ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला 14 को,गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी पर सुनवाई कल भी

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला: शिवलिंग कार्बन डेटिंग के लिए मुस्लिम पक्ष ने रखी दलील, 14 अक्टूबर को होगा फैसला
Gyanvapi Masjid Shivling Case: बहुचर्चित श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग का मामला जिला जज की अदालत में चल रहा है। जिला जज ने मुस्लिम पक्ष को जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। आज मुस्लिम पक्ष ने अपना जवाब दाखिल किया। अब इस बार 14 अक्टूबर को फैसला आ सकता है।

वाराणसी 11 अक्टूबर: वाराणसी के कोर्ट में मंगलवार को दो अहम मामलों पर सुनवाई हुई। पहला मामला श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग को लेकर दी गई याचिका पर हुई। इसमें मुस्लिम पक्ष ने कार्बन डेटिंग की याचिका को खारिज करने के लिए अपने तर्क दिए। वहीं दूसरी ओर फास्ट ट्रैक कोर्ट के सिविल जज महेंद्र कुमार पांडे की अदालत में गैर हिंदुओं के ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सुनवाई हुई। इस पर अगली तारीख 12 अक्टूबर दे दी गई, अब इस मामले पर बुधवार को भी सुनवाई होगी।

श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में चार वादी महिलाओं की तरफ से ज्ञानवापी परिसर के वजूद खाने में मिले कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका दी गई थी। इस पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा था। मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की और से कार्बन डेटिंग का पुरजोर विरोध किया गया। विरोध करते हुए मसाजिद कमिटी की ओर से कहा गया कि कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हिंदू पक्ष ने अपने केस में ज्ञानवापी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष देवी देवताओं के पूजा की मांग की है, फिर शिवलिंग के जांच की मांग क्यों कर रहे हैं। अब इस मामले पर 14 अक्टूबर को जज अजय विश्वेश फैसला सुना सकते हैं।

गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के लिए कल भी होगी सुनवाई

ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग के पूजन और ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर फास्टट्रैक कोर्ट के जज महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में आज सुनवाई हुई। कोर्ट में मामले से जुड़े सभी 16 लोग मौजूद थे। मामले की सुनवाई करने के बाद जज महेंद्र पांडे ने कल भी इस पर सुनवाई जारी रखने की आदेश दिया। ये याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के संस्थापक सदस्य किरण सिंह की ओर से दाखिल की गई है।

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार झा

VaranasiGyanvapi Masjid Shringar Gauri Case Shivling Carbon Dating Hearing Varanasi Court Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *