हर्रावाला मंदिर में पेशाब, पथराव,दोषी पकड़ से बाहर

पत्थर फेंका, मंदिर का शीशा तोड़ा, पेशाब किया… CCTV वीडियो में दिखा दाढ़ी-टोपी वाला व्यक्ति, हिन्दु श्रद्धालुओं में आक्रोश

देहरादून 12 दिसंबर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक मंदिर पर एक व्यक्ति ने रात के समय हमला बोल दिया। गोल टोपी और बढ़ी दाढ़ी वाले इस व्यक्ति का CCTV फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी से सामने आए इस वीडियो में यह दाढ़ी वाला व्यक्ति गोल टोपी लगाए दिखता है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना देहरादून में देहरादून-हरिद्वार रोड पर स्थित हर्रावाला में माता काली मंदिर में हुई। यहाँ 11-12 दिसम्बर, 2023 को रात एक बजे एक व्यक्ति ने यह हमला किया। यह हमलावर मंदिर के बाहर आकर पेशाब करता है। इसके बाद वह मंदिर पर पत्थर फेंकता है। उसके पत्थर फेंकने के कारण मंदिर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ देर बाद वह यहाँ से चला जाता है।

इस मामले में पुलिस थाना डोईवाला में मुकदमे में वाद अंकित किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर इस आरोपित को पहचानने का प्रयास हो रहा है। घटना के कारण यहाँ के हिन्दुओं में काफी आक्रोश और क्षेत्र में तनाव है। स्थानीय हिन्दुओं ने इस मामले में रोष जताते हुए जल्द से जल्द आरोपित को पकड़ने की माँग की है।

पुलिस का इस मामले में कहना है कि अभी व्यक्ति की पहचान स्पष्ट नहीं हुई इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि उसने यह सब क्यों किया है। उसकी धर-पकड़ करने के बाद यह स्थापित किया जा सकता है कि उसका क्या उद्देश्य था।
इस व्यक्ति की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और लगता है कि इसे पता नहीं कि यहां सीसीटीवी कैमरे में इसकी सारी करतूत अंकित हो रही है।पुलिस ने अज्ञात जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

याद रहे है कि इससे पहले हाल नवम्बर माह में झारखंड प्रदेश में भी एक मंदिर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गई थी । यहाँ पुजारी के साथ मारपीट भी की गई थी। यह घटना झारखंड के बोकारो में हुई थी। यहाँ छरछरिया झरने के पास स्थित इस मंदिर में पहुँचे कुछ लोगों ने रविवार (5 नवंबर, 2023) की सुबह यह मूर्तियाँ तोड़ी थीं।

इन लोगों का विरोध करने पर मंदिर के पुजारी राहुल तिवारी के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया गया था। उन्होंने शोर मचाते हुए पास के दूसरे मंदिर में घुस कर जान बचाई। इसके अलावा नवम्बर माह में ही मुरादाबाद में ही एक मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया था। और भी ऐसे मामले होते रहे हैं जिसमें मज़हब विशेष के उन्मादी लोग पकड़े जाते हैं। तब हिंदू द्वेषी सैकुलर गिरोह कभी आरोपित के संदिग्ध आस्था,कभी विक्षिप्त तो कभी बच्चा बता बचाव को कूद पड़ते रहे हैं। जबकि चोरों और आपसी विवाद में गिरजाघरों पर हुए पथराव और तोड़फोड़ को अंतरराष्ट्रीय विषय बनाया जाता रहा है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत करने लगते हैं और बिना अपराधी की पहचान और पकड-धकड हिंदुओं को आक्रामक बताया जाना शुरू हो जाता है। हिंदूविरोधी घरेलू राजनीति भी शुरू हो जाती है।

TOPICS:Crime Muslim Appeasement Uttarakhand उत्तराखंड मुस्लिमों की हिंसा मुस्लिमों के क्राइम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *