वैक्सीन सप्लाई को मिल रही धमकियां,अदार पूनावाला को देशभर में वाई श्रेणी सुरक्षा

 

Adar Poonawalla Security : धमकियां मिलने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा
कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन बना रही भारत की प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

हाइलाइट्स:
SII के सीईओ अदार पूनावाला को सुरक्षा देने का ऐलान
पूरे देश में उनकी सुरक्षा करेंगे CRPF के जवान
धमकियां मिलने की खबरों के बाद सरकार का फैसला

Covishield Vaccine Price Reduced: सीरम ने घटाए कोविशील्ड के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगी

नई दिल्ली 28 अप्रैल।सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को ‘संभावित खतरे’ के मद्देनजर पूरे देश में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि खतरे को देखते हुए पूनावाला को सुरक्षा दी गई है। उन्हें धमकियां मिल रही थीं। अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सशस्त्र कमांडो हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे और वे कारोबारी के साथ तब भी रहेंगे जब वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर रहे होंगे। अधिकारियों ने बताया कि ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत पूनावाला के साथ करीब 4-5 सशस्त्र कमांडो रहेंगे।
पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है।
भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से ‘कोविशील्ड’ टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है। अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं।

Covishield Price Drop: सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दाम घटाने का किया ऐलान, राज्यों के लिए अब कीमत 300 रुपये प्रति डोज
सिंह ने यह भी कहा था, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं।’

सीरम ने टीके की कीमत घटाई

बुधवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी। इससे राज्यों को अब टीके के लिये पहले घोषित 400 रुपये प्रति डोज (खुराक) की जगह 300 रुपये प्रति खुराक की दर से मूल्य चुने होंगे। कंपनी की कीमत नीति का लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि सीरम इंस्टिट्यूट अपनी वैक्सीन कोविशील्ड केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेची आ रही है।
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिये टीके की कीमत घटाये जाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिये कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *