उत्तराखंड कोरोना 10 मई, दून के पार्षद विपिन राणा समेत रिकार्ड 180 मौतें,5890 नये केस

LIVE Uttarakhand COVID 19 Cases News:
उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं, वहीं 180 मरीजों की मौत हो गई
उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं वहीं 180 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में मरने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उधर जांच की गति में आई सुस्ती जरूर आमजन की चिंता बढ़ा रही है।
देहरादून 10 मई । उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं, वहीं 180 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें देहरादून नगर निगम के मनोनीत पार्षद विपिन राणा भी हैं। एक दिन में मरने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उधर, जांच की गति में आई सुस्ती जरूर आमजन की चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 26713 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 20823 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सैंपल पॉजिटिविटी दर 22.05 रही है।

देहरादून में सबसे ज्यादा 2419 मामले आए हैं, जबकि सबसे कम पांच मामले बागेश्वर में आए हैं। बागेश्वर में संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से नीचे रही है। संक्रमण दर की दृष्टि से ऊधमसिंह नगर सबसे ऊपर है। यहां जांच कराने वाले करीब 46 प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में भी संक्रमण दर में उछाल दिखा है। वहीं नौ पहाड़ी जिलों में से पांच में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से ऊपर है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 44 हजार 273 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख, 61 हजार, 634 स्वस्थ हो गए हैं। अभी राज्य में 74114 सक्रिय रोगी हैं। 3728 रोगियों की अब तक मौत हो चुकी है।

देहरादून में रिकॉर्ड 84 कंटेनमेंट जोन, 62 फीसद कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में

दून में रिकॉर्ड 84 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं और 61.90 फीसद जोन दून के शहरी क्षेत्र में हैं।
कंटेनमेंट जोन सिक्के के दो पहलू की तरह है। इसका एक पहलू यह है कि बढ़ते कंटेनमेंट जोन कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को दिखाते हैं जबकि दूसरा पहलू यह भी बताता है कि कोरोना को लॉक करने के लिए तेजी से कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) बनाए जा रहे हैं।
कंटेनमेंट जोन सिक्के के दो पहलू की तरह है। इसका एक पहलू यह है कि बढ़ते कंटेनमेंट जोन कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को दिखाते हैं,जबकि दूसरा पहलू यह भी बताता है कि कोरोना को लॉक करने को तेजी से कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) बनाए जा रहे हैं। दोनों ही पहलू सही हैं, बस कोरोना आगे-आगे चल रहा है और मशीनरी उस पर काबू करने को पीछे-पीछे। वर्तमान में दून में रिकॉर्ड 84 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं और 61.90 फीसद जोन दून के शहरी क्षेत्र में हैं।

शनिवार को देहरादून जिले में 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इसके साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 हो गई और 52 जोन देहरादून के शहरी क्षेत्र में ही हैं। वर्तमान में आठ-आठ कंटेनमेंट जोन नगर निगम ऋषिकेश व डोईवाला में बनाए गए हैं। इसके अलावा विकासनगर में पांच, जबकि दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी, चकराता व कालसी में क्रमश: दो, तीन व दो कंटेनमेंट जोन हैं। इस तरह दून की सभी तहसीलों में कंटेनमेंट जोन दिख रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना का संक्रमण हर तरफ दिख रहा है। हालांकि, उम्मीद जगाती बात यह है कि प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम इस प्रयास में लगी है कि कोरोना का संक्रमण कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित हो जाए।

शनिवार को यहां बने कंटेनमेंट जोन

देहरादून शहर व मसूरी : मुताबिक 45-ए गढ़ी कैंट, डिफेंस कॉलोनी स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी (ई-12), इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव लेन-11 भवन-38, विवेकानंद ग्राम लेन-6 स्ट्रीट-4, चंदर रोड में एमडीडीए कॉलोनी एलआइजी-2, मसूरी में सैपलिंग एस्टेट लंढौर बाजार व ग्रीन लॉज लंढौर कैंट। ऋषिकेश क्षेत्र : खदरी खड़कमाफ क्षेत्र में लक्कड़घाट रोड पर टीचर्स कॉलोनी, गढ़ीमयचक में एवरग्रीन सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, वार्ड-40 नेहरू ग्राम। डोईवाला क्षेत्र : शुगर मिल की कॉलोनी के तीन ब्लॉक में, वार्ड-20 लच्छीवाला शहरी भाग, वार्ड-4 तरली जौली।

डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव (जिलाधिकारी, देहरादून) ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में कम्युनिटी सर्विलांस से लेकर सैंपलिंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोरोना लॉक करने को प्रदेश में बने कंटेनमेंट जोन

उत्तरकाशी 82, नैनीताल 67, ऊधमसिंहनगर 61, चंपावत 32, पौड़ी 17, टिहरी 16, हरिद्वार 16, अल्मोड़ा 10, पिथौरागढ़ 09, चमोली 07, रुद्रप्रयाग 06, बागेश्वर 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *