रासायनिक खादों से तैयार फसलें हानिकारक: प्रेमचंद

ऋषिकेश 26 मार्च l ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरीकलां में नमामि गंगे क्लीन अभियान, जैविक कृषि विकास योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं कलस्टर गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 112 कृषको को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जैविक ड्रम का वितरण भी किया गया l
इंटरनेशनल कॉम्पीटेन्स सेंटर फॉर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एवं कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि रासायनिक खादों द्वारा तैयार की गई फसले हानिकारक होती है। उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि जैविक क्रांति को बढ़ावा दिया जाए ।
श्री अग्रवाल ने कृषकों को जैविक ड्रम वितरित करते हुए कहा है कि इसके के माध्यम से जैविक खाद तैयार की जाती है जिसे फसलों में डालने से फसलें अच्छी होती है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होती है ।
इस अवसर पर इंटरनेशनल कॉम्पीटेन्स सेंटर फॉर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एवं कृषि विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी ने कहा है कि जैविक कृषि समय की आवश्यकता है, और कृषको को जैविक कृषि की ओर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा है कि सरकार भी जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल, सहायक कृषि अधिकारी डी एस अस्वाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तरुण बिष्ट, ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल, कैप्टन शीशपाल पोखरियाल, जसविंदर राणा, प्रशांत चमोली, विजेंद्र सिंह राणा, रवि शर्मा, श्रीमती कमलेश राणा, सरोजिनी पोखरियाल, महिमानंद भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *