बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लीड रोल में रणदीप हुड्डा, मांजरेकर निर्देशक

बायोपिक:कंट्रोवर्शियल फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर पर बन रही फिल्म, रणदीप हुड्डा लीड रोल में आएंगे नजर; महेश मांजरेकर करेंगे डायरेक्शन

 

‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब हाल ही में कंट्रोवर्शियल फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक की अनाउंसमेंट की गई है। जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। इस बायोपिक फिल्म टाइटल ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ रखा गया है। रणदीप हुड्डा इस बायोपिक फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभायेंगे। आज शहीद दिवस के अवसर पर मेकर्स ने यह अनाउंसमेंट की है।

फिल्म की शूटिंग जून 2022 से शुरू होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जून 2022 से शुरू होगी। लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर करेंगे। संदीप सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में भारत की आजादी की लड़ाई के अलग-अलग दौर दिखाए जाएंगे। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। देश में एक धड़ा वीर सावरकर को भारत की आजादी के गुमनाम नायक के तौर पर पेश करता है।

वीर सावरकर का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग होने वाला है:रणदीप

रणदीप हुड्डा ने कहा, “ऐसे बहुत से हीरो हैं, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने में अपनी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, हर किसी को उतना महत्व नहीं दिया गया। विनायक दामोदर सावरकर को सबसे ज्यादा गलत समझा गया। ऐसे हीरोज की कहानी जरूर बताई जानी चाहिए।” रणदीप दूसरी बार प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में बनी बायोपिक ‘सरबजीत’ में काम किया था। रणदीप ने कहा है कि ‘सावरकर’ के लिए ‘सरबजीत’ के बाद संदीप के साथ काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है। वीर सावरकर का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग होने वाला है।

यह सही समय है, जब लोगों को ऐसी कहानियां बताई जाएं:महेश मांजरेकर

डायरेक्टर महेश मांजरेकर इस फिल्म पर एक साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सही समय है, जब लोगों को ऐसी कहानियां बताई जाएं। जिन्हें बरसों तक नजर-अंदाज किया गया। स्वतंत्र वीर सावरकर हमें इतिहास को देखने का एक मौका देगी। मैं संदीप के साथ काम करना चाहता था और मुझे खुशी है कि हम साथ में काम कर रहे हैं।”

वीर सावरकर के रोल के लिए मेरे जहन में रणदीप के सिवा और कोई नहीं थे:संदीप

वहीं प्रोड्यूसर संदीप ने भी रणदीप की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में कुछ ही ऐसे ऐक्टर हैं, जो ऐसे विवादित ऐतिहासिक किरदार को निभा सकते हैं। सिनेमा एक ऐसा क्रिएटिव मीडियम जहां हम अलग अलग तरह के विचार को सेलिब्रेट करते हैं। वीर सावरकर पब्लिक डायलॉग क्रिएट कर सकेगा। वीर सावरकर के रोल के लिए मेरे जहन में रणदीप के सिवा और कोई नहीं थेे।

 बॉलीवुड बवाल ही मचाने को है!

कश्मीरी पंडितों के पलायन और हिंदूओं के नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब विनायक दामोदर सावरकर पर एक फिल्म बनने जा रही है. इसका नाम ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ है. फिल्म में सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.
”हिंदू…हिंदी…हिदुस्तान, कभी न होगा पाकिस्तान”…लाल किले में ये नारा वीर सावरकर और उनके साथियों ने लगाया था. उस वक्त महात्मा गांधी की हत्या के बाद वीर सावरकर, नथूराम गोडसे और नारायण आप्टे सहित उनके कई साथियों को गिरफ्तार किया गया था. उनका मुकदमा लाल किले में चल रहा था. लेकिन जज ने वीर सावरकर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. वहीं, नथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को फांसी की सजा सुना दी गई. विनायक दामोदर सावरकर को हिंदुस्तान में हिंदूत्व का सबसे बड़ा पैरोकार माना जाता है. उन्होंने अपनी किताब ‘हिंदुत्व: हू इज हिंदू?’ में पहली बार हिंदुत्व को एक राजनीतिक विचारधारा के तौर पर इस्तेमाल किया था. इसी राजनीतिक विचारधारा की पोषक भारतीय जनता पार्टी है, जिसकी साल 2014 से केंद्र में सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सावरकर के बहुत बड़े प्रशंसक माने जाते हैं.

विनायक दामोदर सावरकर पर बॉलीवुड में बन रही फिल्म  ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Vinayak Savarkar) में उनका किरदार अभिनेता रणदीप हुड्डा निभायेंगे. निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं, जबकि संदीप सिंह और आनंद पंडित निर्माता हैं. देश में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की लहर के बीच अब ‘सावरकर’ पर फिल्म बनाकर बॉलीवुड बवाल ही मचाने को है. क्योंकि सभी जानते हैं कि भाजपा उनको अपना आदर्श मानती रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी सावरकर को हमेशा सम्मान देता रहा है. ऐसे में फिल्म पर विपक्षी दलों का विरोध जरूर सुनने को मिलेगा. लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा मानने वाले इस फिल्म को खुद तो देखेंगे ही दूसरे लोगों को देखने के लिए प्रेरित भी करेंगे. जैसा कि इस वक्त विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ हो रहा है.

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ विनायक दामोदर सावरकर के जीवन की अनकही दास्तान सामने लाएगी.

कश्मीरी पंडितों के पलायन और हिंदूओं के नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ राष्ट्रवादी विचारधारा के पोषक लोगों के समर्थन से बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में जाकर लोग इस फिल्म को देख रहे हैं. सड़क से सोशल मीडिया तक लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं. इस से फिल्म रिलीज के बाद 11 दिनों में ही 200 करोड़ रुपए कमाई कर चुकी है. महज 14 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म के मेकर्स ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इतना कलेक्शन हो सकता है.

शायद इसी को भुनाने को फिल्म मेकर्स संदीप सिंह और आनंद पंडित ने ‘वीर सावरकर’ पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. उनको पता है कि इस समय देश में राष्ट्रवाद सिर चढ़कर बोल रहा है. ज्यादातर लोग हिंदू और मुस्लिम में बंटे हुए हैं. ऐसे में हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘पोलराइजिंग फिगर’ विनायक दामोदर सावरकर पर फिल्म रिलीज करना फायदे का सौदा हो सकता है. संदीप और आनंद की जोड़ी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म भी बना चुकी है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ प्रोड्यूस करने वाले आनंद पंडित राइट विंग के फिल्म मेकर माने जाते हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त के तौर पर सुर्खियों में संदीप सिंह ने भी ‘झुंड’, ‘अलीगढ़’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है. उनको भी राइट विंग का माना जाता है. फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में सबसे दिलचस्प विनायक सावरकर के किरदार में अभिनेता रणदीप हुड्डा दिखेंगें. रणदीप इससे पहले आनंद पंडित की फिल्म ‘सरबजीत’ में भी लीड रोल कर चुके हैं.

उस फिल्म में उनके अभिनय की हर जगह तारीफ हुई थी. जेल में फिल्माए गए उनके सीन आज भी याद किए जाते हैं. वीर सावरकर ने भी अपने जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा अंडमान निकोबार में सलाखों के पीछे बिताया था. उनको ‘काला पानी’ की सजा दी गई थी. इस दौरान उन्होंने पत्थर से जेल की दीवारों पर 6000 से अधिक कविताएं लिखकर उसे याद कर लिया था. ऐसे में रणदीप को एक बार फिर इस तरह के सीन में देखना रोचक होगा.

फिल्म की शूटिंग इसी साल जून से शुरू हो जाएगी. इसे लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार में शूट किया जाएगा. फिल्म एक अलग स्पेक्ट्रम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगी. वीर सावरकर की इस अनकही कहानी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता महेश वी मांजरेकर करेंगे. निर्माता संदीप सिंह का कहना है, ”भारत में बहुत कम अभिनेता हैं जो अपनी प्रतिभा से जादू बिखेर सकते हैं, और रणदीप उनमें से एक हैं.

वीर सावरकर को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद पात्रों में से एक मानते हुए, मैं केवल रणदीप के बारे में सोच सकता था. वीर सावरकर के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, मुझे आश्चर्य है कि हमारी इतिहास की किताबों में वीर सावरकर का कभी उल्लेख क्यों नहीं किया गया?” संदीप की बातों से इतना तो साफ है कि फिल्म में सावरकर के अनकहे पक्ष को दिखाया जाएगा.

निर्देशक महेश वी मांजरेकर कहते हैं, ”यह उन कहानियों को बताने का सही समय है, जिन्हें हमने नज़रअंदाज़ किया था. स्वातंत्र्य वीर सावरकर एक नुकीला सिनेमाई आख्यान होगा जो हमें अपने इतिहास को फिर से देखने को मजबूर करेगा. मैं संदीप सिंह के साथ काम करना चाहता था और मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म को एक साथ कर रहे हैं.” फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है, ”ऐसे कई नायक हैं जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने में भूमिका निभाई है. हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है. विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे जाने वाले, प्रभावशाली हैं और उनकी कहानी जरूर बताई जानी चाहिए. स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए फिल्म ‘सरबजीत’ के बाद संदीप सिंह के साथ काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है. इसे निभाना एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी.”

फिल्म के निर्माता, निर्देशक और मुख्य अभिनेता की बातों से पता चलता है कि किताबों में हमें सावरकर के बारे में जो पढ़ाया और बताया गया है, उसके विपरीत सावरकर की जिंदगी सिनेमा के माध्यम से पेश की जाने वाली है. सियासत और समाज का सिनेमा पर सीधा असर पड़ता है. यूं भी कह सकते हैं कि सिनेमा का समाज और सियासत पर भी असर होता है. सियासत और समाज में इस वक्त राष्ट्रवादी स्वर मुखर है, जिससे सिनेमा में भी इसकी छाप दिखनी शुरू हो चुकी है.

शुरूआत के समय में कुछ डाक्यूमेंट्री टाइप की फिल्मों का निर्माण किया गया. लेकिन अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों के साथ गंभीर सिनेमा की शुरूआत हो चुकी है. ऐसी फिल्में किसी भी घटना या व्यक्ति के उस पहलू से रूबरू करा रही हैं, जो अभी तक लोगों को पता ही नहीं थी. या यह भी कह सकते हैं कि उसे जानबूझकर छुपा लिया गया था. यह बॉलीवुड में बदलाव का दौर है. हिंदुस्तान में सियासत और समाज के साथ सिनेमा बदल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *