पुण्य स्मृति:अजातशत्रु अटल को है उत्तराखंड समेत एक झटके में तीन राज्य बनाने का श्रेय

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, मुख्य मंत्री बोले- देश के ही नहीं, बल्कि विश्व के महान नेता थे अटल
देहरादून, 16 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर याद किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनके नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। उनका पूरा जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में उनको याद कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्मयंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वाजपेयी का उत्तराखंड से विशेष लगाव था। उत्तराखंड को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके विचार और आदर्श हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

उत्तराखंड से था गहरा नाता

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा। दशकों की लंबी मांग के बाद अगर नौ नवंबर 2000 को उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में वजूद में आया, तो इसमें सबसे निर्णायक भूमिका उन्हीं की थी। राज्य गठन के अलावा प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष औद्योगिक पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे से भी नवाजा। यहां के लोग अटल बिहारी वाजपेयी से अपार स्नेह करते थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पीएम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अटल को विश्व का सर्वमान्य नेता बताते हुए उनके साथ अपने संस्मरणों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अटल महामानव थे। वाजपेयी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। उन्होंने विश्व को बताया कि भारत का प्रधानमंत्री क्या होता है। वे चाहे परमाणु परीक्षण हो या कारगिल युद्ध किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके। भगत ने बताया कि लोग उनके भाषणों को सुनने आते थे और उनकी भाव भंगिमाएं लोगों को बहुत प्रभावित करती थीं।
इस अवसर पर भगत ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन कोरोना के कारण सीमित रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर देवेन्द्र भसीन,कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल,दायित्वधारी नरेश बंसल,प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल,विपिन कैंथोला,विनोद सुयाल,कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा,कर्नल एमसी नौटियाल और अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।


विचारों से हमेशा हमारे बीच रहेंगे अटल

ऋषिकेश में भी रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया। गया इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि बाजपेयी ने जीवन भर राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। उनके व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। ओजस्वी वक्ता होने के कारण विरोधी भी उनकी बात गंभीरता से सुनते थे। उन्होंने कहा कि भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपने विचारों के जरिए हमेशा हमारे बीच रहेंगे। दत्त नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि अटल ने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर मंडल महामंत्री सुमित पंवार, इंद्र कुमार गोदवानी, जयंत किशोर शर्मा, ऋषि राजपूत, नितिन सक्सेना, ज्योति सहगल आदि मौजूद थे।
महानगर में भी मनाईं गई पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की पुण्यतिथि
स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर आज भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नरेश बंसल ने स्वर्गीय अटल को राजनीति का अमिट हस्ताक्षर बताया जिनका कोई शत्रु नहीं था। बंसल के अनुसार वाजपेयी दो सूती धोती और दो कुर्तों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर लिया करते थे और उनके कारण ही भाजपा पार्टी विद डिफरेंस बन पाई.
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री के कारण देश में सड़कों का अभूतपूर्व विकास हुआ और अटल की ही मेहनत और दूरदृष्टि के कारण पार्टी आज दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को महामंत्री सतेंद्र नेगी एवं रतन चौहान ने संयुक्त रूप से संचालित किया.
इस अवसर पर रविंद्र कटारिया ,आशीष नागरथ, रूद्रेश शर्मा ,मुकेश सिंगल ,आनंद प्रकाश नौटियाल ,संदीप मुखर्जी, पूनम नौटियाल ,धर्मपाल रावत , लच्छू गुप्ता ,मधु जैन, पूनम ममगाईं सहित भाजपा महानगर के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे महानगर के शेष कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से इस श्रद्धांजलि सभा से जुड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *