उत्तराखंड कोरोना नये रिकार्ड:30अप्रैल दो संतों, एडीजे समेत 122 की मौत

LIVE Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना के 5654 मामले, एडीजे हल्द्वानी समेत 122 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 5654 मामले, दो संतों समेत 122 की मौत। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 5654 नए मामले सामने आए हैं जबकि 122 की मौत हुई है। वहीं 4215 पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

देहरादून30 अप्रैल। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 5654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 122 की मौत हुई है। वहीं, 4215 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेशभर में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 186772 हो गया है। हालांकि 124565 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 55886 मामले एक्टिव हैं, जबकि 2624 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3840 राज्य से बाहर गए हैं। वहीं, हरिद्वार में कोरोना संक्रमित दो संतों की मौत हुई है।

अपर जिला और सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी की एम्स में मौत

अपर जिला और सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी वरुण कुमार को कोरोना संक्रमित होने के कारण कुछ दिन पहले एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उन्हें गंभीर अवस्था में लाइव सपोर्ट के साथ आइसीयू में भर्ती किया गया था।

LIVE Uttarakhand Coronavirus News

यह भी पढ़ें

Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग वालों को अभी करना होगा इंतजार, जानिए वजह
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे महंत इंद्रेश अस्‍पताल: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज सुबह श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंच कर सामान्य वार्ड में भर्ती, सीएम सुरक्षा में तैनात निरीक्षक नानक चंद के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं महा निरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमन मौजूद रहे। रोडवेज मुख्यालय में भी कोरोना, एक की मौत: रोडवेज मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन से लेकर उपमहाप्रबंधक मुकेश कुमार समेत करीब एक दर्जन अफसर कोरोना संक्रमित हैं और आइसोलेट हैं। इसी दौरान गुरूवार को कोरोना संक्रमित अनुभाग अधिकारी की मृत्यु हो गई। कर्मचारी संगठनों ने संक्रमण को देखते हुए मुख्यालय एक हफ्ते के लिए बंद करने की मांग की है। बढ़ते कोरोना संक्रमण व कोविड कफ्यरू के दौरान भी रोडवेज बसों का संचालन जारी है। चालक-परिचालक तो अपनी सेहत की परवाह न करते हुए बसों का संचालन कर ही रहे हैं, लेकिन दफ्तरों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बस अड्डों, डिपो या निगम कार्यशालाओं में इस समय बड़ी संख्या में कर्मचारी संक्रमित हैं, जबकि मुख्यालय में भी संक्रमण का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यालय में ज्यादातर आला अधिकारी संक्रमित हैं और जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। इस बीच मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी गिरीश कुमार की संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। 42136 को लगा टीका: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण के रूप में सुरक्षा चक्र मजबूत होता जा रहा है। गुरुवार को 518 केंद्रों पर 42136 लोग टीकाकरण कराने पहुंचे। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के 37 हजार 898 व्यक्तियों को टीका लगा है। वहीं, 3874 फ्रंटलाइन वर्कर व 364 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगाया गया है। राज्य में अब तक तीन लाख 92 हजार 546 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, 16 लाख, 34 हजार 180 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। कोरोना मरीज को दिलाया ऑक्सीजन सिलिंडर: भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल के कार्यकर्त्‍ताओं ने एक कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाया है। भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 सहायता केंद्र खोला गया है। जहां जरूरतमंद संकर्प कर रहे हैं। गुरुवार को रीठामंडी क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाया गया। जबकि, पटेलनगर में सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, राजन गुप्ता, अमित अरोड़ा, सौरभ जैन आदि शामिल रहे। सैनिक कल्याण अधिकारी का कोरोना से निधन: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डीके कौशिक (अप्रा) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उनके निधन से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ही पूर्व सैनिक भी शोकाकुल हैं। जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि वह एक कर्मठ ,योग्य और ईमानदार अधिकारी थे। कर्नल कौशिक की पिछले बीस अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका इलाज गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा था। बुधवार सुबह अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रदेश सैनिक कल्याण एसोसिएशन की अध्यक्ष मकानी भंडारी ने कहा कि कर्नल कौशिक एक ईमानदार, कर्मठ व योग्य अधिकारी थे। वह हमेशा अपने काम के प्रति समर्पित रहते थे। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन के पूरे सदस्यों और कर्मचारियों की तरफ से उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। कौशिक करीब 60 साल के थे। परिवार में उनकी दो बेटी, मां और पत्नी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *