उत्तराखंड कोरोना 16 जुलाई:नये केस 36, मौत एक, सक्रीय केस 698

उत्तराखंड में कोरोना: 39 नए संक्रमित मिले, एक की मौत, घटकर 698 हुए एक्टिव केस
देहरादून 16 जुलाई।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.88 पहुंच गया है।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 39 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 32 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 698 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 21637 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो जिलों अल्मोड़ा और चमोली में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में दो, चंपावत में दो, देहरादून में आठ, हरिद्वार में छह, नैनीताल में पांच, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341401 हो गई है। इनमें से 327346 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7355 लोगों की जान जा चुकी है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 39 नए मामले मिले जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। वहीं कोरोना से जंग जीत 32 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 41 हजार 401 मामले आए है

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 39 नए मामले मिले, जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से जंग जीत 32 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 41 हजार 401 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 27 हजार 346 (95.88 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 698 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7355 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 21 हजार 676 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 21637 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक आठ लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में छह-छह, नैनीताल में पांच, ऊधमसिंह नगर में चार, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर व चंपावत में दो-दो और पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा व चमोली में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।

फंगस के दो नए मामले

फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में फंगस के दो नए मामले मिले। इस बीमारी से पीडि़त तीन मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत इस बात की है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक फंगस के 536 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 110 मरीजों की मौत हो चुकी है और 148 ठीक हुए हैं।

कोरोना से हुईं मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार : दीपांकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने उत्तराखंड राज्य कमेटी की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से हुई मौतों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जिसने अपनी नाकामी से जनता का ध्यान हटाने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल करना पड़ा।

राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से कोरोना से लोगों की मौतें हुईं, लेकिन अब सरकार इससे हुई मौतों का आकड़ा छिपा रही है ताकि लोगों को मुआवजा न देना पड़े।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, कोरोना से हुई मौतों का आकड़ा सामने आए और सरकार सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे, इसके लिए आंदोलन तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी एवं महंगाई और बेरोजगारी को रोकने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया।

लेकिन यह फेरबदल या उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के मुख्यमंत्री की अदला बदली जनता को राहत नहीं दे सकती। इसने बस भाजपा में अंदरूनी संकट को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने मोदी सरकार के बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए कृषि बाजार को अकूत मुनाफा कमाने के लिए खोल देने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

बैठक में उत्तराखंड विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही 19 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर पर होने जा रही किसान रैली और 22 जुलाई से किसानों के संसद मार्च को समर्थन का एलान किया गया।
प्ज्हींीींींीीींीीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *