उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: इंटर में हरिद्वार की दिया राजपूत, हाईस्कूल में टिहरी के मुकुल सिलस्वाल टॉपर

Uttarakhand Board Class 12th Result 2022 Toppers List: हरिद्वार की दीया राजपूत ने इंटर की परीक्षा में किया उत्‍तराखंड टाप, बनना चाहती हैं आइएएस
Uttarakhand Class 12 result released today at uaresults.nic.in. हरिद्वार की दीया राजपूत ने इंटर की परीक्षा में उत्‍तराखंड टाप किया है। वह आइएएस बनना चाहती हैं। उन्‍होंने इंटर के पेपर खत्म होने के बाद ही आइएएस की तैयारी शुरू कर दी है। हाईस्कूल में

टिहरी के मुकुल सिलस्वाल प्रथम रहे हैं।

-पिता, बहन व स्वजनों संग सफलता की खुशियां मनाती दीया राजपूत।

देहरादून/हरिद्वार/टिहरी 06 जून: उत्तराखंड बोर्ड की इंटर की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा दीया राजपूत भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। वह कहती हैं कि मेरे दो सपने हैं। एक आज पूरा हो गया और एक की तैयारी शुरू कर दी है।

इंटर की परीक्षा के बाद ही शुरू कर दी आइएएस की तैयारी

दीया कहती हैं कि ‘मेरा पहला सपना अपनी कक्षा और स्कूल को टाप करना था और दूसरा सपना आइएएस बनना। तो प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर आज वह सपना पूरा हो गया। साथ ही, दीया ने इंटर की परीक्षा के तुरंत बाद ही आइएएस की तैयारी भी शुरू कर दी है।’

दीया का मानना है कि यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है तो इसकी तैयारी भी उतने ही बड़े स्तर पर होनी चाहिए। दीया कहती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है कि वे दिल्ली या किसी बड़े शहर में जाकर आइएएस की कोचिंग कर सके।

दीया के पिता एक निजी कंपनी में करते हैं काम

सोमवार को हमसे बातचीत में दीया ने बताया कि उनके पिता पद्म कुमार हरिद्वार की एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि माता भारती राजपूत गृहि‍णी हैं। पिता ने कभी भी उन्हें या घर के अन्य सदस्यों को कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी।

दीया ने हाईस्कूल में प्राप्‍त किए थे 95 प्रतिशत अंक

उन्होंने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही केंद्रीत रखा। बड़ी बहन गुंजन राजपूत का मार्गदर्शन और मां की हौसला अफजाई ने उनकी हिम्मत बढ़ाई। दीया ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक के साथ 16वां स्थान हासिल किया था।

पिता ने जताई खुशी, मां और बहन ने बांटे लड्डू

सफलता से गदगद पिता पद्म कुमार ने दीया को गले से लगाया। मां और दोनों बहनों ने दीया की सफलता पर खुद लड्डू बनाकर बांटे। बड़ी बहन गुंजन ने बताया कि उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विवि से एमबीए किया है और नौकरी की तलाश कर रही हैं। जबकि छोटी बहन संजना ने इस साल इंटर में प्रवेश किया है।

हाइस्‍कूल में टिहरी के मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत से किया उत्‍तराखंड टाप, सेना में अफसर बनने का है सपना

Uttarakhand Board Class 10th Result 2022 Toppers List

Uttarakhand Class 10th result released today at uaresults.nic.in. आज सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परीक्षाफल जारी किया गया। हाइस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वान ने टाप किया है। उन्‍होंने 99.0 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।

हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वान ने टाप किया है।

उत्‍तराखंड बोर्ड हाइस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पहले स्थान पर आने वाले टिहरी जनपद के मुकुल सिलस्वाल को टापर बनने की प्रेरणा उनके बड़े भाई से मिली। मुकुल के बड़े भाई अतुल ने वर्ष 2018 में 10वीं में प्रदेश में 20वीं रैंक हासिल की थी। उसके बाद से मुकुल ने भी मेरिट में आने की ठान ली थी और सोमवार को 99 प्रतिशत अंक हासिल कर वह प्रदेश में टाप पर रहे। मुकुल का सपना सेना में अफसर बनने का है।

टिहरी जनपद के कैंछू गांव के हैं रहने वाले

टिहरी जनपद के थौलधार ब्लाक के कैंछू गांव निवासी मुकुल सिलस्वाल के पिता राकेश सिलस्वाल पूर्व प्रधान हैं और माता पूजा कमांद में दुकान चलाती हैं। सोमवार को जब हाइस्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ तो कैंछू के सिलस्वाल परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मुकुल ने प्रदेश में पहले स्थान पर रहे।

प्रतिदिन पांच घंटे करते थे पढ़ा़ई

हमसे बातचीत में मुकुल ने बताया कि वह प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई का नियम था। उसके बाद सुबह के समय क्रिकेट और अन्य खेल खेलने का समय निर्धारित किया था। 2018 में बड़े भाई अतुल ने प्रदेश में 20वां स्थान हासिल किया था। उस दिन से ही मुकुल ने भी मेरिट में जाने का मन बना लिया था।

पक्का पापा, भईया से ऊपर की रैंक लाऊंगा

पिता राकेश भी मुकुल को कहते थे कि भाई से आगे की रैंक लानी है तो मुकुल कहता था कि पक्का पापा भईया से ऊपर की रैंक लाऊंगा। उस वादे को मुकुल ने पूरा किया। मुकुल का भाई अतुल बादहशाहीथौल एसआरटी परिसर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है।

सेना में अफसर बनने का है सपना

मुकुल ने बताया कि इंटर करने के बाद उसका सेना में अफसर बनने का सपना है। इसके लिए वह अभी से मेहनत कर रहा है। मुकुल के पिता राकेश सिलस्वाल ने बताया कि उन्होंने कभी मुकुल को पढ़ाई के दबाव नहीं बनाया। वह अपने आप ही पढ़ाई करता था और साथ में खेलकूद में भी बराबर प्रतिभाग करता है।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही खुशी से झूमे छात्र – फोटो

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। 12वीं में हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत 97 प्रतिशत अंकों के साथ तो 10वीं में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे।

परीक्षा परिणाम घोषित होेते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। टॉपर्स के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। वहीं छात्र खूब जश्न मना रहे हैं। शाम चार बजे परिषद के सभागार में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने परीक्षाफल घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 79.74 प्रतिशत रहा।

हाईस्कूल में छात्रों का परिणाम 71.12 प्रतिशत, छात्राओं का 84.06 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट में 79.74 प्रतिशत छात्र व 85.38 प्रतिशत  छात्राएं पास हुईं। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 500 में से 495 (99 प्रतिशत) अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही खुशी से झूमे छात्र

टॉपर दीया के घर खुशी

सुमन ग्रामर एसएसएस ब्रहमखाल उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी व सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल 500 में से 493 (98.06 प्रतिशत) अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा 500 में से 492 (98.40 प्रतिशत) अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही खुशी से झूमे छात्र

हाईस्कूल की परीक्षा में बागेश्वर जिले ने बाजी मारी। बागेश्वर के 87.05 फीसदी छात्र प्रथम स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने 500 में से 485 (97 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 500 में से 484 (96.80 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता 500 में से 483 (96.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में रुद्रप्रयाग जिला 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ टॉप पर रहा।

परीक्षाफल घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं।

इस बार हाईस्कूल में 127895 और इंटरमीडिएट में 111688 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी। मूल्यांकन 25 अप्रैल से 09 मई के बीच हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *