संस्कृति और संस्कार ही हमारी पहचान: प्रेम चंद

देहरादून 26 मार्च। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मिशन में पंडितवाडी स्थित अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज के परिसर में “हमारी संस्कृति,हमारी पहचान” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत एवं विधायक हरबंस कपूर द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हमारी संस्कृति हमारी पहचान विषय पर आधारित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कई कलाकारों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो-दो हज़ार रुपये एवं स्कूल के 6 अध्यापकों को पांच-पाँच हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहना होगा, क्योंकि यही हमारी पहचान हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है जो हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।श्री अग्रवाल ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए। आज के समय में हम शिष्टाचार, नैतिकता को भूलते जा रहे हैं। शिष्टाचार व नैतिकता हमारे जीवन में बहुत अहम चीजें हैं।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की सांस्कृतिक परंपरा की विशेष पहचान है। देश में अलग-अलग बोली, भाषा व संस्कृति है। इसके बावजूद सामाजिक संतुलन बना हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष तथा उत्तराखंड के वरिष्ठतम विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की आयोजक हनी पाठक ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान देना हम सब की जिम्मेवारी बनती है और समाज के प्रति हमारा कर्तव्य है कि अपनी युवा पीढ़ी को हम संस्कारवान बनाकर अपनी संस्कृति से जोड़े रखें।
इस अवसर पर छमा बंसल, जोगेंद्र सिंह पुंडीर, हर्ष यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, हरीश कोहली, विकी खन्ना, रमेश काला, पार्षद विपुल गर्ग, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, महेश पाठक, विपुल जैन, सिद्धार्थ बंसल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *