उत्तराखंड कोरोना 10 सितंबर:नये केस 20, ठीक हुए 28, सक्रीय केस 331

उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 20 नए संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं

Corona cases in Uttarakhand Today: प्रदेश में शुक्रवार पांच जिलों पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 28 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 319 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 331 सक्रिय मामले थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 19063 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अल्मोड़ा और चंपावत में तीन-तीन, बागेश्वर और नैनीताल में दो-दो, चमोली और हरिद्वार में चार-चार, देहरादून और उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343187 हो गई है। इनमें से 329415 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 19,083 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 19,063 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार और चमोली में सबसे अधिक चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा व चंपावत में तीन-तीन, बागेश्वर व नैनीताल में दो-दो, देहरादून व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अब तक 23.8 लाख का पूर्ण टीकाकरण

पिछले कुछ वक्त से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 1146 केंद्रों पर 67 हजार 748 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। हरिद्वार में सबसे अधिक 16 हजार 957 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 14,500, देहरादून में 10,500, अल्मोड़ा में 4,210 और नैनीताल में 4,181 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

इस तरह राज्य में अब तक 69 लाख 52 हजार 234 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि 23 लाख आठ हजार 659 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 40 लाख 69 हजार 545 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और पांच लाख 31 हजार 103 को दोनों खुराक लग चुकी है।

हिमालयन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में शुक्रवार को कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इससे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हिमालयन अस्पताल को एक ओर महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है।

एसआरएचयू कुलपति डॉक्टर विजय धस्माना ने पूजा के बाद ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया। डॉक्टर धस्माना ने बताया कि नवीन तकनीक पर आधारित इस ऑक्सीजन प्लांट में प्रति एक मिनट 2100 लीटर ऑक्सीजन बनेगी। इससे साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़कर 2740 एलपीएम हो गई है। डॉक्टर धस्माना ने कहा कि रोगियों को बेहतर और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अस्पताल प्रतिबद्ध है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा था।

इसी को देखते हुए प्लांट को शुरू किया गया है। हिमालयन अस्पताल के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभागाध्यक्ष गिरीश उनियाल ने बताया कि अस्पताल में इसके अतिरिक्त पीएम केयर फंड की ओर से 1000 लीटर प्रति क्षमता के दो ओर ऑक्सीजन प्लांट के इंस्स्टालेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस दौरान प्रतिकुलपति डॉक्टर विजेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसएल जेठानी, सीआरआई निदेशक डॉक्टर सुनील सैनी, डॉक्टर प्रकाश कैशवय्या, आरपीएस रावत, एसएल भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *