प्रेम प्रसंग से मना किया तो तवे से पीट-पीट कर दी पति की हत्या

बाजपुर में पत्नी ने तवे से पीट पीटकर पति की कर दी हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी लड़ाई
नगरपालिका के वार्ड नंबर-8 मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र शंकर का पत्नी से कंचन से घरेलू विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह भी उनमें विवाद हुआ तो गुस्से में आई कंचन ने तवे से पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और कुछ समय में ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

बाजपुर 22 मई 2024: घरेलू कलह से आक्रोशित महिला ने पति की रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

नगरपालिका के वार्ड नंबर-8 मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ सोनू (पुत्र शंकर) का पत्नी से कंचन से घरेलू विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह भी उनमें विवाद हुआ तो गुस्से में आई कंचन ने तवे से पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और कुछ समय में ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आरोपित महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस सनसनीखेज घटना से मोहल्लेवासियों को झकझोर दिया। मृतक के पिता शंकर सिंह (पुत्र वनवारी लाल) ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि उसके तीन लडके एवं एक लडकी है, सभी शादीशुदा है।

सुभाषनगर बाजपुर में दो मंजिला मकान व दुकान है। निचले तल में बह स्वयं बेटा जगदीश रहता है, दूसरी मंजिल में सबसे बडा वाला बेटा इंद्रपाल अपनी पत्नी अनीता (दोनो मूक वधिर है) दोनों एक कमरे में रहते हैं। दूसरे कमरे में चंद्रप्रकाश अपनी पत्नी कंचन व अपने दोनों बच्चों गीतांजली व कुशाल के साथ रहता था। चंद्रप्रकाश नशेड़ी था और उसका पत्नी से अक्सर प्रेम प्रसंग को लेकर लडाई झंगडा होता रहता था।

बहू कंचन का बाहरी किसी लडके के साथ प्रेम संबंध और अक्सर फोन पर बाहरी लडके के साथ बातचीत करती रहती थी।इसका चंद्रप्रकाश को पता चला तो वह बाहरी लडके से बातचीत करने से मना करता था। इसी बात को लेकर उन दोनों में झगडा होता रहता था।

गुरुवार की सुबह बहु कंचन निचली मंजिल पर आई और आकर बताया कि चंद्रप्रकाश को देखो क्या हो गया है, जब हम कमरे में पहुंचे तो उसके सिर,नाक और मुंह से खून निकल रहा था। हाथ पूरी तरह से अकड़े हुए थे और वह मृत अवस्था में पडा था। हालात देख तत्काल पुलिस को सूचित किया।

बहू कंचन ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में पुत्र की हत्या कर दी है। पुलिस ने कंचन के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा लिखकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।उसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। महिला से पूछताछ की जा रही है । सोनू का विवाह लगभग नौ वर्ष पूर्व किच्छा निवासी माया देवी की पुत्री कंचन से हुआ था।

24 दिन में दो पत्नियों ने खुद ही कर दी अपने सुहाग की हत्या 
अभी 30 अप्रेल को ग्राम जोगीपुरा निवासी विमला रानी अपने पति रमेश चंद्र( पुत्र अविनाश चंद्र) की हत्या कर दी थी और यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को कंचन ने अपने पति चंद्रशेखर की हत्या कर दी। मात्र 24 दिनों में घरेलू हिंसा के चलते हुई यह दो हत्याओं ने सामान्य जन को झकझोर कर रख दिया है।

दोनो ही घटनाएं एक दूसरे से मिलती जुलती हैं । बात करे रमेश की तो पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिला विमला ने बताया था कि उसका पति वेल्डर का काम करता था और घर के नजदीक वर्कशाप खोल रखी थी। पिछले कई दिनों से गलत कार्य को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी घरेलू कलह चल रही थी ।

मृतक के भाई राजेंद्र चंद्र ने लिखित शिकायत में विमला रानी पर बेटी की शादी भाई की बिना मर्जी के करने का आरोप लगाते हुए सुनियोजित तरीके से लोहे के मोटे पाइप, लोहे की राड से जानलेवा हमला कर पीट-पीट कर मारने की बात कही है। आज भी एक पिता ने बहू पर प्रेमप्रसंग की बात कहते हुए बेटे की तवे से पीट पीट कर हत्या की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *