भाजपा और शिवसेना ने तो एक-एक हजार के भी बांड भुनाऐ

Electoral Bonds To Politial Parties Election Commission Data 8 Individuals Gave 1000 Rupees Each
वो 8 कौन जिन्होंने राजनीतिक पार्टियों को दिए हजार-हजार रुपये का चुनावी चंदे
लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बॉन्ड की चर्चा है। भाजपा पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं। इस बीच बड़े-बड़े दानदाताओं के बीच 8 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियों को 1000 रुपये का चंदा दिया है।

नई दिल्ली 16 मार्च 2024लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक गलियारों में चुनावी बॉन्ड को लेकर खूब चर्चा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित चुनावी बॉन्ड की डिटेल्स को देखकर विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं। वेबसाइट में बताया गया है कि बीजेपी को 2019 से कुल दान का 50% से अधिक मिला है। एक तरफ लोगों की नजर उन बड़े दानदाताओं पर है जिन्होंने राजनीतिक दलों को करोड़ों में धन दिया है, वहीं योगदान की सूची में 132 एंट्री ऐसी हैं, जिन्होंने राजनीतिक दलों को 1000 रुपये चंदे के रूप में दिया है। उन्हीं 132 में 8 ऐसे व्यक्ति भी हैं जिन्होंने खुद से अलग-अलग पार्टियों को 1000 रुपये का चंदा दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि कुछ बड़ी कंपनियां भी दानदाताओं की इस सूची में शामिल हैं जिन्होंने केवल 1000 रुपये के चुनावी बांड खरीदे हैं। आईटीसी कंपनी ने प्रत्येक को 1,000 रुपये के 15 दान दिए। यह कंपनी की ओर से राजनीतिक दलों को दिए गए कई अन्य बड़े योगदानों के अलावा है। 1000 रुपये के दानदाताओं की सूची में कई व्यक्ति शामिल हैं। सूची में 8 लोग ऐसे भी थे जिन्होंने केवल 1,000 रुपये का दान दिया।

ये हैं 8 लोगों के नाम जिन्होंने राजनीतिक दलों को ₹1,000 दान किए:
सबसे ज्यादा किसने भुनाया चुनावी बॉन्ड
हालांकि, 12 अन्य ऐसे थे जिन्होंने एक से अधिक बार 1,000 रुपये के चुनावी बांड खरीदे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई सूची से यह भी पता चलता है कि राजनीतिक दलों ने 103 बार 1,000 रुपये के चुनावी बॉन्ड को भुनाया है। इस सूची में सबसे आगे शिवसेना है जिसने 1,000 रुपये के बॉन्ड को 44 बार भुनाया है, इसके बाद भाजपा की 31 का नंबर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *