भारत में कोरोना वैक्सिनेशन पहुचा 31 करोड़,उप्र में लगातार दूसरे दिन आठ लाख से ज्यादा

कोरोना वैक्सीनेशन:देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए, बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन
नई दिल्ली 24 जून। देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। cowin.gov.in पर गुरुवार रात 12 बजे तक 60.36 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का डेटा फीड किया गया। 21 जून से शुरू हुई मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। 21 जून को रिकॉर्ड 90.86 लाख, 22 जून को 54.22 लाख, 23 जून को 64.83 लाख डोज लगाए गए थे।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 8.51 लाख डोज उत्तर प्रदेश में लगाए गए। इससे पहले 22 जून को भी यहां 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। 7.44 लाख डोज के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। मध्य प्रदेश में बीते 4 दिन में 33 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा यानी 17 लाख डोज 21 जून को लगाए गए थे।

इनके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में 4-4 लाख से ज्यादा डोज लगे हैं। 3 लाख से ज्यादा टीके वाले राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में सिर्फ 1.57 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है।

Corona Vaccination in india कोरोना वैक्सीनेशन का एक और रिकॉर्ड, अब तक दी गई 30.72 करोड़ डोज

कोरोना के कम होते मामलों के बीच इसका वैक्सीनेशन पूरे देश में जोर-शोर से चल रहा है. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 30.72 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच इसका वैक्सीनेशन पूरे देश में जोर-शोर से चल रहा है. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 30 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ को पार कर गया है. मंत्रालय ने शाम 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लगाए गए टीकों की कुल संख्या 30,72,46,600 हो गयी है.

अब तक 30.72 करोड़ से ज्यादा डोज

देश में 21 जून से शुरू हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को शाम 7 बजे तक टीकों की 54.07 लाख से ज्यादा डोज दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 साल के आयु वर्ग में को 35,44,209 लोगों को टीके की पहली डोज और 67,627 लोगों को दूसरी डोज दी गयी. रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के कुल 7,43,45,835 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 15,70,839 लोगों ने दूसरी खुराक ली है.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है.

21 जून को भी बना था रिकॉर्ड

इससे पहले योग दिवस यानी 21 जून को भी कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना था जब एक ही दिन में 82 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही भारत ने वैक्सीनेशन में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इसके लिए बधाई दी थी. वहीं इससे पहले 1 अप्रैल को 48 लाख से ज्यादा डोज दी गई थी

4 दिन में ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के ज्यादा वैक्सीनेशन

भारत ने पिछले 4 दिन में जितने लोगों का वैक्सीनेशन किया है, उससे ज्यादा आबादी दुनिया में सिर्फ 50 देशों में है। 185 देशों की आबादी इससे कम है। भारत इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ कोरिया से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट कर चुका है। नॉर्थ कोरिया की आबादी 2.57 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 2.54 करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *