हल्द्वानी हिंसा में 3 वांटेड समेत 14 बंदी,पेट्रोल बम,पीएसी से लूटी कारतूस मैगजीन भी मिली,अब तक 58

हल्द्वानी हिंसा में बड़ा एक्शन, 3 वांटेड समेत 14 आरोपी गिरफ्तार, पेट्रोल बम, कार्बाइन मैगजीन भी बरामद

three wanted arrest Haldwani violence, हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया. जिसमें तीन वांटेड भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपितों से पेट्रोल बम, पीएसी जवान से लूटी गई कार्बाइन मैगजीन भी मिली है.

हल्द्वानी 17 फरवरी 2024 : 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा मामले में लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई में आज 14 आरोपित गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में भागे हुए तीन वांटेड आरोपित भी शामिल हैं. हल्द्वानी हिंसा मामले के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के अभी तलाश जारी है.

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकारों को बताया कि बनफूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में अब तक 14 आरोपित बंदी किये गये है. इन आरोपितों पर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने से लेकर गाड़ियां फूंकने तक के आरोप हैं. पुलिस ने पूरे मामले में उपद्रवियों के पास से कई और पेट्रोल बम और हिंसा के समय पीएसी जवान से लूटी गई कार्बाइन मैगजीन भी ढूंढ़ी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए 14 आरोपितों में तीन मोस्ट वांटेड आरोपित भी शामिल हैं. जिनके खिलाफ मोस्ट वांटेड का पोस्टर जारी किया गया था. इनके बाद उनकी घरों की कुर्की होनी थी.

उन्होंने बताया कि अभी तक हल्द्वानी हिंसा में 58 उपद्रवी बंदी किये गये हैं. कई को पकड़ कर पूछताछ की जा रही हैं. मोस्ट वांटेड शकील अन्सारी (पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर बडी मस्जिद के पास बनभूलपुरा), मौकिन सैफी (पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली), जियाउल रहमान (पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबड्डी लाइन नंबर 8) बंदी किये गये है.ये सभी हिंसा की घटना के बाद से ही भागे चल रहे थे.मामले में मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसके बेटे सहित 6 आरोपित अभी भी भागे हुए हैं जिनकी तलाश हो रही है.

Uttarakhand › Nainital News › Municipal Corporation Demolished The Entire Illegal Religious Place In Banbhoolpura Haldwani
जिस धार्मिक स्थल को तोड़ने को लेकर हुआ बवाल, अब नगर निगम ने पूरी तरह किया ध्वस्त;
8 फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और मस्जिद को ढहाने के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा हुई थी। वहीं, नगर निगम ने शुक्रवार को आधे टूटे धर्मस्थल को पूरी तरह तोड़कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

नगर निगम ने शुक्रवार को आधे टूटे धर्मस्थल को पूरी तरह तोड़कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और मस्जिद को ढहाने के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा हुई थी। पथराव होने के कारण तब नगर निगम की टीम मदरसे और नमाज स्थल को आधा तोड़कर ही बाहर निकल भागी थी। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई जवान और नगर निगम कर्मचारी घायल भी हुए थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। 14 फरवरी को हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई भी हुई थी। वहीं अब कर्फ्यू के बीच ही नगर निगम ने आधे टूटे अवैध धर्मस्थल को भी ढहा दिया है।
शुक्रवार सुबह नगर निगम से टीम बनभूलपुरा के लिए रवाना हुई थी। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि शेष अवैध मदरसा, मस्जिद तोड़ दिया गया है। मलबा भी यहां से सामान हटाया जा रहा है।

TAGGED:हल्द्वानी हिंसा में 14 आरोपित अरेस्ट, इनमें तीन वांटेड,अब तक 58,Haldwani Violence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *