फोल्डिंग चारपाइयां लाने पर पहलवानों के धरने पर पुलिस से गुत्थमगुत्था

पहलवानों ने पुलिस लगाए कई संगीन आरोप

जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच बुधवार देर रात हंगामा देखने को मिला. पहलवानों और पुलिस ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए

दिल्ली जंतर-मंतर पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन कर पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने नशे की हालत में उनके साथ बदतमीजी की है. इतना ही नहीं पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें पहलवानों और पुलिस के बीच प्रदर्शन वाली जगह पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है।

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए पहलवान राजवीर ने पुलिस ने कहा कि बारिश की वजह से वो गद्दे भीग गए थे जिन पर वो सोते थे. जिसकी वजह से फोल्डिंग (मुड़ जाने वाली चारपाई) ला रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें चारपाई लाने की इजाज़त नहीं दी. राजवीर ने आगे बताया कि पुलिस ने उन लोगों के बदतमीजी करते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और पिटाई भी की. पहलवान राजवीर का कहना है कि पुलिस ने विनेश फोगाट के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं जख्मियों की मदद के लिए पुलिस ने डॉक्टरों को भी उनके पहुंचने से रोका.

घटना को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने विनेश फोगाट से भी बात की. फोगाट ने बताया,”मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया और पुलिस ने धक्का-मुक्की भी की.” विनेश फोगाट ने सवाल पूछते हुए कहा कि यहां कोई महिला पुलिस नहीं है, आखिर महिला पुलिस कहां है? पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता ने भी भी पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप लगाया है.

 

बता दें कि बजरंग पूनिया ने गुरुवार की सबह किसानों और उनके नेताओं को धरने वाली जगह पर पहुंचने की अपील की थी. साथ ही पूनिया ने कहा था कि दिल्ली पुलिस उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी. हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रैक्टर या ट्रॉली. आपको जो भी मिले, यहां आ जाइए.”

 

WrestlingViolence At Wrestlers Protest Jantar Mantar Thrashed By Drunk Cops

जंतर-मंतर पर पहलवानों की पिटाई, दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बुधवार देर रात मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नई दिल्ली03: भारतीय कुश्ती महासंघ के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ मार पीट की घटना सामने साई है। दिल्ली पुलिस पर पहलवानों को पीटने का आरोप है। पहलवानों से पिटाई का वीडियो भी जारी हुआ है। धरना दे रहीं संगीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है। इस पूरे मामले पर डीसीपी नई दिल्ली ने कहा कि वह इस पूरे मामले को देख रहे हैं। इससे पहले बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी का रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीर भी वायरल हुई है।

बजरंग पूनिया ने जंतर मंतर के निकट एक महंगे होटल में सुविधाओं के इस्तेमाल पर अपना बचाव करते हुए कहा कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए निजता की जरूरत है।

बजरंग और उनकी पत्नी संगीता फोगाट की होटल के रेस्त्रां में खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बजरंग ने कहा, ‘यह भी फैलाया जा रहा है कि कोई जंतर मंतर पर नहीं रह रहा लेकिन यहां मीडिया के काफी लोग रात में भी होते हैं। हमारे साथ महिलाएं हैं और उन्हें कपड़े बदलने, नहाने के लिए निजता की जरूरत है। वे सड़क पर तो नहीं कर सकते।’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें वॉशरूम भी चाहिए। जंतर मंतर पर जो वॉशरूम है, उसमें पानी नहीं आता। यही वजह है कि हमने कमरे लिए हैं। धरने पर बैठने का यह मतलब नहीं है कि हम सड़क पर नहाएंगे।’ साक्षी ने कहा कि दिल्ली पुलिस गलत सूचना दे रही है कि पहलवान प्रदर्शन स्थल से चले गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि हम रात में यहां नहीं रूकते। लेकिन कोई भी आकर देख सकता है। मीडिया हमेशा यहां है।’ विनेश ने कहा, ‘सुबह एक एनजीओ के कुछ बच्चे हमसे मिलने आए थे लेकिन पुलिस ने कहा कि हम यहां नहीं रहते और दोपहर में आकर रात में चले जाते हैं। फिर किसी ने उन्हें बताया कि पुलिस झूठ बोल रही है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *