फोगाट पहलवान परिवार जो बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोले बैठा है मोर्चा

WrestlingPhogat Family Tree Geeta Babita Vinesh To Bajrang Punia Jantar Mantar Wrestlers Protest

Phogat Family Tree: जंतर-मंतर पर दंगल… 12 पहलवानों वाली फोगाट फैमिली की पूरी कहानी

 नित्यानंद पाठक

फोगाट परिवार।
Wrestlers Protest: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के टॉप लेवल के पहलवान जंतर-मंतर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। सिंह पर संगीन आरोप हैं तो इस प्रोटेस्ट का कनेक्शन हरियाणा के उस फोगाट फैमिली से जुड़ता है, जिनपर दंगल नाम की मशहूर फिल्म भी बन चुकी है।

नई दिल्ली 03 मई: देश की राजधानी जंतर-मंतर पर पहलवानों का जमावड़ा है और नेशनल मीडिया की आंखें हर पल पर गहरी निगाह बनाए हुए हैं। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ डटे हुए हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप हैं और पहली बार जनवरी में कुछ दिनों के लिए पहलवान प्रोटेस्ट में उतरे थे, लेकिन बीच बचाव के बाद मामला टल गया था। हालांकि, एक बार फिर जंतर-मंतर पर पहलवान डंट गए हैं और इस बार दंगल छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है।

खैर, पहलवानों के कुनबे पर नजर डालेंगे तो आपको कई परिचित चेहरे दिखेंगे। साक्षी मलिक के अलावा बड़े नाम फोगाट परिवार से हैं। खासकर, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, विनेश फोगाट उस महशूर फोगाट फैमिली से जुड़ी हुई हैं, जिन पर दंगल फिल्म भी बन चुकी है। आमिर खान स्टारर फिल्म महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता-बबीता पर बनी थी। आइए जानते हैं इस परिवार के बारे में, जिसमें महावीर सहित 12 पहलवान हैं।

परिवार के मुखिया हैं हानिकारक बापू महावीर फोगाट

लंबे समय तक गांव के मुखिया रहे महावीर फोगाट इस पूरे परिवार के भी मुखिया हैं। वह पूर्व पहलवान और कोच हैं। उन्होंने समाज की आलोचनाओं के बावजूद अपनी बेटियों को इंटरनेशनल लेवल का रेसलर बनाया और महिला रेसलिंग की दुनिया में भारत को टॉप पर पहुंचाया। उनकी चारों बेटियां गीता, बबीता, रितु (बाद में बॉक्सर) और संगीता सम्मानित पहलवान हैं। सभी के नाम इंटरनेशनल मेडल हैं, जबकि बेटा दुष्यंत भी इसी राह पर है।

दामाद भी चुने पहलवान

यही नहीं, महावीर के दामाद भी रेसलिंग से हैं। गीता के पति पवन, बबीता के पति विवेक और संगीता के पति बजरंग पूनिया पहलवान हैं। खासकर बजरंग पूनिया तो पुरुष रेसलिंग में मौजूदा दौर के सबसे बड़े नाम हैं। दुनियाभर के पहलवान उनके सामने खौफ खाते हैं। हालांकि, ऋतु के पति सचिन जरूर बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा महावीर के भाई राजपाल की बेटियां विनेश और प्रियंका भी अपने बड़े पिता के मार्गदर्शन में पहलवान बनीं। विनेश महिला पहलवानों में टॉप पर हैं।

विनेश के पिता का हो गया था बचपन में निधन

यहां बताना जरूरी है कि विनेश और प्रियंका के पिता राजपाल का निधन बचपन में ही हो गया था। बताते हैं कि वह चाहते थे कि उनकी बेटियां भी पहलवान बनीं। महावीर फोगाट ने अपनी बेटियों के साथ भाई की बेटियों की भी जिम्मेदारी संभाली और इंटरनेशनल लेवल का पहलवान बनाया।

आइए ऐसे समझते हैं फोगाट फैमिली को

महावीर फोगाट (पूर्व पहलवान, कोच), पत्नी- दया कौर

बेटियां-
गीता फोगाट (पहलवान) – पति-पवन कुमार (पहलवान)
बबीता फोगाट (पहलवान) – पति-विवेक सुहाग (पहलवान)
रितु फोगाट (पहलवान, बॉक्सर) – पति – सचिन (बिजनेसमैन)
संगीता फोगाट (पहलवान) – पति- बजरंग पूनिया (पहलवान)

बेटा- दुष्यंत फोगाट (पहलवान)

महावीर फोगाट के भाई
राजपाल फोगाट- बेटी- विनेश फोगाट-पति-सोमवीर राठी
प्रियंका फोगाट (पहलवान, अनमैरिड)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *