उत्तराखंड कोरोना 19 अगस्त:नये केस 33, ठीक हुए सिर्फ 20, सक्रीय केस 342

गुरुवार को 33 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं

प्रदेश में गुरुवार को चंपावत, नैनीताल और टिहरी जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।वहीं, संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.98 फीसदी पहुंच गया है।

देहरादून 20अगस्त।उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 33 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 20 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 342 पहुंच गई है।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 15903 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों चंपावत, नैनीताल और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी में एक-एक, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में चार-चार, देहरादून में 10, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन व पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342701 हो गई है। इनमें से 328934 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7376 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें दो मौतें पिछले दिनों की जोड़ी गई है

 

हरिद्वार जनपद से दो मौत बैकलाग की जरूर जुड़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 15 हजार 936 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 15903 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

देहरादून में सबसे अधिक 10 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी व चमोली में चार-चार, हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में तीन-तीन, पिथौरागढ़ में दो, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। चंपावत, नैनीताल व टिहरी में कोई नया मामला नहीं मिला है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 342701 मामले आए हैं। इनमें 328934 (95.98 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 342 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7376 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फंगस से कुछ राहत

प्रदेश में फंगस का ना ही कोई नया मामला मिला और ना किसी मरीज की मौत हुई है। जबकि इस बीमारी से पीडि़त दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब तक फंगस के 574 मामले आ चुके हैं। इनमें से 131 मरीजों की मौत हो चुकी है और 295 ठीक हुए हैं।

87 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी अब तेज रफ्तार से चल रहा है। राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस क्रम में गुरुवार को 808 केंद्रों पर 87 हजार, 363 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 57 लाख 78 हजार 325 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 18 लाख 10 हजार 550 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 31 लाख 21 हजार 743 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और दो लाख 32 हजार 435 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

कोरोना से बचाव के लिए 25 हजार भाजपाई होंगे प्रशिक्षित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान में कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने और जन मानस को कोरोना महामारी से जागरूक करने के उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में प्रत्येक मंडल से 4-4 कार्यकर्ताओं को कोरोना बचाव से संबंधित प्रशिक्षण और एसओपी के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए। शुक्रवार से 31 अगस्त तक सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे।

भाजपा कार्यालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के साथ-साथ जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका अदा कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश में कुल 11500 बूथों के 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

खुद ही कोरोना महामारी के प्रति लापरवाह

भले ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा जन जागरूकता अभियान और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का खुद ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पालन नहीं कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान में इसकी झलक देखने को मिली। शिविर में प्रशिक्षण देने और प्रतिभाग करने पहुंचे कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिना मास्क पहने थे। इस संबंध में जब पत्रकारों ने प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट से पूछा तो वे बगले झांकने लगे। कहा मेरा मास्क जेब में है। आप लोगों को हेडलाइन बनानी है तो बना लो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *