कांवड़ियों पर पथराव में राशिद पहलवान हिस्ट्री शीटर

Police ARRESTED 3 MORE ACCUSED IN STONE PELTING CASE ON SAHASPUR KANWARIYAS
कांवड़ियों पर पथराव मामला: इनामी बदमाश समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 9 जा चुके जेल, 13 की तलाश जारी

सहसपुर में कांवड़ियों पर पथराव मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी तक 9 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि 9 लोगों ने एंटी सेपेट्री बेल ले ली है. घटना के अभी भी 13 आरोपित फरार हैं.

कांवड़ियों पर पथराव मामले पर 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी.
विकासनगर 12 अगस्त: देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर में हुए पथराव कांड में शामिल 10 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन आरोपितों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में 14 जुलाई की रात्र करीब 10:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े रामपुर में आरोपित राशिद पहलवान के नेतृत्व में कुछ लोगों ने राह चलते कांवड़ियों पर पत्थर एवं लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. इस संबंध में थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ओ देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि रामपुर में हुए कांवड़ियों पर पथराव और मारपीट के मामले में सहसपुर थाना पुलिस पूर्व में 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि गुरुवार को तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि घटना में 31 लोगों को चिन्हित किया गया है. जबकि 9 लोग पहले ही एंटी सेपेट्री बेल ले चुके हैं. यानी कि अभी भी 13 लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपित राशिद पहलवान की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरुवार को 10 हजार का इनामी समीर उर्फ समर (पुत्र लियाकत अली), शेर नवाज (पुत्र शाहिद), शावेज (पुत्र इसरार) को पुलिस ने रामपुर से गिरफ्तार किया है. अन्य 13 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. इसमें 6 आरोपितों के ऊपर ईनाम की भी घोषणा की गई है. इनमें राशिद पहलवान क्षेत्र में पनप रहे मुस्लिम सेवा संगठन का पदाधिकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *