान कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने के लिए एक डिटेल प्रेजेंटेशन दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस पर अमल के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की है।

PK के प्रजेंटेशन में क्या है?

PK ने अपने प्रजेंटेशन में 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने का रोडमैप बताया। सूत्रों के मुताबिक PK ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ 370 सीटों पर फोकस करे। देशभर में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। PK ने दूसरा सुझाव यह दिया कि जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां ड्राइविंग सीट मजबूत सहयोगी को दे देकर साथ चुनाव लड़े।

प्रशांत किशोर करीब 11 बजे दोपहर में सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे और मीटिंग कर 3 बजे निकल गए।

कांग्रेस ने बनाई कमेटी, फैसला एक हफ्ते में

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में PK ने 2024 को लेकर प्रजेंटेशन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है। कमेटी एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस आगे काम करेगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने पीके को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है।

10 से ज्यादा नेता हुए शामिल

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पार्टी के 10 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, एके एंटोनी, दिग्विजय सिंह, अजय माकन, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, पी. चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे।

10 जनपथ पर करीब 4 घंटे तक यह बैठक चली। इस मीटिंग में G-23 कैंप में से किसी भी नेताओं को नहीं बुलाया गया था।

PK ने कहा था- 2 मई तक फैसला कर लूंगा

 

PK ने कुछ दिन पहले कहा था कि भविष्य में आगे क्या करूंगा, इस पर 2 मई तक फैसला कर लूंगा। क्योंकि मैंने 2 मई को ही चुनावी स्ट्रेटजी का काम नहीं करने का फैसला किया था। PK ने साथ ही दोहराया था कि अब चुनावी रणनीति बनाने के फील्ड में नहीं रहूंगा।

पीके करीब एक साल से पॉलिटिक्स में अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं।

हार्दिक ने लगाया था कांग्रेस हाईकमान पर गंभीर आरोप
बुधवार को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हाईकमान पर फैसला नहीं ले पाने का आरोप लगाया था। हार्दिक ने कहा था कि राहुल गांधी से भी मैंने कई बार कहा, लेकिन कांग्रेस हाईकमान कोई फैसला नहीं कर पा रही है। हार्दिक ने पाटीदार नेता नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *